सुशांत को ड्रग्स देने पर भांजी मल्लिका का ट्वीट- सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है
की मौत 14 जून को हुई थी। यह केस अभी भी रहस्य बना हुआ है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रीसेंटली इसमें ड्रग ऐंगल भी सामने आया है। रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स वायरल हुए हैं। रिया पर ड्रग डीलिंग और सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप भी लग रहा है। सुशांत का पूरा परिवार उनको न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा है। चाहे उनकी बहन श्वेता सिंह हों या भांजी मल्लिका और कात्यायनी, सब लगातार सुशांत के लिए पोस्ट कर रहे हैं। ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद उनकी भांजी ने मल्लिका ने गुस्सा जताया है। मल्लिका ने लिखा- मैं सोच भी नहीं पा रही... सुशांत की भांजी ने ट्वीट किया है, मैं सोच भी नहीं पा रही कि कैसा लगता होगा जब आपको बिना बताए कोई ड्रग्स देता है, जब असर होने लगे तो बताया जाता है कि आप पागल हैं और महीनों ऐसे रखा जाता है। किसी के साथ लगातार ऐसे करते रहने के लिए बहुत निर्दयता की जरूरत है। क्यों दिया गया इतना कष्ट मल्लिका ने एक और ट्वीट किया, उनका ना होना, उनके साथ जो किया गया सब मेरे आसपास की हवा में तैरता रहता है, सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। वह ऐसे थे कि आप प्यार करने के सिवा उनके साथ कुछ कर ही नहीं सकते। उन्हें इतना कष्ट क्यों दिया गया। क्यों? उनकी स्माइल और उनकी जिंदगी से ज्यादा क्या कीमती था? मुझे समझ ही नहीं आ रहा। सुशांत के परिवार को फैन्स का सपोर्ट सुशांत का परिवार को उनके फैन्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच रिया चक्रवर्ती सीबीआई के सवालों का जवाब दे रही हैं। जल्द ही नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम भी ड्रग्स के ऐंगल पर उनसे सवाल करेगी। टीम मुंबई पहुंच चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gDTAlv
Comments
Post a Comment