देखें, हॉलिवुड स्टार्स का 30 साल पुराना विडियो
में इस समय रॉबर्ड डाउनी जूनियर, और बड़े स्टार माने जाते हैं। हाल में एक सामने आया है और यह विडियो उस दौर का है जब यह तीनों बड़े स्टार नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर थे। इस विडियो में यह तीनों ही स्टार 1991 की सुपरहिट फिल्म 'बैकड्राफ्ट' के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में यह तीनों स्टार बेहद यंग हैं। विडियो में ये स्टार्स ब्रायन मैककैफरी के रोल के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं जोकि विलियम बाडविन ने निभाया था। इस फिल्म में लीड रोल में कुर्ट रसेल थे और उनके अलावा रॉबर्ट डि नीरो भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। विडियो में जहां ब्रैड पिट और अकेले लाइंस बोलते दिख रहे हैं, वहीं कियानू रीव्स फिल्ममेकर रॉन हॉवर्ड के साथ ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। जिस समय का यह विडियो है उस समय ब्रैड पिट की उम्र लगभग 26 साल, रॉबर्ट डाउनी जूनियर की लगभग 24 साल और कियानू रीव्स की उम्र लगभग 25 साल रही होगी। हालांकि इस ऑडिशन के बाद भी इन तीनों में से यह फिल्म किसी को भी नहीं मिली थी। इस विडियो पर इन तीनों स्टार्स के फैन्स भी काफी चर्चा कर रहे हैं। हालांकि बहुत से यूजर यह भी कह रहे हैं कि ऑडिशन के हिसाब से विलियम बाडविन की इस रोल के लिए चॉइस एकदम पर्फेक्ट थी। हाल में ब्रैड पिट की फिल्म 'वंस अपऑन अ टाइन इन हॉलिवुड' रिलीज हुई है, रॉबर्ट डाउनी जूनियर '' में दिखाई दिए थे जबकि कियानू रीव्स 'ऑलवेज बी माई मेबी' में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31bNVMj
Comments
Post a Comment