Acharya Teaser: फिल्म 'आचार्य' का टीजर रिलीज, तूफानी अवतार में दिखे चिरंजीवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार की फिल्म '' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के रिलीज होते ही लोगों में दीवानगी दिखना शुरू हो गई है। चिरंजीवी ने अपने लॉन्च के कुछ ही मिनटों के भीतर वायरल हो रहे बहुप्रतीक्षित टीजर के साथ इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। फिल्म 'आचार्य' के टीजर में चिरंजीवी बेहद दमदार रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर में उनके जबरदस्त ऐक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी अहम रोल में हैं। फिल्म में चिरंजीवी के ऑपोजिट काजल अग्रवाल नजर आने वाली हैं। फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'आचार्य' को कोरताला शिव द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। राम चरण और निरंजन रेड्डी संयुक्त रूप से कोनिडेला प्रॉडक्शन कंपनी और मैटिनी एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। साथ ही मणि शर्मा म्यूजिक का संचालन कर रहे हैं। फिल्म को 2021 में गर्मियों में रिलीज करना तय किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3t8REcg
Comments
Post a Comment