सुशांत के पक्ष में खुलकर आई बिहार सरकार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था जब ऐक्टर के पिता केके सिंह ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद से इस मामले में लगातार कुछ न कुछ नया हो रहा है। वहीं, अब बिहार सरकार सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में खुलकर आ गई है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी केस ट्रांसफर की यचिका दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अपने इस अर्जी में उन्होंने केस के ट्रांसफर करने की मांग की। उनका कहना था कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती। उन्होंने अपनी याचिका में बिहार पुलिस की जांच पर रोक की भी मांग की। बिहार सरकार ने इस याचिका का विरोध करने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी करेंगे विरोध महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि जाने माने अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से याचिका का विरोध करेंगे। सरकार की ओर से कैवियट दायर कर कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के समय उसका पक्ष भी सुना जाए। सरकार का कहना है कि सुशांत के पिता ने एफआईआर में जो आरोप लगाया है उसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई में है और तहकीकात जारी है। सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया आपत्तिपत्र बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आपत्तिपत्र दायर किया और रिया चक्रवर्ती की याचिका पर किसी तरह के आदेश के पहले सुनवाई की मांग की है। सुशांत के पिता ने वकील नितिन सलूजा के माध्यम से इस आपत्ति पत्र में कहा है, 'बिना किसी पूर्व सूचना के उपरोक्त मामले में कुछ भी नहीं किया जाए।' सुशांत की फैमिली के वकील ने इस बात पर जाहिर किया था शक सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली की तरफ से सीनियर वकील विकास सिंह ने पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती के केस ट्रांसफर वाली याचिका पर सवाल उठाते हुए शक जताया है कि रिया की मदद मुंबई पुलिस से ही कोई कर रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2EB1Vcr
Comments
Post a Comment