सुशांत केस की जांच कर चुके मुंबई पुलिस के आईपीएस ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस की टीम में शामिल रहे एक आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के सभी अन्य सदस्य इस वायरस से संक्रमित हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी को घर में ही क्वॉरंटीन किया गया है। सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ने अब अपने हाथों में ले ली है। अधिकारी के मुताबिक, संक्रमण की चपेट में आए अधिकारी ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की थी और अब इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम भी हाल ही में उनसे मिली थी। इससे पहले मुंबई पुलिस के दो आईपीएस अधिकारी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस महामारी के चलते अब तक मुंबई 62 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग 4500 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने शनिवार को रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव, सैमुअल मिरांडा और रजत मेवाती से पूछताछ की।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gGeCjB
Comments
Post a Comment