जॉनी डेप ने 21 साल की कीरा नाइटली को किया था Kiss, बताया अपना अनुभव
हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर पिछले साल से अपनी पत्नी एंबर हर्ड के साथ तलाक को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जॉनी डेप का नाम अलग-अलग समय पर ऐंजिलिना जॉली, मैरियन कॉटिलार्ड और के साथ भी जोड़ा गया है। हालांकि जॉनी ने कभी यह बात स्वीकार नहीं की है कि उन्होंने कभी भी इन ऐक्ट्रेसेस को डेट किया है। हालांकि एक पुराने इंटरव्यू में जॉनी ने बताया है कि अपने से काफी छोटी कीरा नाइटली को किस करना कैसा था। जॉनी और कीरा ने 2006 की सुपरहिट फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मैन्स चेस्ट' में कीरा नाइटली के साथ एक किसिंग सीन दिया था। जॉनी इस इंटरव्यू में बताया था कि अपने से इतनी छोटी कीरा को किस करना काफी अजीब था। उन्होंने कहा था कि जब किसी के साथ रोमांटिक नहीं होते हैं तो हमेशा ऐसा किस करना अजीब होता है। जॉनी ने यह भी कहा था कि कीरा उनसे 20 साल से ज्यादा छोटी हैं और इसलिए उन्हें किस करना और भी ज्यादा अजीब था। वैसे कम ही लोगों को पता है कि जॉनी की पूर्व पत्नी एंबर हर्ड खुद कीरा नाइटली से उम्र में एक साथ छोटी हैं। भले ही जॉनी को कीरा को किस करने अजीब लगा हो लेकिन कीरा को ऐसा कुछ भी नहीं लगा था और यह बात वह अपने एक इंटरव्यू में बोल भी चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें जॉनी डेप के साथ ही ऑरलेंडो ब्लूम को भी किस करना था और इससे अच्छा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MhWO4S
Comments
Post a Comment