'KKK- Made In India' Finale: तैयारी पूरी, ट्रॉफी के लिए भ‍िड़ेंगे ये Top 5 ऐक्‍शनबाज

'खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया' अब अपने फिनाले तक पहुंच गया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड रविवार, 30 अगस्‍त को रात 9 बजे टेलिकास्‍ट किया जाएगा। इस एपिसोड को रित्‍व‍िक धनजानी होस्‍ट करेंगे। वह 'खतरों के ख‍िलाड़ी' के कंटेस्‍टेंट रह चुके हैं। शनिवार को सेमी-फ‍िनाले के बाद अब फिनाले एपिसोड में टॉप-5 कंटेस्‍टेंट्स में भ‍िड़ंत होगी। आइए, जानते हैं के ये 5 ऐक्‍शनबाज कौन हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर पहले से ही यह चर्चा है कि निया शर्मा शो की विनर बन चुकी हैं!

Khatron Ke Khiladi - Made In India finale top 5 contestants: ऐक्‍शन और रोमांच के टॉप-5 हुनरबाज रविवार को 'खतरों के खि‍लाड़ी- मेड इन इंडिया' ट्रॉफी के लिए भ‍िड़ने वाले हैं। इनमें से एक बनेगा शो का विनर।


'Khatron Ke Khiladi- Made In India' Finale: तैयारी पूरी, ट्रॉफी के लिए भ‍िड़ेंगे ये Top 5 ऐक्‍शनबाज

'खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया' अब अपने फिनाले तक पहुंच गया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड रविवार, 30 अगस्‍त को रात 9 बजे टेलिकास्‍ट किया जाएगा। इस एपिसोड को रित्‍व‍िक धनजानी होस्‍ट करेंगे। वह 'खतरों के ख‍िलाड़ी' के कंटेस्‍टेंट रह चुके हैं। शनिवार को सेमी-फ‍िनाले के बाद अब फिनाले एपिसोड में टॉप-5 कंटेस्‍टेंट्स में भ‍िड़ंत होगी। आइए, जानते हैं के ये 5 ऐक्‍शनबाज कौन हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर पहले से ही यह चर्चा है कि निया शर्मा शो की विनर बन चुकी हैं!



अली गोनी
अली गोनी

जय भानुशाली और हर्ष लिंबाचिया के शो से बाहर होने के बाद अली गोनी ने फिनाले में जगह बनाई है। उन्‍होंने शनिवार को उछल-कूद वाला जबरदस्‍त ऐक्‍शन दिखाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया। उन्‍होंने यह टास्‍क 1 मिनट 24 सेकेंड में पूरा किया। अली का अंदाज देखकर विनर बनने के लिए उनकी भागीदारी बहुत तगड़ी जान पड़ती है।



निया शर्मा
निया शर्मा

शो की सबसे पॉप्‍युलर कंटेस्‍टेंट निया शर्मा की जीत को लेकर उनके फैन्‍स आश्‍वस्‍त हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं कि निया शो जीत चुकी हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्‍चाई है यह रविवार रात को ही पता चलेगी। निया ने भी अली गोनी की तरह भारती सिंह के साथ 1 मिनट 26 सेकेंड में टास्‍क पूरा गया है। निया डेयरिंग हैं, इसमें कोई शक नहीं है।



करण वाही
करण वाही

टीवी के हॉटी करण वाही डबल एलिमिनेशन राउंड को पार कर चुके हैं। वह जय भानुशाली के साथ एलिमि‍नेट होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। पानी में मुर्गे पकड़ने के टास्‍क को उन्‍होंने बखूबी पूरा किया। करण ने 5 मुर्गे पकड़े और टॉप-5 में जगह बना ली।



जैस्‍म‍िन भसीन
जैस्‍म‍िन भसीन

अली गोनी को उछल-कूद का जो टास्‍क दिया गया था, वही टास्‍क जैस्‍म‍िन को भी करना था। केबल से लटकते हुए अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर कूदते हुए आगे बढ़ना था। जैस्‍म‍िन ने 40 सेकेंड में यह टास्‍क पूरा कर लिया।



भारती सिंह
भारती सिंह

लेजर टास्‍क में भारती सिंह, निया शर्मा की गाइड थीं। उन्‍होंने इस राउंड को जीता और टॉप-5 में जगह बना ली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32Esgyp

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार