'कहां हम कहां तुम' ऐक्टर अभिषेक मलिक ने की गर्लफ्रेंड से सगाई, सामने आईं रोका की तस्वीरें
'Kahaan Hum Kahaan Tum' fame Abhishek Malik's roka with girlfriend: हाल ही 'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने सगाई की और अब ऐक्टर अभिषेक मलिक का भी रोका हो गया है।
'ये है मोहब्बतें' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से सगाई कर ली है।
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें और वीडियो
अभिषेक और सुहानी का रोका 26 जनवरी को हुआ और दोनों ने इस सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
रिंग पहनाकर किया प्रपोज
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहानी चौधरी को प्रपोज करते हुए और रिंग पहनाते हुए वीडियो शेयर किया है और साथ में लिखा है, 'आई लव यू फियॉन्से #rokafied.'
लाइफस्टाइल और फैशन ब्लॉगर हैं सुहानी
बता दें कि अभिषेक की मंगेतर सुहानी चौधरी लाइफस्टाइल और फैशन ब्लॉगर हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अभिषेक मलिक 'पिंजरा खूबसूरती का' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2012 में टीवी शो 'चाल-शह और मात' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद', 'कैसी ये यारियां' के अलावा कई और टीवी शोज में काम किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rb8mpJ
Comments
Post a Comment