'बिहार की जनता को नहीं है मुंबई पुलिस पर भरोसा'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को नया मोड़ मिलने के बाद पॉलिटिकल पार्टीज के बीच भी बहसबाजी शुरू हो गई है। सुशांत के परिजनों को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है और उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर केस कर दिया है। इस पर कांग्रेस नेता का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जांच करवाकर दोषी को सजा देगी, बिहार सरकार सुशांत की याद में अस्पताल बनवाए। उनके इस स्टेटमेंट पर बिहार से बीजेपी के स्पोक्स पर्सन डॉक्टर ने पलटवार किया है। बिहार कांग्रेस की मांग, अस्पताल बनवाए राज्य सरकार सुशांत के पिता के पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब राजनीती भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है, सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र CM, गृहमंत्री से बात की,उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच होगी और दोषी को सज़ा भी मिलेगी। बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार से बिहार कांग्रेस की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना में अस्पताल बनाया जाए। बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार इस पर बिहार से बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर निखिल आनंद ने जवाब दिया है, #महाराष्ट्र के बतौर प्रवक्ता कह रहे है कि वहाँ के CM और HM से बात हो गई है, जाँच सही दिशा में है, न्याय मिलेगा। अब बिहार सरकार सुशांत के नाम पर एक अस्पताल खोले और स्मारक खोलना चाहिए। चुप गोहिल! #बिहार की एक फीसदी जनता को भी मुंबई पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं है। सुब्रमण्यन स्वामी ने की तारीफ वहीं शुरू से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे सुब्रमण्यन स्वामी ने पटना पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने मुंबई पुलिस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए हैं। मुंबई पुलिस पर हैं कई आरोप रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना पुलिस ने सुशांत के परिवारवालों के बयान दर्ज कर लिए हैं। सुशांत के पिता ने 7 पेज की डिटेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वहीं सुशांत के पिता का कहना है कि मुंबई पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hRDB46
Comments
Post a Comment