पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ होगी
की मौत के केस में ने अपनी जांच तेजी से आगे बढ़ा दी है। अभी तक सुशांत के कई नजदीकी लोगों से पूछताछ कर चुकी बिहार पुलिस अब कुछ डारेक्टर और प्रड्यूसर से इस मामले में पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस उन डॉक्टरों की टीम से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया था। रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी बिहार पुलिस हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस अब उन सभी डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स से पूछताछ करेगी जिनका सुशांत से कभी कोई संबंध था। पुलिस जानना चाहती है कि सेट्स पर सुशांत का सेट्स पर कैसा व्यवहार था। सुशांत के पिता का यह भी आरोप है कि रिया के कारण सुशांत काफी परेशान रहते थे और अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार पुलिस की टीम डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी पूछताछ कर रही है जो सुशांत और रिया को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे। डॉक्टरों की टीम से पूछताछ करेगी इसके अलावा बिहार पुलिस की टीम उन डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया था। बता दें कि काफी लोगों ने सुशांत की आत्महत्या पर भी सवाल उठाए हैं। हालांकि मुंबई पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या पर किसी भी तरह के सवाल नहीं उठाए हैं। बिहार पुलिस की हुई हाई लेवल मीटिंग इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार पुलिस हेडक्वॉर्टर में सीनियर अधिकारियों ने इस केस के संबंध में एक हाई लेवल मीटिंग की है। बताया जा रहा है कि पटना के एसएसपी ने सीनियर अधिकारियों को अभी तक जांच के बारे में ब्रीफ किया है। सीनियर अधिकारियों ने सुशांत के केस की जांच कर रही टीम को पूरी स्वतंत्रता दी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39K65ds
Comments
Post a Comment