USA में रिलीज की जा रही हैं ये बॉलिवुड फिल्में, फैंस उत्साहित
कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी के जीवन पर रुक से गए थे। हालांकि, अब धीरे-धीरे जीवन पटरी पर वापस आ रहा है। इस महामारी के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी काफी असर पड़ा था लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ सिलेब्स शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच, विदेशों में सिनेमा को लेकर अच्छी खबर है। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा', भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म 'सांड की आंख' और रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रीगल वर्जीनिया सेंटर और रीगल कंट्रीसाइड, वर्जीनिया, यूएसए में 28 अगस्त से रिलीज होना शुरू हो गई हैं। इनमें से फिल्म 'सुपर 30' रिलीज हो चुकी है। इससे पहले फिल्म 'सिंबा' को ऑस्ट्रेलिया और फिजी में रिलीज किया गया था जबकि फिल्म 'सुपर 30' को नीदरलैंड में रिलीज किया गया था। इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लंबे समय से फैंस उत्साहित हैं। वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपीका पादुकोण हैं। इसके अलावा वह फिल्म अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैमियो रोल में हैं। इन फिल्मों की रिलीज कोरोना वायरस के चलेत स्थगित करनी पड़ी थी। वहीं, रितिक रोशन अब फिल्म 'कृष 4' में दिखाई देंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jp0NHL
Comments
Post a Comment