'कंगना ने नहीं किया सुशांत के पिता से संपर्क'
की आत्महत्या के बाद से इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर रहने वालों में से एक ऐक्ट्रेस हैं। हालांकि कंगना पर सुशांत के निधन का इस्तेमाल अपने खुद के प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल करने के भी आरोप लगते रहे हैं। कंगना ने बॉलिवुड के कुछ खास लोगों को 'मूवी माफिया' कहते हुए दावा किया है कि उनके कारण ही सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। यहां पढ़ें: वकील बोले- का मामला अलग, सुशांत के केस से लेनादेना नहीं अब इस मामले पर सुशांत के परिवार के एक वकील ने एंटरटेमेंट पोर्टल से बात की है। उन्होंने कहा, 'मेरी नॉलेज में अभी तक कंगना ने सुशांत के परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है। मेरी जानकारी में उन्होंने मेरे मुवक्किल से कोई बात नहीं की है।' कंगना के नेपोटिजम पर बात करने को लेकर उन्होंने कहा, 'यह एकदम अलग ऐंगल है। अगर कल को मुंबई पुलिस को लगता है कि किसी आउटसाइडर या छोटे शहर से आए हुए व्यक्ति को बॉलिवुड में खतरा है तो तब इस ऐंगल पर आगे बढ़ा जा सकता है।' केके सिंह के वकील ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि पुलिस को नेपोटिजम वाली थिअरी में जाना चाहिए। शायद इस मामले को ऐक्टर्स की असोसिएशन को उठाना चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि कंगना जो बात कर रही हैं उसका संबंध इस केस से है।' कंगना पर भी उठ रहे सवाल बता दें कि मुंबई पुलिस पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के केस में कंगना रनौत से पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन कंगना ने अपने होम टाउन मनाली से आकर बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है। इससे पहले ऐक्टर सोनू सूद ने भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में वे लोग बोल रहे हैं जो उनसे कभी मिले भी नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि उनका इशारा भी कंगना रनौत की तरफ ही था। कई बड़े लोगों से हो चुकी है पूछताछकंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े नामों पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से पूछताछ कर चुकी है। माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस करण जौहर से भी पूछताछ कर सकती है। मुंबई पुलिस ने दो बार कंगना से पूछताछ के लिए समन भी जारी किए हैं लेकिन कंगना ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39FPR56
Comments
Post a Comment