Brahmanandam Birthday: साउथ के सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेने वाला कमीडियन, गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
साउथ की फिल्मों के सबसे पॉप्युलर कलाकार ब्रह्मानंदम नॉर्थ इंडिया में भी काफी पसंद हैं। कमीडियन होते हुए भी सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले ब्रह्मानंदम के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
साउथ की फिल्मों में अगर कोई सबसे पॉप्युलर चेहरा है तो वह हैं कमीडियन ब्रह्मानंदम। साउथ की इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्हें नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस भी उतना ही पसंद करती है जितना साउथ इंडिया की। 1 फरवरी 2021 को ब्रह्मानंदम अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, उनके बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें। (All Pics: actorbrahmanandam Instagram)
टीचर से कमीडियन बन गए ब्रह्मानंदम
कम ही लोगों को पता है कि ब्रह्मानंदम पहले स्कूल टीचर थे लेकिन ऐक्टिंग में रुचि के चलते उन्होंने अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी। साल 1985 में ब्रह्मानंदम ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उसके बाद आज वह साउथ के सबसे ज्यादा पॉप्युलर कलाकारों में से एक हैं।
गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
ब्रह्मानंदम की सफलता और पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 1000 हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
सुपरस्टार्स से ज्यादा लेते हैं फीस
ब्रह्मानंदम भले ही कमीडियन हों लेकिन उनकी फीस किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है। पिछले काफी सालों से ब्रह्मानंदम साउथ इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में बने हुए हैं। बताते हैं कि ब्रह्मानंदम कई सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेते हैं।
नॉर्थ इंडिया में भी जोरदार है डिमांड
पिछले कुछ सालों में नॉर्थ इंडिया में साउथ की फिल्में काफी पॉप्युलर हो रही हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साउथ की जो भी फिल्में हिंदी में डब होती हैं उनमें सबसे ज्यादा डिमांड ब्रह्मानंदम की फिल्मों की रहती है। नॉर्थ इंडिया के लोग भी ब्रह्मानंदम की कॉमिडी के जबरदस्त फैन हैं।
पद्म श्री सहित लंबी है अवॉर्ड्स की लिस्ट
साल 2009 में भारत सरकार ने ब्रह्मानंदम को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा था। इसके अलावा साउथ के लगभग सभी तरह के अवॉर्ड ब्रह्मानंदम अपने नाम कर चुके हैं। इनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, नंदी अवॉर्ड, 6 सिनेमा अवॉर्ड्स और बेस्ट कॉमेडी के लिए साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवॉर्ड तक शामिल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pCdUZS
Comments
Post a Comment