नताशा दलाल को जयमाल डालने क्वॉड बाइक से पहुंचे थे वरुण धवन, सलमान खान अक्सर करते हैं सवारी
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद दोनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं। खबरें थीं कि वरुण की एंट्री क्वॉड (Quad) बाइक पर होगी। अब इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है। फोटो में वरुण धवन दूल्हा बने वरमाला के लिए बाइक से जाते दिख रहे हैं। सामने आ रही हैं वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी मुंबई से दूर अलीबाग के एक शानदार रिजॉर्ट में हुई थी। कोरोना की वजह से इसमें सिर्फ 50 लोग शामिल हो सके थे। वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे ताकि तस्वीरें और वीडियोज ना लीक हों। हालांकि शादी होने के बाद एक-एक करके तस्वीरें सामने आ रही हैं सोशल मीडिया पर छाई हैं। वरुण की जयमाल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें वह क्वॉड बाइक से एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी ही बाइक पर सलमान खान अक्सर दिखाई देते हैं। 2 फरवरी को होगा रिसेप्शन, तुर्की में हनीमून जयमाल के वक्त की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामे आई हैं। इनमें वरुण को उनके दोस्तों ने गोद में उठा रखा है और नताशा वरमाला डालने की कोशिश कर रही हैं। वरुण और नताशा मुंबई में 2 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि हनीमून के लिए दोनों तुर्की जाएंगे। 6वीं क्लास से नताशा दलाल को जानते हैं वरुण वरुण और नताशा दलाल लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। वरुण करीना कपूर के चैट शो पर बता चुके हैं कि उन्होंने नताशा के 6वीं क्लास में देखा था और देखते ही रह गए थे। हालांकि दोनों ने डेटिंग काफी बाद में शुरू की थी। वरुण ने यह भी खुलासा किया था कि नताशा ने उन्हें कई बार रिजेक्ट किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MaF4bL
Comments
Post a Comment