CBI की SP कर रही हैं रिया से पूछताछ, गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछे जाएंगे सवाल
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को 8वें दिन को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया से पूछताछ शुरू हो गई है। वह करीब सुबह 10:30 बजे पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हैं। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम से एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई ने रिया के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है, ऐसे में पूछताछ का यह सिलसिला लंबा चल सकता है। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज और शौविक चक्रवर्ती भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। सीबीआई की टीम रिया से पहले अकेले पूछताछ करेगी, जबकि इसके बाद सैमुअल मिरांडा और बाकी दूसरे प्रमुख गवाहों को भी रिया संंग आमने-सामने बिठाकर पूछताछ होगी। तीन टीम बनाकर पूछताछ कर रही है सीबीआई सीबीआई की तीन टीमें शुक्रवार को पूछताछ कर रही है। पहली टीम नीरज, सिद्धार्थ और सैमुअल से पूछताछ कर रही है। जबकि सीबीआई की एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से पूछताछ कर रही है। रिया ने तैयार की है पूरी फाइल जानकारी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती एक फाइल के साथ सीबीआई पूछताछ के लिए पहुंची हैं। इस फाइल में रिया सारे वॉट्सऐप चैट्स, सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री, ईमेल्स, बैंक डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंची हैं। सीबीआई ने आनन-फानन में रिया को बुलाया रिया चक्रवर्ती को 8वें दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जाता है कि इसके पीछे एक बड़ा कारण NCB की जांच है। दरअसल, नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी ड्रग चैट सामने आने के बाद रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में सीबीआई को डर था कि यदि एनसीबी रिया से पहले पूछताछ कर लेती है या सबूत खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लेती है तो सीबीआई की जांच पर इससे असर पड़ेगा। नारकोटिक्स की टीम गुरुवार को मुंबई आ चुकी है। ऐसे में सीबीआई ने रिया ने शुक्रवार सुबह-सुबह पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया। रिया की गिरफ्तारी: NCB का केस है ज्यादा मजबूत रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सीबीआई रिया की गिरफ्तारी के लिए तब तक आगे नहीं बढ़ना चाहती, जब तक कि उनके हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लग जाते। लेकिन गिरफ्तारी की तलवार रिया के ऊपर नारकोटिक्स के केस में ज्यादा है। ड्रग चैट में जिस तरह ड्रग्स खरीदने की बात हुई है और यदि गौरव आर्या जो कथित तौर पर ड्रग्स भेजते थे, तो वह ड्रग्स गोवा से मुंबई आया कैसे? NCB को यदि इन सवालों के जवाब और पुख्ता सबूत मिल जाते हैं तो रिया के साथ ही उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी भी तय है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34FqVKv
Comments
Post a Comment