ICU में भर्ती हुईं राखी सावंत की मां, भाई राकेश बोले- कीमोथैरपी होगी, ट्यूमर कैंसर बन गया

एक तरफ राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी मां अस्पताल में ऐडमिट हैं और हाल ही उनका ऑपरेशन किया गया। राखी की मां के गॉल ब्लैडर में एक ट्यूमर है, जिसका शनिवार को एक ऑपरेशन किया गया था। राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि चूंकि ट्यूमर अब कैंसर का रूप ले चुका है, इसलिए उसे पूरी तरह ऑपरेट किया जाना संभव नहीं है। इस कारण अब उनकी मां की कीमोथेरपी शुरू होगी। राकेश सावंत ने बताया, 'हमारी मां अस्पताल में हैं। शनिवार को उनका ऑपरेशन किया गया। उनके गॉल ब्लैडर में बहुत बड़ा ट्यूमर है जो अब कैंसर का रूप ले चुका है और उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। अब डॉक्टर सोमवार से कीमोथैरपी शुरू करेंगे। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि सब ठीक हो जाए और मां जल्दी स्वस्थ हो जाएं।' पढ़ें: राखी को दी मां की सेहत के बारे में जानकारी यह पूछे जाने पर कि क्या इस बारे में राखी सावंत को जानकारी दे दी गई है, तो राकेश सावंत ने कहा, 'हां, हमने शो के मेकर्स को इस बारे में बता दिया है और उन्होंने राखी को शनिवार को बता दिया। यह मेरी मां की इच्छा है कि राखी बिग बॉस के घर में रहे और जीतकर निकले। वह राखी का गेम देखकर बबुत खुश हैं। उन्होंने शुक्रवार का एपिसोड भी देखा था। उन्हें खुशी है कि राखी अपने करियर की दूसरी इनिंग को अच्छी तरह से खेल रही हैं। पढ़ें: राखी ने खींचा अभिनव का नाड़ा, भाई बोले-कुछ गलत नहीं किया बता दें कि शुक्रवार यानी 29 जनवरी के एपिसोड में ही राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के निकर का नाड़ा खींच दिया था, जिस पर खूब बवाल मच रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर राकेश सावंत ने कहा, 'राखी सबको एंटरटेन कर रही हैं और उन्होंने अपनी कोई सीमा नहीं लांघी है। पूरी फैमिली ने वह एपिसोड देखा और उन्हें राखी पर गर्व है। राखी भी जानती हैं कि वह शादीशुदा हैं और घर पर उनका पति भी है। वह कभी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करेंगी। पढ़ें: राकेश सावंत ने आगे कहा कि अभिनव और रुबीना ओवर-रिऐक्ट कर रहे हैं। बल्कि रुबीना ने ज्यादा ओवर-रिएक्ट किया। वह बोले, 'राखी वैसी ही हैं और उनका एंटरटेनमेंट ऐसा ही होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि उन्हें अभिनव से प्यार हो गया है। राखी शादीशुदा हैं और अपने पति के प्रति लॉयल भी। वह टास्क में थीं और इसलिए ऐसे बर्ताव कर रही थीं। मुझे नहीं लगता कि राखी कहीं भी गलत हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ovfCe1

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार