अब फिल्म 'सड़क 2' भी झेल रही पब्लिक का गुस्सा, IMDb पर रेटिंग 1.2
संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट स्टारर फिल्म 'सड़क 2' की डिजिटल प्लैटफॉर्म पर 28 अगस्त को रिलीज हो गई। हालांकि, इसे ट्रेलर और गानों की तरह ही नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है। डायरेक्शन में 21 साल बाद कमबैक करनेवाले महेश भट्ट की फिल्म पर तमाम लोगों ने ट्विटर पर अपनी राय दी। इसके बाद #ThrilledBySadak2 टॉप ट्रेंड में पहुंच गया। फिल्म को IMDb 10 से 1.2 रेटिंग मिली है। 'सड़क 2' है बदले की कहानी बता दें, 'सड़क 2' बदले की कहानी है जिसमें आलिया भट्ट का कैरक्टर मकरंद देशपांडे से बदला लेते नजर आता है जिन्होंने गॉडमैन का किरदार निभाया है। फिल्म में संजय दत्त टैक्सी ड्राइवर के रोल में हैं जबकि आलिया के प्रेमी के रोल में आदित्य रॉय कपूर हैं। ट्रेलर को किया गया था सबसे ज्यादा नापसंद बीते दिनों नेपोटिजम की डिबेट के बीच 'सड़क 2' का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया जानेवाला ट्रेलर बना था। इसे 10 मिलियन लोगों ने नापसंद किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32CledB
Comments
Post a Comment