Posts

Showing posts from July, 2020

बिहार टीम के साथ मुंबई पुलिस की बदसलूकी?

Image
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद की एक विशेष टीम सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई। हालांकि टीम के पहुंचने के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनका सहयोग नहीं कर रही है। अब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कथित तौर पर मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की टीम के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है। दरअसल पहले से ये खबरें सामने आ रही थीं कि मुंबई में बिहार पुलिस की टीम को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया जा रहा है। हालात यहां तक खराब हैं कि मुंबई पुलिस ने बिहार की टीम को एक गाड़ी तक उपलब्ध नहीं कराई और वह ऑटो में जाकर जांच कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पत्रकार बिहार पुलिस की टीम के अधिकारी से जांच के बारे में सवाल पूछना चाहते हैं और मुंबई पुलिस के बिहार पुलिस के अधिकारी को धकियाते हुए ले जा रही है। देखें, वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्रकार भ...

'सुशांत की फैमिली नहीं जानती, कौन है संदीप'

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के निधन के बाद सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति पर सबका ध्यान गया था तो वह उनके कथित दोस्त और प्रड्यूसर थे। कुछ वीडियो और तस्वीरों में संदीप सिंह सुशांत की बहन को सांत्वना देते भी नजर आ रहे थे। हालांकि अब एक न्यूज चैनल को दिए हालिया इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के फ्रेंड ने यह कहा है कि दिवंगत अभिनेता की फैमिली से संदीप सिंह को कोई नहीं जानता है। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी बताया है कि संदीप ने ही सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को कूपर हॉस्पिटल ले जाने पर जोर दिया था और संदीप का पीआर ही सुशांत की बहन के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत के नजदीकी मित्र भी नहीं जानते हैं कि यह संदीप सिंह कौन है? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि कुछ साल पहले तक संदीप सुशांत के क्लोज रहे हों। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत के घर पहुंचने के बाद संदीप ही सबको आदेश दे रहे थे। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी कहा कि संदीप सिंह कई बार अपने बयान बदल चुके हैं। वैसे बता दें कि संदीप सिंह अपनी तस्वीरें सुशांत सिंह राजपूत के साथ शेयर कर चुके...

सुशांत की फैमिली पर दबाव बनाने का आरोप लगाने वाले सिद्धार्थ पिठानी के बारे में वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। इस रहस्य को सुलझाने में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। खबरें थीं कि सुशांत के रूममेट ने पुलिस को मेल किया है कि सुशांत का परिवार उनसे रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दवाब बना रहा है। अब सुशांत के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस को भेजा मेल रिया तक कैसे पहुंचा रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि सुशांत का परिवार उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर दवाब बना रहा है कि वह रिया के खिलाफ बयान दें। सिद्धार्थ ने इस बारे में मुंबई पुलि को मेल किया है। ETimes के साथ खास बातचीत में सुशांत के परिवार के वकील ने इस बात पर हैरानी जताई। लॉयर ने कहा, यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है क्योंकि अगर यह मेल सिर्फ मुंबई पुलिस को लिखा गया था तो रिया तक कैसे पहुंचा? जब यह मेल पब्लिक में आया तब तक रिया का नाम FIR में आरोपी के रूप पहले ही आ चुका था। तो मुंबई पुलिस ने उनको ये मेल भेजा होगा, इसका तो सव...

सुशांत के वाइटबोर्ड में दिखा 29 जून का प्लान

Image
14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से उनकी मौत को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फांसी लगाने की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई। उन्होंने सूइसाइड क्यों किया, यह वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि बिहार पुलिस के हाथ में जांच जाने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब सुशांत की यूएस-बेस्ड सिस्टर श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट किया है जिसमें सुशांत के जून के महीने के प्लान थे। सुशांत के फ्यूचर प्लान से बढ़ रहा आत्महत्या पर संदेह सुशांत की बहन श्वेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐक्टिव हैं। वह लगातार इस पर सुशांत से जुड़ी यादें पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अब सुशांत के वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट की है। इस बोर्ड में सुशांत ने अपने जून के प्लान लिखे थे। इसमें देखा जा सकता है कि सुशांत अपना वर्कआउट रिजीम फिर से शुरू करने का प्लान बना रहे थे। श्वेता ने कैप्शन दिया है, भाई का वाइट बोर्ड जिस पर वह अपना वर्कआउट और ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन 29 जून से रोजाना करने का प्लान बना रहे थे। वह आगे की योजना बना र...

सुशांत की बहन ने लगाई PM से न्याय की गुहार

Image
के आत्महत्या के मामले में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे है। सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस कर ही रही थी कि उसी बीच उनके पिता केके सिंह की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले की जांच में सुशांत की बहन ने से न्याय की गुहार लगाई है। श्वेता ने 1 अगस्त की सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं इस केस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की गुजारिश करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद रखते हैं।' इस पोस्ट में श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के इंस्टाग्राम हैंडल को भी टैग किया है। इस टैक्स्ट पोस्ट में लिखा है, 'माननीय सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े हैं। हम एक साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का न तो बॉलिवुड में कोई गॉडफादर था न हमारा अब कोई है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि तुरंत इस मामले पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि इसमें किसी भी सबूत के साथ खिलवाड़ न हो। आपसे न्याय की उम्मीद है जिसकी जीत होगी।'...

'अंडरवर्ल्ड के इशारे पर काम कर रही पुलिस'

Image
दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है और 40 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, उनके चाहने वाले इस मामले में सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं, अब इस मामले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का बयान आया है। एम्स के डॉक्टरों से करवाए सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच जीतनराम मांझी का कहना है कि सरकार सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों से करवाए। ऐसा करने से रिपोर्ट के सच से पर्दा खुद उठ जाएगा। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अंडरवर्ल्ड के इशारे पर काम कर रही है। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ किया केस बताते चलें कि सुशांत के पिता ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्यहत्या के लिए उकसाने के आरोपों में रिया और उनके परिजनों और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का भी आरोप लगाया है। अब इस मामले में बिहार पुलिस भी जांच कर रही है। सुशांत ने 14 जून को किया था सूईसाइड बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून ...

सुशांत केसः महाराष्ट्र सरकार का SC में कैविएट

Image
मामले में काफी तेजी से अपडेट सामने आ रहे हैं। इस मामले में इस समय मुंबई और बिहार पुलिस अपने-अपने स्तर से जांच कर रही हैं। अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने भी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। महाराष्ट्र सरकार के स्थायी वकील सचिन पाटिल ने बताया है कि बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली की तरफ से कैविएट दायर करने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना सुनवाई के की याचिका को लेकर कोई आदेश पारित नही किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की गई थी। वहीं, बिहार सरकार भी सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में खुलकर आई और रिया चक्रवर्ती की याचिका का विरोध करने की बात कही। सरकार की ओर से कैविएट दायर कर कहा गया था कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के समय उसका पक्ष भी सुना जाए। दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अपने इस अर्जी में उन्होंने केस के ट्रांसफर करने की मांग की। उनका कहना था कि बिहार में दर्...

रिया की केस ट्रांसफर याचिका, 5 अगस्त को सुनवाई

Image
की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्यहत्या के लिए उकसाने के आरोपों में और उनके परिजनों और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले में ऐक्टिव हो गई है। उधर, रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट की सिंगल बेंच 5 अगस्त को रिया चक्रवर्ती की ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करेगी। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की थी उनके केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर किया जाए क्योंकि मुंबई में पहले से इस केस की जांच चल रही है। उनका कहना है कि एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती है। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनशिंदे ने बताया था कि जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में इसी मामले में एक ही घटना पर केस दर्ज करना गैर-कानूनी है। यह सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों की अनदेखी है। सुप्रीम कोर्ट के ऐसे कई फैसले हैं जिनमें कोर्ट ने एक ही मा...

रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जारी कर कही ये बातें

Image
की मौत के मामले में के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से बिहार पुलिस ने अपने स्तर से जांच करना शुरू की है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती पहली बार सामने आई हैं। रिया चक्रवर्ती बोलीं- सत्यमेव जयते रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रही हैं, 'मुझे गॉड और ज्यूडिसरी पर विश्वास है मुझे न्याय मिलेगा। हालांकि मीडिया में मेरे बारे में काफी कुछ गलत बातें कही जा रही हैं। मैं अपने वकीलों से सलाह ले रही हूं और उनके कहने के मुताबिक मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, सत्यमेव जयते।' रिया ने कहा- उन्हें झूठा फंसाया गया बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उन्हें झूठा फंसाया है। इसके साथ उनका कहना था कि उनके केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर किया जाए क्योंकि मुंबई में पहले से इस केस की जांच चल रही है। एफआईआर में फैमिली से दूर करने का आरोप बताते चलें कि 7 पेज की इस एफआईआर में सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार वालों पर ऐक्टर को उनकी फैमिली से दूर ...

'स्टैंड-अप कॉमिडी ऐक्ट था रिया का वीडियो'

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह भाई लोगों की तरह बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया तो रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम की इस वीडियो पर सफाई आई है। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने कहा कि इस वीडियो में वह दोस्तों के लिए उसका सिर्फ एक स्टैंड-अप कॉमिडी ऐक्ट था। वह कभी-कभी कॉमिडी करना पसंद करती है। उसके एक किरदार का नाम ताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रिया चक्रवर्ती बता रही हैं कि वह कैसे आराम बात से पलट सकती हैं। वह इसका उदाहरण भी बताती हैं कि कैसे मां-बाप के सामने झूठ बोलकर अपने भाई को हैरान कर दिया था, सबकी झूठी कसम भी खा ली थी। वहीं ये भी कहती हैं कि उन्हें पता है कि गुंडों को कैसे मैनीप्यूलेट करना है। वह बोलती हैं कि वह गुंडों से काम लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉन उनके ऊपर है और वह बता भी नहीं सकतीं। आखिर में रिया यह भी कहती हैं कि रेकॉर्ड मत करना। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गुरुवा...

सुशांत और रिया के ब्रोकर ने किया यह खुलासा

Image
की मौत को एक महीने से ऊपर हो गया है और मुंबई इस मामले की जांच कर रही है। और अब बिहार पुलिस भी इस मामले में शामिल हो गई क्योंकि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हाल ही में हमारे सहयोग टाइम्स नाउ ने रिया और सुशांत के ब्रोकर से बात की। उसने खुलासा किया कि रिया के फैसले के बाद बांद्रा अपार्टमेंट को फाइनल किया गया था, जहां दोनों रह रहे थे। ब्रोकर ने यह भी खुलासा किया कि रिया चक्रवर्ती ने उनसे यह कहते हुए संपर्क किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक 3BHK या 4BHK अपार्टमेंट की तलाश कर रही थी और उन्होंने यह भी कहा था कि वे जल्द ही शादी करेंगे। ब्रोकर ने आगे कहा कि रिया सोसाइटी में कोई प्रतिबंध नहीं चाहती, जबकि सुशांत पॉश सोसाइटी में अपार्टमेंट चाहते थे। ब्रोकर ने आश्चर्य भी व्यक्त किया था क्योंकि दोनों बांद्रा अपार्टमेंट के लिए 4 लाख रुपये से अधिक किराया दे रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई सात पेज एफआईआर में आरोप लगाया था कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत से उस घर को यह कहकर छुड़वा दिया कि इस घर में भूत-प्रेत है। इ...

सुशांत के 15 करोड़ कहां गए? ईडी करेगा जांच

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के मामले में पिछले काफी दिनों से सीबीआई जांच की मांग चल रही है। हालांकि मामले में सीबीआई जांच तो नहीं हो सकी है लेकिन (ईडी) ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कदम सुशांत के पिता केके सिंह की पटना में दर्ज कराई गई उस शिकायत के आधार पर लिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे जिसमें से 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से होगी जांच? बता दें कि सुशांत की आत्महत्या के मामले में एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने पटना पुलिस से केके सिंह की एफआईआर की एक कॉपी मांगी थी। ईडी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत संभावित जांच पर गौर कर रहा है। निदेशालय अपनी जांच में यह पता चलाएगा कि कहीं सुशांत के पैसे का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है। सुशांत के पिता का रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने अपने करियर को बढ़ाने के मकसद से मई, 2019 में सुशांत के साथ दोस्ती बढ़ाई थी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ईडी सुशांत की रकम और उनके बैंक खातों के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच करना चा...

ऑस्ट्रेलिया गईं कृष्णा, टाइगर के लिए छोड़ी राखी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर और उनकी बहन के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। वहीं, भाई-बहन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। कृष्णा श्रॉफ हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ऑस्ट्रेलिया गई हैं। इससे पहले वह अपनी मां आयशा श्रॉफ और भाई टाइगर श्रॉफ के साथ मुंबई में थीं। हालांकि, कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपनी बहन की जिम्मेदारी को निभाया और टाइगर के लिए घर पर राखी छोड़कर गईं। 'मेरा भाई बहुत मजेदार इंसान है' हमारे सहयोग मुंबई मिरर से बात करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि वह अपनी भाई से हमेशा करीब रही हैं क्योंकि वह मुझे खुश रहने के लाखों कारण देता है। टाइगर श्रॉफ सच में बहुत मजेदार इंसान में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत से लोगों को याद नहीं करती हैं लेकिन अपने भाई को याद करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखती हैं। लॉकडाउन में फार्महाउस पर थे जैकी श्रॉफ कृष्णा और टाइगर के पिता और वेटरन ऐक्टर जैकी श्रॉफ मार्च में पहले लॉकडाउन में अपने फार्महाउस पर रुके हुए थे और वह हाल ही में महीनों बाद घर लौटे हैं। वह अपनी उम्र से 10 साल छोटे लग रहे थे क्योंकि उन्होंने अपनी सेहत में काफी...

मूवी रिव्यू: कैसी है कुणाल खेमू की 'लूटकेस'

Image
पल्लबी डे पुरकायस्थ कोरोना वायरस के कारण लगातार फिल्में ऑनलाइन रिलीज की जा रही हैं। ऐसी ही एक और कॉमिडी फिल्म '' रिलीज की गई है। यह एक कॉमिडी फिल्म है जो आम आदमी के रोजाना के संघर्षों और उसके अमीर बनने के सपनों को कॉमिडी के रूप में परोसती है। कहानी: नंदन कुमार () के मिडिल क्लास फैमिली का व्यक्ति है। वह अपने जिंदगी में रोजाना पैसों की कमी से जूझता है। इसके बाद एक दिन उसे सुनसान गली में कैश से भरा ब्रीफकेस मिलता है। यह रकम इतनी बड़ी है कि इसे छिपाना मुश्किल है। अब यह रकम नंदन की फैमिली में खुशियां लाएगा या उसे और परेशानियों में फंसा देगा, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली के आदमी की परेशानियों को बेहद हल्के-फुल्के ढंग से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन इसका अंदाजा पहले ही दर्शकों को लग जाता है। बीच में फिल्म कुछ खिंचती हुई भी लगती है। अच्छी बात यह है कि कुणाल खेमू ने एक आम आदमी का किरदार बहुत अच्छे ढंग से निभाया है। सुशांत की पत्नी लता जो एक पुजारी की बेटी है, उसके किरदार में बहुत अच्छे से निभा ले गई हैं। लोकल गुंडे के रोल में ...

कियारा को 'कबीर सिंह' शाहिद ने यूं किया विश

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 'गुड न्यूज' थी। हालांकि लोग आज भी उनके कबीर सिंह के किरदार 'प्रीति' को नहीं भूल पाए हैं। कियारा का आज (31 जुलाई) को बर्थडे है। उनके इंडस्ट्री के दोस्त और फैन्स सोशल मीडिया पर उनको विश कर रहे हैं। इस बीच उनके 'कबीर सिंह' को-स्टार ने उनको मजेदार स्टाइल में विश किया है। शाहिद की मजेदार विश शाहिद ने इंस्टाग्राम पर कियारा के लिए एक तस्वीर पोस्ट की है और मेसेज लिखा है, हैपी बर्थडे प्रीति (कियारा आडवाणी). कबीर की विश है कि तुझे कभी कोई टच न करे। साथ में शाहिद का बिटमोजी भी है। ब्लॉक बस्टर थी 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म की आलोचना की थी लेकिन दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। फिल्म में शाहिद कियारा की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। इसके गाने भी काफी हिट रहे थे। इन फिल्मों में आएंगे नजर वर्क फ्रंट पर बात करें तो कार्तिक 'जर्सी' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर होंगी। वहीं कियारा कार्तिक आर्यन के...

'कंगना ने नहीं किया सुशांत के पिता से संपर्क'

Image
की आत्महत्या के बाद से इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर रहने वालों में से एक ऐक्ट्रेस हैं। हालांकि कंगना पर सुशांत के निधन का इस्तेमाल अपने खुद के प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल करने के भी आरोप लगते रहे हैं। कंगना ने बॉलिवुड के कुछ खास लोगों को 'मूवी माफिया' कहते हुए दावा किया है कि उनके कारण ही सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। यहां पढ़ें: वकील बोले- का मामला अलग, सुशांत के केस से लेनादेना नहीं अब इस मामले पर सुशांत के परिवार के एक वकील ने एंटरटेमेंट पोर्टल से बात की है। उन्होंने कहा, 'मेरी नॉलेज में अभी तक कंगना ने सुशांत के परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है। मेरी जानकारी में उन्होंने मेरे मुवक्किल से कोई बात नहीं की है।' कंगना के नेपोटिजम पर बात करने को लेकर उन्होंने कहा, 'यह एकदम अलग ऐंगल है। अगर कल को मुंबई पुलिस को लगता है कि किसी आउटसाइडर या छोटे शहर से आए हुए व्यक्ति को बॉलिवुड में खतरा है तो तब इस ऐंगल पर आगे बढ़ा जा सकता है।' केके सिंह के वकील ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि पुलिस को नेपोटिजम वाली थिअरी में जाना चाहिए। शायद इस मामले को ऐक्टर्स की असोस...

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ होगी

Image
की मौत के केस में ने अपनी जांच तेजी से आगे बढ़ा दी है। अभी तक सुशांत के कई नजदीकी लोगों से पूछताछ कर चुकी बिहार पुलिस अब कुछ डारेक्टर और प्रड्यूसर से इस मामले में पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस उन डॉक्टरों की टीम से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया था। रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी बिहार पुलिस हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस अब उन सभी डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स से पूछताछ करेगी जिनका सुशांत से कभी कोई संबंध था। पुलिस जानना चाहती है कि सेट्स पर सुशांत का सेट्स पर कैसा व्यवहार था। सुशांत के पिता का यह भी आरोप है कि रिया के कारण सुशांत काफी परेशान रहते थे और अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार पुलिस की टीम डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी पूछताछ कर रही है जो सुशांत और रिया को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे। डॉक्टरों की टीम से पूछताछ करेगी इसके अलावा बिहार पुलिस की टीम उन डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया था। बता दें कि काफी लोगों ने सुशांत की आत्महत्या...

रिया का वीडियो वायरल, बोलीं- डॉन अपने ऊपर

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियो में रिया भाई लोगों की भाषा में बोलती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि मुझे पता है गुंडों को कैसे मैनीप्युलेट करना है और उनका बॉयफ्रेंड छोटा गुंडा है। हालांकि यह बात साफ नहीं हो सकी कि यह कब का वीडियो है और रिया किस बॉयफ्रेंड की बात कर रही हैं। मवालियों की भाषा में बोल रही हैं रिया रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। इसमें वह बता रही हैं कि वह कैसे आराम बात से पलट सकती हैं। वह इसका उदाहरण भी बताती हैं कि कैसे मां-बाप के सामने झूठ बोलकर अपने भाई को हैरान कर दिया था, सबकी झूठी कसम भी खा ली थी। वहीं ये भी कहती हैं कि उन्हें पता है कि गुंडों को कैसे मैनीप्यूलेट करना है। वह बोलती हैं कि वह गुंडों से काम लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉन उनके ऊपर है और वह बता भी नहीं सकतीं। आखिर में रिया यह भी कहती हैं कि रेकॉर्ड मत करना। देखें पूरा वीडियो हाउस हेल्प ने बताया था रिया करती हैं काला जादू यह वीडियो वायरल होने के बाद रिया चक्रवर्ती ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी ...

सुशांत केस: मुंबई पुलिस नहीं कर रही मदद

Image
के केस में बिहार पुलिस ने अपनी इन्वेटिगेशन तेज कर दी है। सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की टीम तुरंत जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है लेकिन इस टीम की कोई मदद नहीं कर रही है। हालात इतने खराब है कि बिहार पुलिस की टीमें जांच करने के लिए ऑटो में घूमने पर मजबूर हैं जिस पर सोशल मीडिया पर भी लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। सुशांत की बहन श्वेता बोलीं- सत्यमेव जयते जहां मुंबई पुलिस के असहयोग की खबरें इस समय सुर्खियां बन रही हैं इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक की लाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'सत्यमेव जयते।' खास बात यह है कि इससे पहले श्वेता ने अपनी एक पोस्ट में सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी टैग किया है। मुंबई पुलिस नहीं कर रही है मदद बिहार सरकार के ऐडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कहा कि उन्होंने बिहार पुलिस ने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि जब एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जांच के लिए जाती है तो उसे मदद की जाती है। लेकिन यहां दुर...

सुशांत के फ्रेंड पर रिया के खिलाफ बोलने का दबाव?

Image
के पिता केके सिंह के एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद बिहार पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के कुक से पूछताछ करने के बाद जल्द ही बिहार पुलिस सुशांत के नजदीकी दोस्त से पूछताछ कर सकती है। माना जा रहा है इसके बाद ही और उनके भाई से पूछताछ की जाएगी। सिद्धार्थ और स्टाफ मेंबर देवेश सावंत से होगी पूछताछ हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस सुशांत के नजदीकी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और उनके स्टाफ मेंबर देवेश सावंत से पूछताछ करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पहले बिहार पुलिस संबंधित सभी लोगों के बयान दर्ज करेगी और उसके बाद रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ इस समय हैदराबाद में हैं। सीनियर आईपीएस का सिद्धार्थ को आया कॉल? सिद्धार्थ पिठानी से मुंबई पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में यह दावा किया है कि सुशांत के एक रिश्तेदार ने कॉल कर सिद्धार्थ पिठानी पर रिया के खिलाफ बयान देने क...

'दवाएं लेने की वजह से कांपते थे सुशांत के पैर'

Image
को गुजरे भले डेढ़ महीना बीत गया हो लेकिन उनसे जुड़ीं खबरें आज तक सुर्खियों में हैं। उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड रिया से जुड़े कुछ खुलासे हो रहे हैं जो वाकई चौंकाने वाले हैं। सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया की वजह से सुशांत ने आत्महत्या की है। सुशांत की मौत के बाद उनके डिप्रेशन से जुड़ी खबरें भी आई थीं। बताया जा रहा था कि सुशांत कुछ दवाएं ले रहे थे। अब सुशांत के ट्रेनर का कहना है कि सुशांत बीते दिसंबर से अजीब दवाएं लेरहे थे जिसकी वजह से उनकी हेल्थ खराब हो रही थी। रिया से मिलने के बाद लेने लगे थे दवाएं टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में सुशांत के ट्रेनर समी अहमद ने हैरान करने वाली बातें बताईं। समी ने बताया कि सुशांत ने जबसे रिया को डेट करना शुरू किया था, वह बदल गए थे। इससे पहले वह दवाएं नहीं लेते थे रिया से मिलने के बाद ही उन्होंने दवाएं लेनी शुरू कीं। उन्होंने बताया कि इन दवाओं की वजह से सुशांत के पैर कांपने लगे थे और हेल्थ खराब हो रही थी। ये दवाएं उन्होंने दिसंबर 2019 में लेनी शुरू की थीं। बीच में दवा नहीं छोड़ना चाहते थे सुशांत पूछने पर सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन की दवाएं ले रहे हैं...

हेलन बोलीं- आज बॉलिवुड में नहीं टिक पाती

Image
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम, गुटबाजी और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस बहुत तेज हो गई है। अलग-अलग ऐक्टर्स इस पर अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा और डांसर हेलन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि अगर वह आज होतीं तो टिक नहीं पातीं। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए हेलन ने कहा, 'हमारा टाइम अलग था। मुझे याद है कि वहीदा जी, मधुबाला जी और मैं बेहद स्ट्रिक्ट और पंक्चुअल थे। अब परिस्थितियां बदल गई हैं। मुझे नहीं लगता है कि अगर आज के दौर में मैं फिल्म इंडस्ट्री में होती तो सर्वाइव कर पाती। मैंने अपने हिस्से का काम किया है और मैं उससे खुश हूं।' पिछले काफी महीनों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। इस पर हेलन ने कहा, 'हालिया स्थिति ने हमें पुराने दौर के बारे में सोचने का भरपूर टाइम दिया है। इसके जरिए हम दुनिया छोड़ने से पहले एक बेहतर इंसान बन सकते हैं। मैं जब भी पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरे चेहरे पर हमेशा स्माइल आ जाती है और खुद से पूछती हूं कि ये तुम हो हेलन खान?' अपने जमाने...

मूवी रिव्यू: कैसी है विद्या बालन की 'शकुंतला देवी'

Image
श्रीपर्णा सेनगुप्ता पिछले काफी समय से बॉलिवुड में बायॉपिक बनाए जाने का चलन तेजी से आगे आया है। अभी तक केवल मशहूर खिलाड़ियों और ऐक्टर्स पर बायॉपिक बन रही थीं लेकिन रितिक रोशन की 'सुपर 30' के बाद भारत की एक और महान गणितज्ञ पर बायॉपिक बनाई गई है। शकुंतला देवी की कैलकुलेशन करने की स्पीड इतनी तेज थी कि पूरी दुनिया में उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाता था और उनका नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था। कहानी: शकुंतला देवी () का जन्म 4 नवंबर 1929 को बेंगलुरु में हुआ था। बगैर किसी फॉर्मल एजूकेशन के शकुंतला देवी की कैलकुलेशन की क्षमता अद्भुत थी और उनके इस हुनर को उनके पिता (प्रकाश बेलावडी) ने पहचान लिया। यूनिवर्सिटी में केवल 6 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद शकुंतला देवी केवल 15 साल की उम्र में अपने पिता के साथ लंदन चली गईं। यहां से जो शकुंतला देवी का सफर तय हुआ वो कभी रुका नहीं। उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी कैलकुलेशन की क्षमता का लोहा मनवाया। शकुंतला देवी कैलकुलेशन उस दौर में बनने वाले कंप्यूटरों जैसी थी जो कुछ ही सेकंडों में बड़ी से बड़ी संख...

बहन ने बताया, ‘रिया चक्रवर्ती करती थीं काला जादू’

Image
के पिता केके सिंह ने पटना में के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। सुशांत के पिता ने रिया पर यह भी आरोप लगाया था कि वह उनके बेटे को कंट्रोल कर रही थीं। उन्होंने सुशांत को परिवार से दूर कर दिया था। अब सुशांत की बहन मीतू सिंह ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है। बहन मीतू से बुधवार को हुई पूछताछ सुशांत सिंह ने किन हालातों आत्महत्या का कदम उठाया, इस बारे में जांच चल रही है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बुधवार को इंटेरोगेशन के दौरान बताया कि रिया 'ब्लैक मैजिक' वगैरह करती थीं। यह बात उन्हें सुशांत के हाउस हेल्प ने बताई थी। मुंबई पुलिस फिर से दर्ज करेगी बयान रिपोर्ट के मुताबिक, वह हाउस हेल्प सुशांत के आसपास ही रहता था। यह हाउसहेल्प डेडबॉडी निकालने वाले लोगों में भी शामिल था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस अब सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली का पुरा स्टेटमेंट रेकॉर्ड करेगी। इसमें उनके पिता , बहन मीतू, प्रियंका और ओपी सिंह शामिल होंगे। कई वजहों से इनके स्टेटमेंट पहले रेकॉर्ड नहीं हो सके थे। बिहार प...

CA का दावा- सुशांत के पास नहीं थे ज्यादा पैसे

Image
के केस में कई नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। जबकि सुशांत के सीए का कहना है कि ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ बल्कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे थे ही नहीं। सीए ने कहा, नहीं थे ज्यादा पैसे सुशांत सिंह राजपूत सूइसाइड केस नया मोड़ ले चुका है। बिहार पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। सुशांत के पिता की तरफ से दी गई एफआईआर में सुशांत के खाते से पैसे निकाले जाने की बात भी कही गई थी। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उनके सीए, संदीप श्रीधर का कहना है कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि रिया के खाते में हजार रुपये भेजे गए हैं और रिया की मां ने 33000 रुपये भेजे हैं। इसके अलावा कोई बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं है। बताया कहां खर्च हुए कितने पैसे संदीप ने बताया कि सुशांत को अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से खर्चे करने होते थे। क्योंकि वह फिल्म स्टार थे तो रेंट, ट्रैवल और शॉपिंग के खर्चे होते थे। संदीप ने बताया कि बीते साल सुशांत की इनकम घट गई थी। उनके खाते में उतना पैसा था ही नहीं जितना एफआईआर में बता...

Live: सुशांत की पार्टी में मौजूद था एक बड़ा नाम?

Image
की आत्महत्या के मामले में रोजाना नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद बिहार पुलिस ने भी मामले की चांज अपने स्तर से शुरू कर दी है। हाल में इस मामले में एक और खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक, सुशांत की मौत के एक रात पहले उनके घर पर हुई पार्टी में एक बड़ा नाम भी मौजूद था। पार्टी में मौजूद था किसी पॉलिटिशन का बेटा? हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ के मुताबिक, सुशांत के अपार्टमेंट में एक बड़ा नाम उस रात मौजूद था और शायद इस कारण मुंबई पुलिस जांच में ढिलाई कर सकती है। एक सूत्र के मुताबिक, यह शख्स किसी बड़े पॉलिटिशन का बेटा हो सकता है और सुशांत के घर के सीसीटीवी तभी से काम नहीं कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने और रुपयों में धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट सुशांत के पिता केके सिंह के रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद रि...

सुशांत के डिप्रेशन पर अंकिता ने तोड़ी चुप्पी

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है। अंकिता का कहना है कि सुशांत एक खुश रहने वाला इंसान और हीरो था। वह किसी बात को लेकर अपसेट हो सकता है लेकिन डिप्रेशन में नहीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खबरें आई थीं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। यह भी कहा जा रहा था कि वह बाईपोलर थे। उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बोला है। अंकिता ने कहा कि सुशांत की मौत के 15 मिनट के अंदर ही खबरें आने लगीं कि उन्होंने सूइसाइड किया। वह डिप्रेशन में थे। वह बताती हैं, मुझे इस चीज को एक्सेप्ट करने में बहुत वक्त लग गया। वह ऐसा लड़का था ही नहीं जो सूइसाइड कर ले। अंकिता ने बताती हैं, मैंने सुशांत जैसा लड़का नहीं देखा। वो डायरी लिखता था कि उसके 5 साल के क्या प्लान हैं। ठीक 5 साल बाद उसने वो सब प्लान पूरे कर लिए। वो हैपी-गो-लकी पर्सन था। वह ऐसा इंसान नहीं था जो परेशानी आने पर सूइसाइड कर ले। अंकिता लोखंडे ने कहा, मुझे नहीं पता क्या सिचुएशन थी लेकिन मैंने और सुशांत ने इससे कहीं ज्यादा बुरा वक्त...

सुशांत के पिता ने प्रभाव का इस्तेमाल किया: रिया

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के मामले में तब नया मोड़ आ गया जब सुशांत के पिता ने ऐक्ट्रेस समेत 4 लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सुशांत के पिता ने अपने 'प्रभाव' का इस्तेमाल करते हुए पटना में उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में रिया की ओर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई है जिसमें कहा गया है कि सुशांत के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गैरकानूनी तरीके से उन्हें केस में घसीटा है और एफआईआर को पटना से मुंबई ट्रांसफर किए जाने की गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता एक ऐक्ट्रेस हैं जो साल 2012 से ऐक्टिंग कर रही हैं। इस केस में अजीब फैक्ट्स और परिस्थितियों के आधार पर मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इ मामले में याचिकाकर्ता को झूठा फंसाया है।' मानी लिव-इन में रहने की बात रिया ने अपनी याचिका में यह बात स्वीकार की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और सुशांत की मृत्यु से गहरे दुख मे...

सुशांत मामले में ईडी ने मांगी FIR की कॉपी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की मौत के मामले में (ईडी) ने बिहार पुलिस से ऐक्ट्रेस और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में संभावित मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से जांच करने के लिए कॉपी मांगी गई है। इस संदर्भ में बिहार पुलिस को लेटर लिखा है। ईडी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत संभावित जांच पर गौर कर रही है। बिहार पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्यहत्या के लिए उकसाने के आरोपों में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों और छह अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई थी। बिहार पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओ 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया था। सुशांत के पिता का रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने अपने करियर को बढ़ाने के मकसद से मई, 2019 में सुशांत के साथ दोस्ती बढ़ाई थी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ईडी सुशांत की रकम और उनके बैंक खातों के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच करना चाहती है। ऐजंसी इस बात की भी जांच करेगी कि क्या किसी ने सुशांत...

रिया ने मानी सुशांत संग लिव इन में रहने वाली बात

Image
के पिता केके सिंह ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्यहत्या के लिए उकसाने के आरोपों में के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम इस मामले के लिए मुंबई पहुंची है। बता दें कि मामले की मुंबई पुलिस पहले से जांच कर रही है। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ के पास रिया चक्रवर्ती की याचिका की कॉपी है, जिसमें मुंबई पुलिस से जांच करने के लिए कहा गया है क्योंकि यह उनके ज्यूरिडिक्शन में है। याचिका में ऐक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि बिहार पुलिस की कार्रवाई दुर्भावना की है। रिया चक्रवर्ती अपनी याचिका में यह भी खुलासा किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव इन में रह रही थीं और 8 जून को वह अस्थायी रूप से सांताक्रूज में अपने घर पर चली गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत डिप्रेशन से पीड़ित थे। रिया का कहना है कि सुशांत की मौत में उनकी कोई भूमिका नहीं है। इसी बीच बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पूछताछ की। पुलिस ने अंकिता लोखंडे के घर पर जाकर लगभग एक घंटे पूछताछ ...

सुशांत के पक्ष में खुलकर आई बिहार सरकार

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था जब ऐक्टर के पिता केके सिंह ने ऐक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद से इस मामले में लगातार कुछ न कुछ नया हो रहा है। वहीं, अब बिहार सरकार सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में खुलकर आ गई है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी केस ट्रांसफर की यचिका दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अपने इस अर्जी में उन्होंने केस के ट्रांसफर करने की मांग की। उनका कहना था कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती। उन्होंने अपनी याचिका में बिहार पुलिस की जांच पर रोक की भी मांग की। बिहार सरकार ने इस याचिका का विरोध करने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी करेंगे विरोध महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि जाने माने अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से याचिका का विरोध करेंगे। सरकार की ओर से कैवियट दायर कर कहा गया है कि रिया च...

नताशा बनी मां, बॉलिवुड सिलेब्स ने दी बधाई

Image
मॉडल और ऐक्ट्रेस मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नताशा स्टैनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का यह पहला बच्चा है। नताशा के मां की खबर मिलते ही बॉलिवुड सिलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। बता दें इस साल के पहले दिन ही नताशा और हार्दिक ने सगाई की थी। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर दिखाई पहली झलक हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का हाथ अपने हाथ में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हमें हमारे बेटे का सौभाग्य मिला है।' इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। नताशा ने कई फिल्मों में किया काम नताशा स्टैनकोविक 2013 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया था। नताशा 'हॉलिडे', 'ढिशक्यायूं', 'ऐक्शन जैक्शन', 'डैडी', 'फुकरे रिर्टन्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह चर्चित शो 'बिग बॉस 8' में भी नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं नताशा नताशा स्टैनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी और पति हार्दिक पांड्या के साथ की तस्...

यूजर के तंज पर अभिषेक ने दिया ये जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्टर मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। उनके साथ उनके पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, ऐश्वर्या रॉय बच्चन और आराध्या बच्चन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्चन परिवार की सलामती के लिए हर कोई दुआ कर रहा है लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से मजबूर होते हैं मुश्किल घड़ी में भी ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन पर तंज कसते हुए सवाल पूछ दिया, 'आपके पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसे बैठकर खाओगे।' इस पर अभिषेक बच्चन ने रेप्लाई करते हुए लिखा, 'फिलहाल तो लेट कर खा रहे हैं दोनों एक साथ अस्पताल में।' अभिषेक बच्चन और यूजर की बात आगे बढ़ी और यूजर ने फिर लिखा, 'आप जल्द ठीक जाएं सर, हर किसी की किस्मत में लेट कर खाना कहां।' इसके पर अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं प्रार्थना करुंगा कि आप हमारी जैसी परिस्थिति में कभी न आएं और हमेशा स्वस्थ रहें। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया मैम।' बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी थी कि उनको कोरोना हो गया है। इसके कुछ ही देर ...

सुशांत ने ऐसे की थी 'केदारनाथ' की तैयारी!

Image
सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते थे। चाहे डांस रिहर्सल की बात हो, बॉडी फिटनेस की या किरदार में उतरने की। उनके कई वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वह जबरदस्त मेहनत करते दिखाई दिए हैं। यह वीडियो 'केदारनाथ' की शूटिंग के पहले का है। सुशांत ने अपने बेडरूम को मंसूर का घर बना लिया था ताकि वह मंसूर को अच्छे से समझ सकें। <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Before we shot for <a href="https://twitter.com/hashtag/kedarnath?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#kedarnath</a>, I changed my bedroom to Mansoor’s room for a couple of months and this is what I thought would get close. It was only more accurate, detailed &amp; more home later in the shoot but let’s have a look at how it started for me to know/and later be Mansoor. <a href="https://t.co/M69gfCs9BW">pic.twitter.com/M69gfCs9BW</a></p>&mdash; Sushant Singh Rajput (@itsSSR) <a href="http...

इरफान के बेटे बाबिल की भेदभाव पर पोस्ट

Image
दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने अपने से हो रहे भेदभाव को लेकर बात की है। बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। बाबिल खान ने लिखा, 'वो सत्ताधारियों के बारे में अपने मन की बात नहीं लिख सकते हैं क्योंकि हमेशा उनकी पूरी टीम यही कहती है कि इससे उनका करियर खत्म हो जायेगा। यकीन नहीं हो रहा न? मैं डरा हुआ हूं, मैं भयभीत हूं, मैं डरना नहीं चाहता। मैं बस फ्री फील करना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे मेरे धर्म पर जज करे। मैं अपना धर्म नहीं हूं, मैं एक इंसान हूं, बाकी भारतीयों की तरह ही।' उन्होंने आगे लिखा, 'आप चाहते हो न कि मैं करियर खत्म करने के रास्ते पर न चलते हुए और किसी का नाम न लेते हुए पूरी बात कहूं? शुक्रवार को ईद की छुट्टी कैंसिल कर दी गई जबकि सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी है। सब ठीक न, कोई दिक्कत की बात नहीं। मैं शनिवार को ईद मना लूंगा।' बाबिल आगे लिखते हैं, 'मैं जानता हूं कि पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहे हैं लेकिन हमारे सुंदर सेक्युलर भारत में अचानक बढ़ रही ...

बिहार पुलिस ने सुशांत के कुक से की पूछताछ

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में पिता केके सिंह के द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही बिहार पुलिस ने मामले की जांच में तेजी से जुट गई है। बिहार पुलिस इस मामले में तमाम सबूतों को बयानों की जांच एक बार फिर से कर रही है। बिहार पुलिस उन लोगों से भी पूछाताछ कर रही हैं जो सुशांत के करीबियों में से थे और मुंबई पुलिस ने उनसे अब तक इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार पुलिस ने अब सुशांत सिंह राजपूत के कुक का भी बयान दर्ज किया है। वह उन लोगों में से एक है जो सुशांत के मौत वाली घटना के समय घर पर ही मौजूद था। बताया जाता है कि जब दरवाजा पीटने और फोन करने के बावजूद काफी देर तक सुशांत अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो कुक ने चाभी के लिए सिक्यॉरिटी से सम्पर्क किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी आज बिहार पुलिस पूछताछ कर सकती है। बता दें कि बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती के घर भी पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिलीं। बता दें कि मंगलवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर...

सुशांत केस: SC में CBI जांच की याचिका खारिज

Image
सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। की मांग करने वालों के लिए यह दोहरा झटका है, क्‍योंकि इससे पहले बुधवार शाम को महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी साफ शब्‍दों में कहा था कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी। लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई स्‍थ‍ित फ्लैट के बेडरूम में मिला था। इस मामले की जांच अब मुंबई पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस की टीम भी कर रही है। गुरुवार को बिहार पुलिस की टीम बांद्रा वेस्‍ट इलाके में कोटक महिंद्रा बैंक भी पहुंची है। पुलिस की टीम इस ब्रांच में सुशांत के अकाउंट की डिटेल्‍स खंगाल रही है। सुशांत के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर हुए हैं, जिनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले बुधवार शाम को मुंबई में महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री न...

...तो इसलिए बार-बार गूगल चेक कर रहे थे सुशांत?

Image
की मौत पर अब कई नई चीजें सामने आ रही हैं। उनके पिता ने के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। FIR में उन्होंने लिखा है कि सुशांत को डर था कि रिया उन्हें एक्स-मैनेजर की मौत के केस में न फंसा दे। सुशांत की मौत के बाद यह भी सामने आया था कि सुशांत ने सूइसाइड के पहले कई बार गूगल चेक किया था। सुशांत की फैमिली के लॉयर ने भी कहा है कि वह दिशा की मौत से परेशान थे। दिशा की मौत का था सुशांत की मेंटल हेल्थ पर असर रिया चक्रवर्ती पर केस होने के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विकास ने बताया कि दिशा की मौत का सुशांत की मेंटल हेल्थ पर काफी असर था। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत को डर था कि उन्हें इस मामले में फंसा न दिया जाए। यह बात भी सामने आ चुकी है कि वह लगातार गूगल चेक कर रहे थे। खबरों से बढ़ गई सुशांत की घबराहट विकास ने बताया, पहले रिया गईं फिर उसी रात दिशा सालियान की मौत हो गई। खबरों में आने लगा कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने सूइसाइड कर लिया। इस सिचुएशन से सुशांत की घबराहट बढ़ गई कि कहीं दिशा की मौत के केस में उनको फंसा...

पुलिस से बोली मीतू, रिया-सुशांत में हुआ था झगड़ा

Image
सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में जुटी बिहार पुलिस को रोज इस मामले में नई जानकारियां मिल रही है। सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस को बुधवार को हुई पूछताछ में काफी अहम जानकारी दी है। बिहार पुलिस सुशांत के बैंक अकाउंट के भी जांच का काम भी शुरू कर चुकी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने अपने बयान में कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने 8 जून को उन्हें कॉल किया था। रिया ने उन्हें फोन कर अपने और सुशांत के बीच हुई लड़ाई के बारे में बताया था। बताया गया है कि इसके बाद सुशांत की बहन मीतू अपने भाई के घर गईं और कुछ दिनों तक उनके साथ ही रहीं, जबकि रिया बांद्रा वाले घर से जा चुकी थीं। मीतू चार दिनों तक अपने भाई के साथ रहीं और चूंकि उनके बच्चे भी छोटे हैं तो वह 12 जून को वहां से अपने घर चली गईं। दो दिन के बाद सुशांत के रूम मेट ने उन्हें फोन किया कि वह (सुशांत) काफी देर से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे, जिसके बाद वह भागकर वापस भाई के घर पहुंचीं। सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस केस में अब तक करीब 40 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ट...

संदीप सिंह बोले- पुलिस ने दर्ज नहीं क‍िया मेरा बयान

Image
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने टाइम्स नाउ को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा भी था कि ऐक्टर और रिया चक्रवर्ती को लेकर केवल अंकिता लोखंडे ही सच बता सकती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अंकिता से 4 साल पहले उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन सुशांत और रिया के बारे में वही सच बता सकेंगी। अब संदीप ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में बताया है कि उन्हें ऐसा लगता है कि सुशांत खुदकुशी नहीं कर सकते और कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को इस बारे में कई जानकारियां दी हैं, लेकिन उनका बयान ऑफिशली दर्ज नहीं किया गया। संदीप ने यह भी कहा था कि वह रिया के बारे में इसलिए कुछ बता नहीं सकते, क्योंकि वह उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। संदीप ने अब इस बारे में रिपब्लिक टीवी से बात की है और कहा है कि उन्होंने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। बताया जा रहा है कि संदीप को ऐसा लग रहा है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की है। संदीप सिंह ने इस चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को जानकारियां मुहैया कराई हैं, लेकिन उनके बयान को ऑफिशली दर्ज नहीं करवाया गया ह...

सोनू सूद ने किया है 3 लाख रोजगार का इंतजाम

Image
सोनू सूद आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आपने जन्मदिन के मौके पर भी सोनू सूद ने प्रवासी भाइयों को ही तोहफा दिया है। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध कर दिया है। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हर पल खड़े सोनू सूद को उनके रोजगार की चिंता भी सताने लगी। इसे उनकी दरियादिली ही कहें कि उन्होंने अपने बर्थडे पर एक खास ऐप की घोषणा कर डाली है, जिसका नाम भी उन्होंने प्रवासी रोजगार ही रखा है और इसके जरिए करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात उन्होंने कह डाली है। सोनू सूद ने ट्वीट कर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है, जिसके बाद वे उनकी इस दरियादिली पर खूब जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सोनू ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://ift.tt/2Eyzjk0 का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।' अपने इस पोस्ट में उन्होंने अब इंडिया बनेगा कामय...

इसलिए लगता है सुशांत की हत्या हुईः स्वामी

Image
केस में बीजेपी लीडर शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं। वहीं सुशांत के घरवालों ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अब सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया है कि उन्हें लगता है सुशांत का मर्डर हुआ है और इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने 26 पॉइंट्स भी दिए हैं। स्वामी ने दिए 26 पॉइंट्स सुब्रमण्यन ने ट्वीट किया है, साथ में कैप्शन दिया है, मुझे क्यों लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ। इसमें उन्होंने 26 पॉइंट्स लिखे हैं। ये पॉइंट्स सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स भी उठा चुके हैं जैसे फांसी के निशान की पोजिशन, कमरे में ऐंटी-डिप्रेसेंट ड्रग्स का पाया जाना, आंखों का बाहर न निकलना, मुंह से झाग का न निकलना, जीभ का बाहर न निकलना वगैरह। मुंबई मूवी माफिया के लिए महिला की दी जा रही है बलि वहीं दूसरे ट्वीट में सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा है कि मुंबई के मूवी माफिया ने एक महिला को ठिकाने लगाने का फैसला ले लिया ताकि एक मर्डर केस 15 करोड़ के झगड़े का केस बन जाए। मुंबई मूवी माफ...

मराठी ऐक्टर आशुतोष भाकरे ने दी जान

Image
जानेमाने मराठी ऐक्टर ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। 32 साल के आशुतोष ने अपने होमटाइन नांदेड़ में सूइसाइड कर लिया। आशुतोष ने ऐक्ट्रेस मयूरी देशमुख से शादी की थी। पिता ने नहीं ठहराया किसी को जिम्मेदार टाइम्सऑफइंडिया.कॉम ने जब शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन बात की तो इंस्पेक्टर अनंतक ने बताया, 'यह खबर हमें दोपहर 1.30 मिनट के आसपास मिली थी। हमने प्रक्रिया के तहत फिलहाल एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल किया है। हमने आशुतोष के पिता का स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया है और उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। हमने परिवार में किसी और से बात नहीं की क्योंकि वे अभी सदमे में हैं।' साथी कलाकारों को नहीं हो रहा यकीन '31 दिवस' में मयूरी के को-स्टार रहे शशांक केटकर ने कहा, मैं आशुतोष से कई बार मिल चुका हूं और उन्हें काफी पसंद करता था। यकीन करना मुश्किल है कि उनके जैसा इंसान ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। पता नहीं किन परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ईश्वर मयूरी और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। इन फिल्मों में किया था काम आशुतोष ने भाकर और 'Bhakar' और 'I...

'मुंबई पुलिस से ही कोई कर रहा रिया की मदद'

Image
सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाए एफआईआर के बाद ऐक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की। ऐक्ट्रेस ने अपनी इस याचिका में केस के पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही है। इस मामले पर बातें करते हुए सुशांत के वकील विकास सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि मुंबई पुलिस से कोई है जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा। विकास सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'उन्होंने (रिया) सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है जबकि उन्हें सीबीआई जांच के लिए भी याचिका दायर करनी चाहिए थी। एफआईआर पटना में दर्ज हुई है और अब वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दा.र कर इस जांच पर रोक लगाने और मामले को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की अर्जी दी है। इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि मुंबई पुलिस से कोई उनकी मदद कर रहा है।' न्यूज़ चैनल से बातचीत में उनके वकील ने इस मामले में कुछ हैरान कर देनेवाली बातें कही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा है कि सुशांत का परिवार इस दुखद घटना से 4 महीने पहले फरवरी में ही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कर चुका है। इस शिकायत में कहा गया था कि सुशांत के साथ क...

अंकिता को मिला सुशांत की बहन श्वेता का साथ

Image
सुशांत सिंह राजपूत के घरवाले उनको न्याय दिलाने के लिए खुलकर सामने आ गए हैं। सुशांत के निधन के बाद उनके पिता ने लगभग 44 दिन बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुशांत की बहन और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। रिया के खिलाफ रिपोर्ट होने के बाद अंकिता ने सोशल मीडिया पर लिखा था, जीत सच्चाई की होती है। अब इस पर सुशांत की बहन का कॉमेंट आया है। सुशांत सिंह राजपूत के घरवाले उनको न्याय दिलाने के लिए खुलकर सामने आ गए हैं। सुशांत के निधन के बाद उनके पिता ने लगभग 44 दिन बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुशांत की बहन और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। रिया के खिलाफ रिपोर्ट होने के बाद अंकिता ने सोशल मीडिया पर लिखा था, जीत सच्चाई की होती है। अब इस पर सुशांत की बहन का कॉमेंट आया है। View this post on Instagram A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Jul 28, 2020 at 11:53pm PDT सुशांत की यूएस...