Posts

Showing posts from August, 2020

घर से बाहर बिना मास्क के दिखीं करीना कपूर, नई तस्वीरों में नजर आया उनका बेबी बम्प

Image
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स से शेयर की है और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से काम पर भी लौट आई हैं। करीना काम के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं। करीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म स्टूडियो से बिना मास्क के बाहर निकलती दिख रही हैं। Kareena Kapoor stepped out for her work : करीना कपूर अपनी दूसरी डिलीवरी से पहले काम खत्म करने में जुट गई हैं। स्टूडियो में रेड ड्रेस में उनका बेबी बम्प नजर आ रहा था। करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स से शेयर की है और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से काम पर भी लौट आई हैं। करीना काम के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं। करीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म स्टूडियो से बिना मास्क के बाहर निकलती दिख रही हैं। डिलीवरी से पहले काम खत्म करने में जुटीं करीना इन तस्वीरों में करीना मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलती दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि करीना अपने दूसरे बच्चे के लिए छुट्टी पर जाने से पहले अपने सारे काम को निपटा...

दोनों हाथों से एक साथ लिख लेते थे सुशांत, बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो

Image
की मौत 14 जून को हुई थी लेकिन उनके परिवार के लोग और फैन्स उनकी याद में अभी तक तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सुशांत की बहन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और सुशांत से जुड़े रेयर वीडियो और तस्वीरें लगातार फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने सुशांत का एक और ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक साथ दोनों हाथों से लिखते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने हाल में यह वीडियो शेयर किया है जिससे पता चलता है कि सुशांत कितने टैलेंटेड थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोग ऐसा कर सकते हैं।' इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से 'nothing is impossible' लिखते नजर आ रहे हैं। देखें, वीडियो: इससे पहले ही श्वेता ने सुशांत की कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें साल 2014 में सुशांत की पहन रानी सिंह की वेडिंग ऐनिवर्सरी की हैं। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के साथ 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बता दें कि सुशांत के केस की जांच में सीब...

SSR Case Live: रिया-शौविक से आज फ‍िर CBI की पूछताछ, पैसों को लेकर पूछे जाएंगे सवाल

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में सवाल-जवाब का सिलसिला लगातार जारी है। सीबीआई इस केस में आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। रिया से पिछले 4 दिनों के भीतर तकरीबन 35 घंटे की पूछताछ रिया से हो चुकी है और आज भी उनसे पांचवीं बार सीबीआई की पूछताछ जारी रहने वाली है। रिया और उनके भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में आज फिर से पूछताछ की जाएगी। रिया से पांचवीं बार होगी पूछताछ आज पांचवें दिन रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से सीबीआई फिर पूछताछ करने वाली है और अब से बस कुछ ही देर में पूछताछ का सिलसिला शुरू होने वाला है। शौविक से सीबीआई आज छठी बार पूछताछ करेगी। सभी आरोपियों से कर चुकी है सीबीआई पूछताछ पिछले 10 दिनों में सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की है। 10 दिन सोमवार को गोवा के बिजनस मैन गौरव आर्या से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। ड्रग्स सप्लाई से इनकार इस मामले में रिया के ड्रग चैट से गौरव आर्या का नाम ड्रग चैट में सामने आया था। हालांकि, उन्होंने रिया को ड्रग्स सप्लाई के आरोपों से इन्कार किया है। पिछल...

बहन प्रियंका ने बदली थीं सुशांत की दवाएं इसलिए रिया ने छोड़ा था घर?

Image
सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना नए दावे सामने आ रहे हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है और सहित कई लोगों से लंबी पूछताछ कर रही है। रिया चक्रवर्ती ने 8 जून के दिन सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया था और 14 जून को सुशांत अपने कमरे में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। हालांकि अब रिया के वकील ने सुशांत के परिवार पर भी कई आरोप लगाए हैं। बहन प्रियंका ने बदल दी थीं सुशांत की दवाएं? इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकी सतीश मानेशिंद ने कहा कि सुशांत की बहन ने बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कुछ दवाएं दी थीं। प्रियंका खुद एक वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। मानेशिंदे ने कहा कि जब प्रियंका ने सुशांत की दवाएं बिना डॉक्टर की सलाह के बदल दीं तो उसके बाद रिया ने 8 जून को घर छोड़ दिया था। हालांकि सुशांत के परिवार ने यह दावा किया था कि वह सुशांत की तबीयत या डिप्रेशन के बारे में नहीं जानते थे। रिया ने किया था विरोध मानेशिंदे ने कहा कि सीबीआई और ईडी को दिए अपने बयान में रिया ने कहा कि 8 जून को प्रियंका ने सुशांत से बात...

SSR Case: 8 जून को बहन प्र‍ियंका ने सुशांत को सुझाई थीं दवाएं, वॉट्सऐप चैट में हुआ खुलासा

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब एक नई वॉट्सऐप चैट सामने निकलकर आई है। यह इस बात की ओर इशारा कर रही है कि परिवार के सुशांत की मेंटल हेल्‍थ इश्‍यू के बारे में पहले से पता था। इस चैट में प्रियंका से सुशांत की उनके ट्रीटमेंट और जो दवाइयां वह ले रहे थे, उसे लेकर बातचीत है। पटना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सुशांत के पिता के के सिंह ने दावा किया कि उन्‍हें बेटे की मेंटल हेल्‍थ के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्‍होंने यह भी कहा था कि परिवार की जानकारी के बगैर सुशांत का ट्रीटमेंट हो रहा था। सुशांत की बहन ने ये दवाइयां लेने को कहा वहीं, लेटेस्‍ट वॉट्सऐप चैट से यह साफ है कि असल में डॉक्‍टर की जांच के बगैर परिवार ने ही सुशांत को दवाइयों के बारे में बताया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैट सुशांत और प्रियंका के बीच 8 जून को हुई थी। इसमें प्रियंका ने सुशांत से ब्रेकफास्‍ट के बाद एक हफ्ते तक Librium लेने के लिए कहा था। इसके बाद हर दिन एक बार 10 mg की nexito को शुरू करने की बात कही थी। उन्‍होंने सुशांत से यह भी कहा कि अगर कभी भी anxiety attack पड़ता है तो इसके लिए साथ में ...

बैंकॉक ट्रिप में केवल सारा के कारण सुशांत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन

Image
के केस की जांच सीबीआई कर रही है और इसी बीच सुशांत के बारे में कुछ ऐसी पुरानी बातें सामने आ रही हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। सीबीआई इस केस में सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन इसी बीच कुछ अन्य लोग नए दावों के साथ सामने आ रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों में सुशांत की बैंकॉक ट्रिप भी चर्चा का विषय बन गई है। रिया ने छिपाई सारा के बैंकॉक ट्रिप पर होने की बात दरअसल सुशांत के पूर्व असिस्टेंट साबिर अहमद ने एक टीवी इंटरव्यू में बैंकॉक ट्रिप की चर्चा की थी। ने इस ट्रिप के बारे में कहा था कि सुशांत की इस ट्रिप पर केवल लड़के साथ गए थे। हालांकि साबिर ने रिया की इस बात को गलत बताया और कहां कि इस ट्रिप में सुशांत के साथ उनके दोस्तों के अलावा भी मौजूद थीं। अब इस मामले में एक और बात सामने आ रही हैं। केवल सारा के कारण सुशांत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन दरअसल कहा जाता है कि इस ट्रिप पर सुशांत ने दोस्तों पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। अब सामने आ रहा है कि सुशांत ने सारा अली खान के लिए ही यह ट्रिप ऑर्गनाइज की थी। इस ट्रिप पर सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी, सिद्धार्थ गुप्ता ...

बाय चांस ऐक्टिंग में आईं हिना खान, बनना चाहती थीं एयर होस्टेस

Image
इन तस्वीरों के जरिए हिना खान अपना 'मंडे मूड' बता रही हैं। हिना का स्वैग और बिंदास अंदाज फैन्स के दिलों को छू गया है। Hina Khan's interesting scoop and latest photos: हिना खान आज टीवी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर भी वह ज़बरदस्त पॉप्युलर हैं। वह एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर दें तो देखते ही देखते छा जाती है। हाल ही 'नागिन 5' में नज़र आईं हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए हिना खान अपना 'मंडे मूड' बता रही हैं। हिना का स्वैग और बिंदास अंदाज फैन्स के दिलों को छू गया है। ऐक्टिंग को लेकर सीरियस नहीं थीं हिना खान हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी शो से की थी। इस शो में अक्षरा बहू के किरदार को निभाकर वह घर-घर मशहूर हो गई थीं। पर क्या आप जानते हैं कि हिना कभी भी ऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं? (सभी तस्वीरें: Instagram@realhinakhan) ऐसे मिला था ऐक्टिंग का ऑफर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना की एंट्री बाय चांस हुई थी। बताया जाता है कि वह अ...

सोनू सूद ने एथलीट को जूते और सिविल सर्विस स्टूडेंट को किताबें देने का किया वादा

Image
बॉलिवुड ऐक्टर लॉकडाउन के समय से लोगों के लिए सुपरहीरो बने हुए हैं। वह लगातार जरूरमंदों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। ऐक्टर के इन नेक कामों की हर तरफ तारीफ हो रही है। हाल ही में सोनू सूद ने एक एथलीट और एक आईएएस की तैयारी करने वाले लड़की की मदद की वादा किया है। जूते भिजवाएंगे सोनू सूद एक एथलीट ने हाल ही में एक न्यूजपेपर का आर्टिकल शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए अपने दोस्तों से जूते उधार लेकर ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग कर रहा है। उसने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोनू सूद सर मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं और मेरा खेल पूरी दुनिया में है। इसलिए प्लीज सर मेरी मदद कीजिए और मेरी और मेरे खेल को सपॉर्ट कीजिए।' इस पर सोनू सूद ने रेप्लाई करते हुए लिखा, 'आज डिलीवर हो जाएगा।' सोनू सूद देंगे किताबें सोनू सूद से एक व्यक्ति ने अपनी बहन की मदद करने के लिए कहा जो सिविल सेवाओं की तैयारी कर रही है। उसने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर, क्या आप मेरी बहन की सिविल्स की तैयारी में मदद कर सकते हैं? उसे यूपीएससी की कुछ किताबों की जररूत है। एक किसान के परिवार में ...

कूपर अस्‍पताल ने HRCM से कहा- हमें नहीं पता कि रिया मुर्दाघर आई थीं

Image
में सीबीआई लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया के साथ ही सोमवार को उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ हो रही है। जहां एक ओर सीबीआई सुशांत मामले में सच का पता लगाने के लिए घंटों माथापच्‍ची में जुटी है, वहीं महाराष्‍ट्र मानवाध‍िकार आयोग के अध‍िकारियों ने सोमवार को कूपर अस्‍पताल के डीन और एचओडी से भी पूछताछ की। मामला रिया चक्रवर्ती को 15 जून को मुर्दाघर में एंट्री देने का है। अस्‍तपाल ने कहा- हमने कोई गलत काम नहीं क‍िया हमारे सहयोगी 'टाइम्‍स नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्‍य मानवाध‍िकार आयोग (MHRC) ने अस्‍पताल के डीन, एचओडी और मुंबई पुलिस को जवाब देने के लिए तलब किया था। इस दौरान मुंबई पुलिस से तो कोई नहीं आया, लेकिन अस्‍पताल के डीन और एचओडी आयोग के सामने जरूर पहुंचे। अस्‍पताल के डीन ने अपने जवाब में कहा कि उनकी तरफ से कोई 'गलत काम' नहीं किया गया। अस्‍पताल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि रिया चक्रवर्ती 15 जून को मुर्दाघर पहुंची थी। आयोग ने मांगी डिटेल रिपोर्ट अस्‍पताल का यह जवाब चौंकाने वाला है, क्‍योंकि सोशल मीडिया ...

लंदन में भी उठी सुशांत के लिए न्याय की मांग, फैन्‍स की वहां भी कमी नहीं

Image
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस बार लंदन की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है, जिससे आपको एहसास हो जाएगा कि केवल इंडिया के फैन्स ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को ऐक्टर के केस में न्याय का बेसब्री से इंतजार है। साफ है कि लंदन में भी सुशांत के चाहने वालों की कमी नहीं और इस वक्त सबकी नजरें ऐक्टर के केस पर टिकी हैं। श्वेता ने ये तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ये लंदन की हैं। इस लेटेस्ट पोस्ट में नजर आ रहे वीडियो में सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट की बात लिखी गई है। इस वीडियो में एक ट्रक के चारों ओर लगी स्क्रीन पर बस सुशांत ही नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर के साथ #justiceforsushantsingrajput #GlobalPrayersForSushant #WarriorsForSSR #Selfmusing #justice जैसी बातें लिखी गई हैं। इससे पहले कैलिफोर्निया की सड़कों पर भी कुछ ऐसा ही नजारा था जिसे श्वेता ने सुशांत के फैन्स से शेयर किया था। यहां भी सड़कों पर लगे होर्डिंग्स और दुकानों के ऊपर लगे बिलबोर्ड पर सुशांत की ऐसी ही तस्वीरों के साथ ऐसी ही बातें लिखी गई थीं। सुशांत केस की जांच में रोजाना नए दावे और खुलासे सामने आ रह...

कंगना रनौत हैं परेशान, ट्विटर पर रोजाना घट रहे 40-50 हजार फॉलोअर्स

Image
अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने लंबे समय बाद साइट पर अपना अकाउंट बनाया था। पहले इसी अकाउंट को कंगना की टीम हैंडल कर रही थी। कंगना अपने इस ट्विटर अकाउंट पर पूरी बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं लेकिन चौंकाने वाला मामला यह है कि इस अकाउंट पर लगातार उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कंगना के ध्यान में यह बात लाई है कि लगातार कंगना के फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, 'मैं सहमत हूं, मैं इस पैटर्न को रोजाना नोटिस कर रही हूं कि 40-50 हजार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। मैं इस जगह पर काफी नई हूं लेकिन यह काम कैसे करता है? आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई आइडिया है?' कंगना ने आगे कहा कि एक दिन पहले ही कंगना के ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स होने वाले थे लेकिन नहीं हो सके। उन्होंने लिखा, 'मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह परेशानी उठानी पड़ती है, गिरोह बहुत मजबूत है। मैंने यह नोटिस किया क्योंकि पिछली रात ही मेरे फॉलोअर्स 10 लाख के नजदीक थे। खैर उन सभी से माफी जो अपने आप अनफॉलो हो ग...

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो जिसमें गिफ्ट बांटते दिख रहे सुशांत, लिखा- मेरा भाई बेस्ट

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने मिलकर उनके लिए आवाज उठाई है, उसे देखकर इतना तो तय हो चुका है कि दर्शकों के चहेते ऐक्टर थे वह। सुशांत की बहन श्वेता लगातार अपने भाई के लिए न्याय को लेकर आवाज उठाती रही हैं और ऐक्टर के फैन्स के लिए कुछ न कुछ जरूर शेयर किया करती हैं। श्वेता ने शेयर किया सुशांत का एक नया वीडियो श्वेता ने कुछ ही घंटों पहले अपने भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- मेरा भाई बेस्ट था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- एक ऐसा, जिसका दिल सोने का था। इस पोस्ट में भी श्वेता ने #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR जैसे शब्दों को हैशटैग किया है। बच्चों को बांट रहे नोटबुक और चॉकलेट इस वीडियो में सुशांत स्कूल के बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं और उन्हें नोटबुक, पेन और चॉकलेट गिफ्ट करते दिख रहे हैं। बच्चों को गिफ्ट देते हुए सुशांत के चेहरे की मुस्कुराहट ऐसी है, जो इतनी आसानी से देखने वाले की आंखों से ओझल नहीं हो सकती। बच्चों का नासा भेजने के था प्लान सुशांत एक ऐसे ऐक्टर थे जो फिल्में केवल अपनी कमाई और शौक के लिए नहीं ब...

दीपेश सावंत की चैट पर उठे सवाल, 14 जून को सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी को किया मेसेज

Image
की मौत की जांच कर रही के रेडार पर सुशांत के आसपास रहने वाले लोग सबसे पहले हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत के नजदीकी रहने वाले लोग जैसे फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ की। हालांकि सूत्रों की मानें तो इन लोगों के बयान आपस में मैच नहीं कर रहे हैं। अब सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत का एक वॉट्सऐप चैट सामने आया है जो चौंकाने वाला है। दीपेश ने 14 जून के दिन को भेजा मेसेज हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने सीबीआई को दिए अपने बयान में बताया है कि 14 जून की दोपहर में सुशांत का कमरा बंद मिलने पर काफी अफरा-तफरी मच गई थी और वह काफी घबराए हुए थे। हालांकि अब उनका कुशल जावेरी को भेजा मेसेज सामने आया है जो इतना बेहद सामान्य है। दीपेश सावंत ने यह मेसेज दोपहर में 10 बजकर 51 मिनट पर किया था। यह वही टाइम है जबकि सुशांत के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जा रहा था और दीपेश के मुताबिक वह काफी घबराए हुए थे। क्या है मेसेज में? दीपेश ने सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी को मेसेज में लिखा, 'हाय सर, सुशांत सिंह र...

Into The Wild: बेयर ग्र‍िल्‍स संग जंगलों की खाक छान रहे अक्षय कुमार, पी हाथी के 'पूप' की चाय

Image
बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलिवुड के 'ख‍िलाड़ी' जल्‍द ही असल जिंदगी में खतरों से खेलने वाले हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रजनीकांत की तरह बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में खाक छानने वाले हैं। अब यह खबर पुख्‍ता हो गई है। डिस्कवरी के शो '' में अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस खास एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें अक्षय हाथी के 'पूप' वाली चाय का स्‍वाद लेते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने शेयर किया प्रोमो वीडियो सोमवार को अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। Into The Wild With Bear And की झलक रोमांच‍ित करने वाली है। इसमें अक्षय बेयर ग्र‍िल्‍स के साथ ट्रेकिंग कर हे हैं, रस्सी से नदी पार कर रहे हैं और थकान मिटाने के‍ लिए हाथी की पॉटी की चाय भी पी रहे हैं। कब टेलिकास्‍ट होगा, कहां देख पाएंगे? प्रोमो वीडियो के मुताबिक, यह एपिसोड 11 सितंबर को Discovery+ और 14 सितंबर को Discovery पर शाम 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। वैसे, तो पूरा वीडियो ही एंडवेंचरस है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली चीज है हाथी के 'पूप' की चाय। सुनकर पहल...

'सड़क 2' को लेकर रश्मि देसाई ने किया ट्वीट, भड़के यूजर्स ने की बॉयकॉट की मांग

Image
रश्मि देसाई ने हाल ही रिलीज हुई संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'सड़क 2' को देखने की इच्छा जताई और अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर भी शेयर की। लेकिन इस कारण रश्मि को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया अपशब्द बोलते हुए उन्हें भी बॉयकॉट करने की मांग कर दी। ट्रोलर्स ने रश्मि देसाई की वफादारी पर सवाल उठाए और यह भी पूछा कि आखिर वह अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए क्यों खड़ी नहीं हुईं? बता दें कि 'सड़क 2' 28 अगस्त को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई और संजय दत्त के लिए एक्साइटमेंट ज़ाहिर करते हुए रश्मि देसाई ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं 'सड़क 2' देखने के लिए बेताब हूं। मुझे आदित्य से बहुत प्यार है और यह फिल्म में संजू बाबा के लिए ज़रूर देखूंगी। आप जल्दी ठीक हो जाएं।' क्या रश्मि ने ट्वीट में लिखा था आलिया का भी नाम? यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और बॉयकॉट करने की मांग करने लगे। कुछ यूजर्स ने रश्मि के पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट का भी नाम लिख...

सोशल मीडिया पर भड़कीं तापसी पन्‍नू, कहा- मैं रिया-सुशांत को नहीं जानती, लेकिन...

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने से अध‍िक समय बीत गया है। मामले की जांच बीते 10 दिन से अब सीबीआई कर रही है। मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सोमवार को लगातार चौथे दिन पूछताछ हो रही है। एक ओर जहां सुशांत मामले में जांच जारी है, वहीं बाहरी दुनिया में केस को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। तापसी ने कहा कि लोगों को कानून पर भरोसा करना होगा। सोशल मीडिया और मीडिया ट्रायल पर नाराजगी सुशांत मामले में सोशल मीडिया और मीडिया ट्रायल पर नाराजगी जाहिर करते हुए तापसी ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, 'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते अदालत को धता बताकर इस तरह किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। कानून पर भरोसा कीजिए। अपनी पवित्रता और मृतक की पवित्रता के लिए ही सही।' लक्ष्‍मी मांचू के ट्वीट को किया शेयर तापसी ने इसके साथ ही ऐक्‍ट्रेस लक्ष्‍मी मांचू के ट्वीट को भी रीपोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर गुस्‍सा जाहिर किया था। रिया के हालिया इंटरव्‍यूज...

कंगना रनौत ने सुनाई अपने टैटू की कहानी, बताया- कितनी बार चेंज करवाई और कैसे आई इसमें जान

Image
कभी सोशल मीडिया के नाम से कोसों दूर रहने वाली कंगना रनौत आज सुपर ऐक्टिव हैं। इन दिनों हर नई अपडेट वह सोशल मीडिया पर दे रही हैं। कभी बॉलिवुड और देश के अलग-अलग मुद्दों पर तो कभी अपने बारे में मजेदार बातें ट्विटर पर किया करती हैं कंगना। हाल ही में कंगना ने अपने टैटू को लेकर एक पोस्ट किया है। कंगना ने अपने इस पोस्ट के लिए अपने टैटू की तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में उनके टैटू का क्लोजअप दिख रहा है, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। कंगना ने यह टैटू करीब 2 दशक पहले बनावाया था, लेकिन समय-समय पर काफी सारे चेंजेज के बाद उनका टैटू अब फाइनल लुक में है। कंगना ने ट्विटर पर अपने आकर्षक टैटू के बारे में कुछ बातें लिखी हैं। कंगना ने कहा है, 'एक दशक से भी पहले मैंने अपनी गर्दन के ठीक नीचे दो विंग्स बनवाए थे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला। फिर कुछ महीने बाद मैंने इसमें एक क्राउन बनवाया। लेकिन इसमें फिर भी कमी थी। इसके बाद मैंने इस पूरे टैटू के बीच तलवार बनवा दी और अचानक इसमें जान आ गई। चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है।' कंगना रनौत ने बीते दिनों ट्वीट करके कहा था कि वह बॉलिवुड ड्रग माफिया क...

CBI से बोले सैमुअल मिरांडा- अक्सर रोते थे सुशांत, हनुमान की मूर्ति को लगाते थे गले

Image
के केस की जांच अब एक नहीं बल्कि 3 केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। के हाथ में आने से पहले ही इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करनी शुरू कर दी थी। अब ड्रग चैट का ऐंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस केस में कई लोगों के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे से भी पूछताछ हुई है और उन्होंने अपने बयान में कई अहम बातें बताई हैं। अपने बयान में क्या बोले मिरांडा? एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के बारे में काफी कुछ बताया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमुअल ने सीबीआई को बताया कि सुशांत के घर पर रहने वाले नौकरों और ने उन्हें बताया था कि उनके घर में भूत-प्रेत का चक्कर है। मिरांडा ने कहा कि कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब सुशांत रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे। 'रोते रहते थे सुशांत' रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमुअल ने पूछताछ म...

सुशांत केस पर बोलींं हि‍ना खान- CBI को जांच तो करने दो, शायद ही र‍िया अब...

Image
हिना खान ने भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की थी और उन्हें उम्मीद भी है कि इस मामले में जल्द ही न्याय भी होगा। लेकिन वह चाहती हैं कि लोग सीबीआई को अपना काम करने दें और रिया का मीडिया ट्रायल न किया जाए। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद से ऐक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सुशांत के परिवार सहित अन्य लोग रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच रिया को लेकर हिना खान ने भी कुछ बात कही है। हिना खान ने भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की थी और उन्हें उम्मीद भी है कि इस मामले में जल्द ही न्याय भी होगा। लेकिन वह चाहती हैं कि लोग सीबीआई को अपना काम करने दें और रिया का मीडिया ट्रायल न किया जाए। 'रिया शायद किसी का सामना न कर पाए' 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में हिना ने कहा, 'कम से कम सीबीआई को इस मामले की जांच करने दीजिए, लोग खुद जांच कर निष्कर्ष पर न पहुंचें। इस तरह के आरोप लगाकर आप रिया का करियर बर्बाद कर सकते हैं। हो सकता है कि वह आगे किसी का सामना भी न कर पाए। हम सभी एक सही कारण ...

सोनम कपूर फिल्म 'टेनेट' देखने पहुंचीं थिअटर, डिंपल कपाड़िया को देखकर खड़े हुए उनके रोंगटे

Image
सोनम कपूर इन दिनों लंदन में हैं और हाल ही में फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए वह थिअटर गईं। सोनम इस फिल्म को देखकर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने फौरन इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर कर दीं। सोनम दो चीजें को लेकर बड़ी खुश हैं, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है। सोनम क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए थिअटर में पहुंची थीं। उन्होंने लिखा है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखना शानदार होता है। इसके अलावा सोनम ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा कि 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। सोनम ने लिखा है कि सिनेमा का बड़े पर्दे पर चालू से किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती। सोनम ने अपने इस पोस्ट के लिए फिल्म 'टेनेट' का वही दृश्य शेयर किया है जिसमें डिंपल कपाड़िया नजर आ रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस ने सिनेमाई दुनिया में भी ठहराव ला दिया है। हालांकि, कई देशों में सुरक्षा के नियमों को अपनाते हुए इसे वापस खोल दिया गया है। भारत में सिनेमाघर अभी भी बंद हैं। हाल ही में टॉम क्रूज भी 'टेनेट' देखने के लिए सिनेमा हॉल गए थे और उन्...

SSR Case: रिया चक्रवर्ती को क्‍यों गिरफ्तार नहीं कर रही है CBI? यहां फंसा है पेच

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में तमाम दावों और आरोपों के बीच सीबीआई, ईडी और अब एनसीबी की जांच जारी है। सीबीआई ने मुंबई में जांच शुरू करने के 8वें दिन मुख्‍य आरोपी को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया। रविवार तक उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ हुई। सोमवार को भी चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है। रिया से तीन दिनों में सीबीआई ने करीब 26 घंटे पूछताछ की है। लेकिन इन सब के बीच एक सवाल जो हर हिंदुस्‍तानी के जेहन में है, वो ये कि आख‍िर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी अब तक क्‍यों नहीं हुई है? सुशांत की फैमिली और फैन्‍स कर रहे गिरफ्तारी की मांग सुशांत केस में उनकी मौत के ठीक बाद से ही मामले की सीबीआई जांच की मांग हो रही थी। करीब दो महीने के लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंप दी। इससे पहले मुंबई पुलिस की जांच पर कई तरह के सवाल उठे। पुलिस ने मामले में न नामजद एफआईआर दर्ज की और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। ऐसे में जब सीबीआई को जांच सौंपी गई तो सुशांत के परिवार से लेकर फैन्‍स तक हर किसी को लगा कि अब रिया की गिरफ्तारी होगी। लेकिन जांच शुरू होने के 10 दिन बाद भी ऐसा नहीं...

'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. लकड़ावाला ने सुनाई 6 साल के बेटे की भावुक कहानी

Image
कपिल के शो में इस वीकेंड डॉ. गौतम भंसाली और मुफज़ल लकड़ावाला शामिल हुए और उन्होंने कोरोना मरीजों के बीच बताए दिनों से लेकर भावुक कर देने वाली कई कहानियां सुनाईं। इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टरों ने शिरकत की। यह वीकेंड एपिसोड कोरोना काल में दिन-रात मरीज़ों के इलाज में लगे डॉक्टरों को समर्पित था। कपिल के शो में इस वीकेंड डॉ. गौतम भंसाली और मुफज़ल लकड़ावाला शामिल हुए और उन्होंने कोरोना मरीजों के बीच बताए दिनों से लेकर भावुक कर देने वाली कई कहानियां सुनाईं। 'घर से दूर रहा तो 6 साल का बेटा मेरे कपड़े पहनता था' ऐसी ही एक कहानी डॉ. मुफज़ल लकड़ावाला ने सुनाई। उन्होंने बताया, 'मेरा 6 साल का बेटा वाइफ से हमेशा ही पूछता था कि मैं कहां रहता हूं, कहां हूं? कोरोना महामारी से पहले हम दोनों साथ में फुटबॉल खेलते थे। लेकिन जब मैंने घर जाना बंद कर दिया तो फिर मेरा बेटा मेरे कपड़े पहनकर फोटो भेजता था और कहता था, 'मैं रक्षक हूं और मैं घर का मुखिया हूं।' प्रेगनेंट वाइफ के कारण नहीं गए घर मुफज़ल लकड़ावाला ने आगे ब...

पत्रकारिता छोड़ ऐक्टिंग में आईं Nia Sharma, इस खूबी ने बनाया 'खतरों के खिलाड़ी' विनर

Image
इस तरह निया शर्मा के रूप में 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' को अपना विनर मिल गया है। एक्साइटेड निया शर्मा ने ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ-साथ मेकर्स का शुक्रिया अदा किया। बेहद कम वक्त में ही निया शर्मा (Nia Sharma) ने टीवी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो बहुत ही कम हिरोइनें कर पाती हैं। निया 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी शामिल हुई थीं, लेकिन उस वक्त वह जीत नहीं पाईं। पर अब उन्होंने 'Khatron Ke Khiladi-Made In India' की ट्रॉफी जीत ली है। इस तरह निया शर्मा के रूप में 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' को अपना विनर मिल गया है। एक्साइटेड निया शर्मा ने ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ-साथ मेकर्स का शुक्रिया अदा किया। यह है निया शर्मा का असली नाम निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा। लेकिन बताया जाता है कि शोबिज इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। (सभी तस्वीरें: Instagram@niasharma90) ऐक्टिंग में आने से पहले जर्नलिज्म में थीं निया बहुत ही...

आलिया भट्ट ने जैसे ही पोस्ट की नई तस्वीर, ट्रोल्स फिर से हुए बेकाबू

Image
पिछले कुछ समय में जिन बॉलिवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, उनमें से एक आलिया भट्ट भी रही हैं। कुछ समय पहले आलिया ने अपने अकाउंट का चैट बॉक्स बंद किया था, जिसे उन्होंने फिर से ओपन कर दिया है। आलिया ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की, जिसपर लोगों ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवु़ में नेपोटिज्म और फेवरटिज्म का मुद्दा जमकर उछला और फैन्स ने उन सभी सिलेब्रिटीज़ को जमकर कोसा, जो इन चीजों से कहीं न कहीं जुड़े हैं। आखिरकार कई सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया से दूरियां बढ़ा लीं और कइयों ने अपना कॉमेंट बॉक्स ही बंद कर दिया, जिनमें से एक आलिया भी थीं। अब उन्होंने अपने अकाउंट के कॉमेंट बॉक्स को फिर से खोला है, लेकिन ट्रोल्स बख्शने के मूड में अब भी नहीं दिख रहे। आलिया भट्ट अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने कुछ इसी तरह का पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने कहा है- हो सकता है कि आपके साथ जो रहा हो उन सभी इवेंट को आप कंट्रोल नहीं कर पाओ, लेकिन इतना जरूर कर सकते हो कि उससे कमजोर न पड़ो- Maya Angelou . आलिया...

विवेक अग्निहोत्री का दावा- एक 'स्टार' ने दी थी सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी

Image
के केस में रोजाना कोई ना कोई नए दावे के साथ सामने आता है। अब फिल्ममेकर सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती केवल मोहरा हैं और मुंबई पुलिस वह महाराष्ट्र सरकार इस केस में कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचाने का काम कर रही है। विवेक अग्निहोत्री ने यह आरोप अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। एक 'स्टार' ने दी सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी विवेक अग्निहोत्री ने अपने शेयर किए पोस्ट में एक पुरानी घटना के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि एक 'स्टार' ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को खत्म करने की धमकी दी थी। हालांकि विवेक ने इस स्टार के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बार एक फार्म हाउस में सुशांत सिंह राजपूत की बहस एक ऐक्टर से हुई थी जिसे एक स्टार ने लॉन्च किया था। इसके बाद उस स्टार ने गुस्से में सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी जैसे उन्होंने दूसरे लोगों का कर दिया। रिया केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।' विवेक का दावा- में ड्रग माफिया बता ...

तस्वीरें: मलाइका अरोड़ा की मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन, केले के पत्तों पर सबने खाया खाना

Image
मलाइका अरोड़ा ने ओनम सेलिब्रेशन का कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर सजा है केले के बड़े-बड़े पत्तों पर खूब सारा लजीज खाना। Malaika Arora Celebrates Onam Festival With sister at mother's home: लंबे समय बाद मलाइका और उनकी बहन अपनी मां के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने ओनम को सेलिब्रेट किया। सबने केले के पत्तों पर खाना खाया। मलाइका अरोड़ा ने ओनम सेलिब्रेशन का कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर सजा है केले के बड़े-बड़े पत्तों पर खूब सारा लजीज खाना। मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह सभी अपने-अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहे। मलाइका ने लिखा है कि पूरा 5 महीने के बाद सभी उनकी मां जॉयस पॉलिकार्प के घर पर इकट्ठे हुए। मौका था ओनम सेलिब्रेशन का और परिवार के साथ मिलकर उन्होंने इस मौके को जमकर सेलिब्रेट किया है। 'ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां' मलाइका ने इन लजीज पकवानों की तस्वीरें शेयर करते लिए लिखा है, 'हमारा टेबल सेट है और फाइनली 5 महीने के बाद हम अपने पैरंट्स के घर पर ओनम के शुभ मौके पर इकट्...