सुशांत की जिंदगी जैसी है फिल्म 'शशांक' की कहानी, सूइसाइड, डिप्रेशन और रहस्यमयी मौत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में सीबीआई की जांच अभी चल ही रही है, इससे पहले ही बॉलिवुड की इस सबसे बड़ी घटना पर फिल्म बनाने को लेकर रेस तेज हो गई है। हाल ही में 'सुसाइड या मर्डर' फिल्म का पोस्टर चर्चा में रहा, जिसके मेकर्स का कहना है कि यह कहानी सुशांत की नहीं। अब एक नई फिल्म 'शशांक' का पोस्टर चर्चा में है, जिसकी शूटिंग पटना में ही होगी। सुशांत की जिंदगी से मिलती-जुलती लग रही कहानी फिल्म क्रिटिक्स कोमल नहाटा ने फिल्म 'शशांक' का टीजर पोस्टर शेयर किया। इस फिल्म के बारे में जो भी बताया गया है उससे साफ लग रहा है कि फिल्म की कहानी हूबहू सुशांत की जिंदगी से मिलती-जुलती है। इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग भी पटना में ही की जाएगी, जहां सुशांत का पैतृक घर है। युवा स्टार के रहस्यपूर्ण मौत की कहानी फिल्म के बारे में लिखा गया है, ', जो कि एक युवा स्टार के रहस्यपूर्ण मौत और बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर बेस्ड है। यह फिल्म Roar प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही है और प्रड्यूसर हैं मरुत सिंह।' फिल्म की शूटिंग पटना और मुंबई में बताया गया है कि फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा करेंगे और इसमें आर्या बब्बर, राजवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग पटना और मुंबई के अलावा लखनऊ में भी होगी। पोस्टर पर सुसाइड, नेपोटिज्म, डिप्रेशन जैसी बातें हालांकि, इस पोस्टर के साथ सुशांत को लेकर किसी तरह की बात नहीं कही गई है, लेकिन कहानी का एंगल ऐक्टर की रियल लाइफ कहानी से मिलती-जुलती दिख रही है। इस पोस्टर पर , बैन, हैरसमेंट, बुली, बॉयकॉट, मर्डर, सुसाइड, नेपोटिज्म, डिप्रेशन, बॉलिवुड सुपरस्टार ये सारे शब्द लिखे हैं, जो सुशांत की ओर ही इशारा करते हैं। 'सुसाइड या मर्डर' सुशांत की कहानी नहीं है बता दें कि इससे पहले फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' का पोस्टर आया था, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई कि यह फिल्म सुशांत की कहानी पर बन रही है। हालांकि फिल्ममेकर विजय शेखर का कहना है कि यह फिल्म सुशांत की बायॉपिक नहीं है। उन्होंने कहा है कि सुशांत जैसे कई टैलंटेड युवा मुंबई आते हैं और नेपोटिज्म का शिकार होते हैं। ऐसे में यह हर उस लड़के की कहानी है जो कि छोटे शहरों से बॉलिवुड में नाम कमाने आते हैं। बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में सचिन तिवारी हैं जो कि दिखने में काफी कुछ सुशांत की तरह ही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b5kGAM
Comments
Post a Comment