सुपर 30 के लिए बच्चों से मिले 10 में 10: रितिक
इन दिनों बॉलिवुड ऐक्टर '' की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री भी हो गई है। हाल ही में रितिक ने फिल्म पर बेटों और खान से मिले रिऐक्शन पर बात की। उन्होंने बताया कि बच्चों से उन्हें फुल मार्क्स मिले जबकि फिल्म देखने के बाद सुजैन की आंखों में आंसू थे। रितिक ने बताया, 'मेरे बेटों ने मुझे 10 में 10 नंबर दिए। ऐसा वे आमतौर पर करते नहीं हैं। वे मेरी फिल्मों की काफी आलोचना करते हैं। उन्होंने मोहनजोदारो को 6.5 दिए थे, मुझे लगता है कि वे सही थे। फिर बाद में उन्होंने इसे बदलकर कर कहा कि असल में 5 ही ठीक है। काबिल को उन्होंने 9 या 9.2 रेटिंग दी थी।' वहीं, सुजैन को 'सुपर 30' से प्यार हो गया। ऐक्टर ने बताया, 'सुजैन को फिल्म पसंद आई। वह फिल्म देखने के बाद सच में रो रही थीं।' बता दें, सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार पर बेस्ड है जिन्होंने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्टूडेंट्स को फ्री में शिक्षा दी। डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म में रितिक ने आनंद कुमार का ही किरदार निभाया है। रितिक के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SSr8Cc
Comments
Post a Comment