सुशांत की मूवी अब देखने वालों पर भड़कीं स्वास्तिका
के निधन को काफी वक्त बीत चुका है लेकिन उनके फैन्स उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। इस बीच सुशांत की आखिरी फिल्म '' रिलीज हो गई जिससे उनके फैन्स और ज्यादा इमोशनल हो गए। सुशांत के जाने के बाद अब उनकी वे पुरानी फिल्में भी देख रहे हैं जो पहले बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं। सुशांत की 'सोनचिड़िया' और '' ऐसी फिल्में थी जिन्हें तारीफ तो काफी मिली लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकीं। सुशांत के साथ 'दिल बेचारा' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस ने उन लोगों पर सख्त नाराजगी जताई है जो सुशांत की इन फिल्मों को अब देख रहे हैं। स्वास्तिका ने ट्विटर पर लिखा, 'हजारों लोग सच में हजारों लोग अब डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी देख रहे हैं। इस अब शब्द बहुत जरूरी है। मुझे ताज्जुब है कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तब ये सारे लोग कहां थे? पछतावा दिखाना कृतज्ञता दिखाने से बड़ा और बेहतर होता है।' इस ट्वीट के बाद काफी सारे लोग भी स्वास्तिका के समर्थन में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर ये लोग उस समय इस फिल्म को देख लेते तो संभव है इसके अगले पार्ट भी आते।' इसके जवाब में स्वास्तिका ने लिखा, 'हां, तब मैंने इसके फ्रैंचाइज के बारे में सोचा था। लेकिन उस समय किसी ने नहीं देखी और फिर यह कभी नहीं हुआ।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hA7mGK
Comments
Post a Comment