निया शर्मा ने इस स्टाइल में पहना लहंगा तो हो गईं ट्रोल, लोग बोले-थोड़ा ऊपर पहन लेती तो अच्छा रहता
Nia Sharma trolled for wearing lehenga in this style: निया शर्मा ने लहंगे में अपनी कुछ हसीन तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन लोगों को उनका लहंगा पहनने का स्टाइल रास नहीं आया है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। (Pics: Instagram@niasharma90)
निया शर्मा न सिर्फ एक पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस हैं, बल्कि वह अपने बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज के लिए भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं। वह रोजाना ही अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लेकर वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं।
यूजर्स को नहीं भाया निया का यह स्टाइल
कुछ ऐसा ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ हुआ है। निया शर्मा ने लहंगा पहनकर एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन लहंगा पहनने का स्टाइल देख कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
यूजर का कॉमेट-लहंगा थोड़ा ऊपर कर लेती तो ज्यादा अच्छा लगता
एक यूजर ने लिखा, 'लहंगा थोड़ा ऊपर कर लेती तो ज्यादा अच्छा लगता।' तो किसी ने लिखा, 'कोई कपड़े दे दो इसे।' लेकिन ऐसे बहुत से यूजर्स और फैन्स भी थे, जिन्होंने निया की खूबसूरती के साथ-साथ उनके लुक की भी तारीफ की।
सोशल मीडिया पर रॉकिंग हैं निया
निया शर्मा एशिया की सबसे सेक्सी 50 महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल रही हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
राहुल सुधीर के साथ जोड़ा जा रहा निया का नाम
इन दिनों वह 'इश्क में मरजावां 2' फेम ऐक्टर राहुल सुधीर संग डेटिंग को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। दोनों का नाम साथ में काफी वक्त से जोड़ा जा रहा है, पर निया या राहुल ने इस पर कुछ भी नहीं बोला है।
निया के भाई की बर्थडे पार्टी में दिखे थे राहुल सुधीर
हाल ही राहुल सुधीर, निया शर्मा के भाई विनय की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे। निया ने लोनावला में भाई के लिए शानदार बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें उनकी करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
चर्चा में रवि दुबे संग अंडरवॉटर किस सीन
निया शर्मा ने इन दिनों 'जमाई राजा 2.0' को लेकर चर्चा में है जो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रहा है। इस शो में निया और रवि दुबे के अंडरवॉटर किसिंग और बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39yN13r
Comments
Post a Comment