सुशांत की विसरा रिपोर्ट में फाउल प्ले से इनकार
मुंबई पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट में किसी भी तरह के फाउल प्ले से इनकार किया गया है। विसरा जांच के लिए मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिया जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मामला जहरीले पदार्थ से तो जुड़ा हुआ नहीं है। विसरा जांच के बाद अब पुलिस सुशांत के नाखून के सैम्पल की फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है। विसरा रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाकर दम घुटने से ही हुई है। यानी यह मामला सूइसाइड का ही है। नाखून की फॉरेंसिक जांच अहम पुलिस सुशांत के नाखून सैंपल की फॉरेंसिक जांच के जरिए यह पता लगाना चाहती है कि कहीं मौत से पहले किसी तरह की धक्का-मुक्की या संघर्ष की बात तो नहीं है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट में भी किसी तरह के फाउल प्ले से इनकार किया गया था और इसे सूइसाइड ही बताया गया था। अटॉप्सी रिपोर्ट सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद ही आई थी। फैन्स कर रहे सीबीआई जांच की मांग बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत ने बेडरूम के पंखे से लटकर जान दी। सुशांत की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलिवुड से लेकर फैन्स का एक बड़ा वर्ग इसे हत्या बता रहा है और इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। महेश भट्ट से दो घंटे हुई पूछताछ सुशांत की मौत मामले की जांच फिलहाल मुंबई पुलिस कर रही है। बांद्रा पुलिस इस मामले में अभी तक करीब 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सोमवार को फिल्म निर्माता महेश भट्ट को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। महेश भट्ट ने सांताक्रूज वेस्ट थाने में जाकर अपना बयान दर्ज करवाया है। इस दौरान उनसे करीब 2 घंटे पूछताछ हुई है। अब तक इन लोगों ने करवाया बयान दर्ज महेश भट्ट से पहले इस मामले में पुलिस अभी तक आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स के कई अधिकारियों, सुशांत के दोस्तों, मैनेजर, कुक, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत बहन और पिता का भी बयान दर्ज कर चुकी है। स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी सुशांत की मौत के बाद बॉलिवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा गरम हो गया है। इंडस्ट्री के बाहर पूर्व सांसद पप्पू यादव से लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी तक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, तो पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WZ7w2x
Comments
Post a Comment