ऑस्कर के बाद नहीं मिल रहा कामः रेसुल पूकुट्टी
ऑस्कर अवॉर्ड विनर मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में बताया था कि उनके खिलाफ गैंग काम कर रहा है, जिसके चलते उनके काम मिलने में परेशानी हो रही है। वहीं, अब ऑस्कर अवॉर्ड विनर साउंड डिजाइनर ने आरोप लगाया है कि ऑस्कर मिलने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। शेखर कपूर के द्वारा एआर रहमान के इंटरव्यू के रिमार्क करने के बाद रेसुल पूकुट्टी का यह बयान आया है। एआर रहमान की गैंग वाली बात करने के बाद शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'तुम्हें अपनी प्रॉब्लम पता है एआर रहमान? तुमने ऑस्कर जीत लिया। बॉलिवुड में इसे मौत को गले लगाना कहते हैं। इसका मतलब है तुम्हारे पास इतना टैलेंट है कि बॉलिवुड उसे संभाल नहीं सकता।' वहीं, शेखर कपूर के इस ट्वीट के बाद रेसुल पूकुट्टी ने ट्वीट किया, डियर शेखर कपूर मुझसे इस बारे में पूछिए, 'मैं तो ब्रेकडाउन की कगार पर था मुझे हिंद फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे ऑस्कर जीतने के बाद पकड़े रका। बहुत से प्रॉडक्शन हाउस हैं, जिन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है लेकिन मैं फिर भी अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं।' बता दें कि शेखर कपूर के ट्वीट पर एआर रहमान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'खोया हुआ पैसा वापस आ सकता है, शोहरत वापस आ सकती है लेकिन जिंदगी का महत्वपूर्ण समय कभी वापस नहीं आता है। शांति! चलिए आगे बढते हैं। हमारे पास करने के लिए बेहतर चीजें हैं।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3g9b5L2
Comments
Post a Comment