Preity Zinta Birthday: पर्दे पर बिन ब्याही मां से शुरुआत फिर शेखर कपूर से डेटिंग के किस्से, ऐसा है प्रीति ज़िंटा का अतीत

बॉलिवुड की बबली गर्ल प्रीति जिंटा आज (31 जनवरी) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रीति बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन एक वक्त पर टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक रह चुकी हैं। प्राति ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे। उनका नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज से भी जुड़ा। करियर की शुरुआत में बिन ब्याही मां का रोल निभाना हो या एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस करना, प्रीति ने हमेशा अपने दिल की सुनी है। यहां हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स।

Preity Zinta Birthday: प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत बिन ब्याही मां के रोल से की थी। उस वक्त किसी भी न्यूकमर ऐक्ट्रेस के लिए यह काफी चैलेंजिंग था। प्रीति अपनी लाइफ में कई ऐसे चैलेंजज का सामना बहादुरी से करती आई हैं। जानें उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।


Preity Zinta Birthday: पर्दे पर बिन ब्याही मां से शुरुआत फिर शेखर कपूर से डेटिंग के किस्से, ऐसा है प्रीति जिंटा का अतीत

बॉलिवुड की बबली गर्ल प्रीति जिंटा आज (31 जनवरी) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रीति बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन एक वक्त पर टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक रह चुकी हैं। प्राति ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे। उनका नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज से भी जुड़ा। करियर की शुरुआत में बिन ब्याही मां का रोल निभाना हो या एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस करना, प्रीति ने हमेशा अपने दिल की सुनी है। यहां हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स।



बचपन में गुजर गए थे मां-बाप
बचपन में गुजर गए थे मां-बाप

प्रीति जिंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद आर्मी अफसर थे और मां नीलप्रभा हाउसवाइफ थीं। 13 साल की उम्र में एक कार एक्सिडेंट में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। इस हादसे में उनकी मां को काफी चोटें आई थीं और 2 साल बाद उनका भी निधन हो गया था।



दोस्त की पार्टी में पड़ी थी डायरेक्टर की नजर
दोस्त की पार्टी में पड़ी थी डायरेक्टर की नजर

प्रीति जिंटा 1996 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में एक डायरेक्टर से मिलीं। इसके बाद उन्हें चॉकलेट का ऐड मिला। 1997 में प्रीति जिंटा एक दोस्त के ऑडिशन में साथ गई थीं। वहां उनकी मुलाकात शेखर कपूर से हुई। वहां शेखर कपूर की नजर उन पर पड़ीं और उन्होंने प्रीति को ऐक्ट्रेस बनने के लिए कहा।



फिल्म में ब्याही मां बनने का बोल्ड फैसला
फिल्म में ब्याही मां बनने का बोल्ड फैसला

प्रीति ने शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम' से डेब्यू किया था। इसमें उन्हें रितिक रोशन के साथ साइन किया गया था। यह फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 'क्या कहना' में लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में प्रीति बिन ब्याही मां बनी थीं। उस वक्त पर इस तरह का किरदार निभाना बोल्ड डिसीजन था लेकिन प्रीति को इस फिल्म में काफी तारीफ मिली थी।



शेखर कपूर से अफेयर के चर्चे
शेखर कपूर से अफेयर के चर्चे

प्रीति जिंटा और शेखर के अफेयर के चर्चे भी सुर्खियों में रहे हैं। शेखर की पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने आरोप लगाया था कि प्रीति उनके और शेखर के बीच आ गई हैं। हालांकि प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुचित्रा को वहम हुआ है और उन्हें अपना इलाज करवाना चाहिए।



नेस वाडिया पर मोलेस्टेशन का आरोप
नेस वाडिया पर मोलेस्टेशन का आरोप

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के अफेयर और ब्रेकअप के चर्चे रहे हैं। प्रीति नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद उन्होंने नेस पर मोलेस्टेशन के आरोप में केस कर दिया था।



विदेशी दोस्त से शादी
विदेशी दोस्त से शादी

प्रीति अब जीन गुडइनफ से शादी कर चुकी हैं। उन्होंने लॉस ऐंजिलिस में गुपचुप शादी करके बाद में फैन्स को खबर दी थी। बताया जाता है कि जीन और प्रीति लंबे वक्त से दोस्त थे। प्रीति ने वानखेड़े स्टेडियम में मोलेस्टेशन पर नेस वाडिया के खिलाफ जो शिकायत दर्ज की थी, जीन उसमें मुख्य गवाह भी थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j1hV7w

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार