सुशांत केस: सोनू सूद ने साधा कंगना पर निशाना?
बॉलिवुड ऐक्टर का मानना है कि की आत्महत्या के बाद एक बड़ा वर्ग इसका फायदा उठाना चाहता है। सोनू ने ऐसी हरकतों और प्रयासों को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सुशांत के निधन के बारे में बात करते हुए सोनू ने पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी सुशांत से मिले भी नहीं, वे इस मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं। कंगना ने खुद माना- सुशांत से कभी नहीं मिलींसोनू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए ये बातें कही हैं। हाल में कंगना ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वह कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हैं। कंगना ने यह भी कहा था कि हालांकि उन्होंने सुशांत से कभी बात नहीं की लेकिन वह 'मणिकर्णिका' में अपनी को-स्टार रहीं अंकिता लोखंडे से सुशांत के बारे में जानकारी लेती रहती थीं। अंकिता ने 6 साल तक सुशांत को डेट किया था। सोनू ने छोड़ दी थी कंगना की 'मणिकर्णिका' बता दें कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में सोनू सूद को भी कास्ट किया गया था। लगभग 45 दिन की शूटिंग पूरी होने के बाद सोनू ने यह फिल्म छोड़ दी थी जिसके बाद कंगना ने कहा था कि सोनू एक 'महिला डायरेक्टर' के नीचे काम नहीं करना चाहते थे। हालांकि सोनू ने इन सभी बातों को बकवास बताया था और कहा कि कंगना ने उनका रोल काट दिया था जिसके कारण उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया था। कंगना से भी होगी पूछताछगौरतलब है कि कंगना लगातार बॉलिवुड में नेपोटिजम और गुटबाजी की बात कर रही हैं। उनका दावा है कि सुशांत के साथ भी बॉलिवुड में कुछ प्रड्यूसर और डायरेक्टर्स ने गुटबाजी की जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गए। कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट पर कुछ सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इसके बाद आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। कहा जा रहा है कि करण जौहर से भी पूछताछ हो सकती है। इस बीच मुंबई पुलिस ने कंगना को भी बयान देने के लिए समन भेजा है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39AWk0U
Comments
Post a Comment