मां के डिप्रेशन को लेकर सुशांत की बहन का पोस्ट वायरल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पहली बार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। इससे पहले उन्होंने सुशांत को लेकर इंटरव्यूज दिए हैं और इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की तरह उनकी दिवंगत मां भी डिप्रेशन से पीड़ित थीं। रिया के इस बयान के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट की पुष्टि नहीं हुई है श्वेता ने पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने अपनी मां को डिप्रेशन के कारण खो दिया। वह नहीं चाहती हैं कि कोई और भी उसी बीमारी से पीड़ित हो, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक समाधान निकाला है। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की पुष्टि नहीं हुई है कि ये श्वेता की है या नहीं। फिलहाल रिया के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForRhea भी ट्रेंड में है। 'मैं नहीं चाहती कोई इस बीमारी से गुजरे' श्वेता ने फेसबुक पर काफी लंबा पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'अपनी मां को इस बीमारी से खोने के बाद मैं नहीं चाहती कि कोई को भी इस बीमारी से गुजरे। मैं इसके लिए एक हल लेकर आई हूं। मैं सैन फ्रांसिस्को में रामना आश्रम खोले जा रही हूं। ये आश्रम सभी के लिए खुला रहेगा, लेकिन उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जो ड्रिप्रेशन से जूझ रहे हैं।' रिया ने इंटरव्यू में कहा- सुशांत की मां भी थी डिप्रेशन से पीड़ित सुशांत सिंह राजपूत की दिवंगत मां के डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'उनकी जो मदर थी, जो अब नहीं है, जिनसे वो बेहद प्यार करते थे। मुझे लगता है कि उनका डिप्रेशन का बड़ा कारण ये था कि वो अपनी मां के बिना नहीं जी सकते थे। वो भी मानसिक बीमारी की शिकार थीं, उनको भी डिप्रेशन था। इसकी वजह से ही उनकी मौत हो गई थी।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31D0Gm8
Comments
Post a Comment