'दवाएं लेने की वजह से कांपते थे सुशांत के पैर'
को गुजरे भले डेढ़ महीना बीत गया हो लेकिन उनसे जुड़ीं खबरें आज तक सुर्खियों में हैं। उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड रिया से जुड़े कुछ खुलासे हो रहे हैं जो वाकई चौंकाने वाले हैं। सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया की वजह से सुशांत ने आत्महत्या की है। सुशांत की मौत के बाद उनके डिप्रेशन से जुड़ी खबरें भी आई थीं। बताया जा रहा था कि सुशांत कुछ दवाएं ले रहे थे। अब सुशांत के ट्रेनर का कहना है कि सुशांत बीते दिसंबर से अजीब दवाएं लेरहे थे जिसकी वजह से उनकी हेल्थ खराब हो रही थी। रिया से मिलने के बाद लेने लगे थे दवाएं टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में सुशांत के ट्रेनर समी अहमद ने हैरान करने वाली बातें बताईं। समी ने बताया कि सुशांत ने जबसे रिया को डेट करना शुरू किया था, वह बदल गए थे। इससे पहले वह दवाएं नहीं लेते थे रिया से मिलने के बाद ही उन्होंने दवाएं लेनी शुरू कीं। उन्होंने बताया कि इन दवाओं की वजह से सुशांत के पैर कांपने लगे थे और हेल्थ खराब हो रही थी। ये दवाएं उन्होंने दिसंबर 2019 में लेनी शुरू की थीं। बीच में दवा नहीं छोड़ना चाहते थे सुशांत पूछने पर सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन की दवाएं ले रहे हैं। ट्रेनर ने उनसे कहा था कि नेगेटिव इम्पैक्ट है तो ये दवाएं छोड़ देनी चाहिए पर सुशांत ने बताया कि दवाएं बीच में नहीं छोड़ी जा सकतीं। कोर्स पूरा करना पड़ेगा। सुशांत की फैमिली ने उठाया था ट्रीटमेंट पर सवाल सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह का भी कहना है कि रिया ने सुशांत के परिवार की परमिशन के बिना उनका ट्रीटमेंट कैसे शुरू करवा दिया। उन्होंने बताया था कि सबको बताया गया था सुशांत डेंग्यू की दवाएं ले रहे हैं जबकि उन्हें डेंग्यू नहीं हुआ था। उन्होंने बताया था कि रिया काफी शातिर हैं औऱ उन्हें बचाने में कोई मदद भी कर रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fg7pFZ
Comments
Post a Comment