सोनम कपूर फिल्म 'टेनेट' देखने पहुंचीं थिअटर, डिंपल कपाड़िया को देखकर खड़े हुए उनके रोंगटे
सोनम कपूर इन दिनों लंदन में हैं और हाल ही में फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए वह थिअटर गईं। सोनम इस फिल्म को देखकर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने फौरन इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर कर दीं। सोनम दो चीजें को लेकर बड़ी खुश हैं, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है। सोनम क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए थिअटर में पहुंची थीं। उन्होंने लिखा है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखना शानदार होता है। इसके अलावा सोनम ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा कि 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। सोनम ने लिखा है कि सिनेमा का बड़े पर्दे पर चालू से किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती। सोनम ने अपने इस पोस्ट के लिए फिल्म 'टेनेट' का वही दृश्य शेयर किया है जिसमें डिंपल कपाड़िया नजर आ रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस ने सिनेमाई दुनिया में भी ठहराव ला दिया है। हालांकि, कई देशों में सुरक्षा के नियमों को अपनाते हुए इसे वापस खोल दिया गया है। भारत में सिनेमाघर अभी भी बंद हैं। हाल ही में टॉम क्रूज भी 'टेनेट' देखने के लिए सिनेमा हॉल गए थे और उन्होंने भी अपने पोस्ट में बड़ी फिल्म और बड़े थिअटर के लिए प्यार जताया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31Fn7Hh
Comments
Post a Comment