बिहार टीम के साथ मुंबई पुलिस की बदसलूकी?
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद की एक विशेष टीम सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई। हालांकि टीम के पहुंचने के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनका सहयोग नहीं कर रही है। अब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कथित तौर पर मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की टीम के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है। दरअसल पहले से ये खबरें सामने आ रही थीं कि मुंबई में बिहार पुलिस की टीम को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया जा रहा है। हालात यहां तक खराब हैं कि मुंबई पुलिस ने बिहार की टीम को एक गाड़ी तक उपलब्ध नहीं कराई और वह ऑटो में जाकर जांच कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पत्रकार बिहार पुलिस की टीम के अधिकारी से जांच के बारे में सवाल पूछना चाहते हैं और मुंबई पुलिस के बिहार पुलिस के अधिकारी को धकियाते हुए ले जा रही है। देखें, वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्रकार भ...