क्‍या अंकिता लोखंडे ने र‍िया चक्रवर्ती के लिए किया है यह पोस्‍ट?

सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां एक ओर सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच चल रही है, वहीं उनसे जुड़े लोग भी आपसी आरोप-प्रत्‍यारोप में जुड़े हुए हैं। सुशांत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद अंकिता लोखंडे ने इंटरव्‍यू में रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए। रिया ने बीते दिनों इंटरव्‍यू दिया तो अंकिता और सुशांत के रिश्‍तों पर कई सवाल खड़े किए। अंकिता लोखंडे ने भी रिया के आरोपों का अपने अंदाज जवाब दिया। अब अंकिता ने एक नया पोस्‍ट किया है। हालांकि, यह पोस्‍ट वुमन एम्‍पारमेंट यानी नारी सशक्‍ति‍करण को लेकर है। लेकिन लगता है गाहे-बगाहे उनका इशारा रिया चक्रवती की तरफ ही है!

Ankita Lokhande post on women empowerment, a jibe at Rhea Chakraborty? अंकिता लोखंडे ने रविवार को इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट किया है। हालांकि, अंकिता ने रिया का नाम तो नहीं लिखा है, उनकी बातें कुछ और ही इशारा करती हैं।


क्‍या अंकिता लोखंडे ने र‍िया चक्रवर्ती के लिए किया है यह पोस्‍ट?

सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां एक ओर सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच चल रही है, वहीं उनसे जुड़े लोग भी आपसी आरोप-प्रत्‍यारोप में जुड़े हुए हैं। सुशांत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद अंकिता लोखंडे ने इंटरव्‍यू में रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए। रिया ने बीते दिनों इंटरव्‍यू दिया तो अंकिता और सुशांत के रिश्‍तों पर कई सवाल खड़े किए। अंकिता लोखंडे ने भी रिया के आरोपों का अपने अंदाज जवाब दिया। अब अंकिता ने एक नया पोस्‍ट किया है। हालांकि, यह पोस्‍ट वुमन एम्‍पारमेंट यानी नारी सशक्‍ति‍करण को लेकर है। लेकिन लगता है गाहे-बगाहे उनका इशारा रिया चक्रवती की तरफ ही है!



इंस्‍टाग्राम पर अंकिता ने शेयर कींं फोटोज
इंस्‍टाग्राम पर अंकिता ने शेयर कींं फोटोज

अंकिता ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी तस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि महिलाएं भले ही छोटी-छोटी बातों पर आंसू बहाती हैं, लेकिन बड़ी-बड़ी परेशानियों हंसकर सामना कर लेती हैं।



'हंसते-हंसते हैंडल करती हैं मुश्‍क‍िलें'
'हंसते-हंसते हैंडल करती हैं मुश्‍क‍िलें'

अंकिता ने गुलाबी साड़ी में अपनी तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'लड़कियां छोटी छोटी बातों पर रो देती हैं, पर लाइफ की बड़ी से बड़ी मुश्‍क‍िल हंसते-हंसते हैंडल कर लेती हैं।'



'चार साल से टच में नहीं थे सुशांत-अंकिता'
'चार साल से टच में नहीं थे सुशांत-अंकिता'

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने बीते दिनों अपने इंटरव्‍यू में अंकिता लोखंडे पर कई सवाल उठाए। रिया ने कहा कि अंकिता बीते 4 साल से सुशांत के टच में नहीं थीं। ऐसे में अंकिता का यह कहना है कि सुशांत ने उनको मेसेज कर रिलेशनश‍िप में अपनी परेशानी शेयर की, गलत है।



रिया का दावा- सुशांत भरते थे ईएमआई
रिया का दावा- सुशांत भरते थे ईएमआई

रिया चक्रवर्ती ने यहां तक कहा कि अंकिता खुद को सुशांत की 'विधवा' दिखा रही हैं। जबकि वह बीते चार साल से सुशांत के टच में ही नहीं थीं। रिया ने दावा किया कि सुशांत का फोन चेक कर लिया जाए, वह अंकिता से बात नहीं करते थे। रिया ने यह भी कहा कि सुशांत अंकिता के घर की ईएमआई भरते थे।



'सुशांत ने मण‍िकर्ण‍िका के वक्‍त क‍िया था मेसेज'
'सुशांत ने मण‍िकर्ण‍िका के वक्‍त क‍िया था मेसेज'

पटना में रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर के बाद से ही अंकिता लोखंडे भी रिया पर कई आरोप लगा चुकी हैं। अंकिता का कहना है कि रिया संग रिश्‍ते से सुशांत परेशान थे और 'मण‍िकर्ण‍िका' की शूटिंग के वक्‍त सुशांत ने उन्‍हें मेसेज किया था।



अंक‍िता ने र‍िया के दावों को बताया झूठा
अंक‍िता ने र‍िया के दावों को बताया झूठा

अंकिता ने रिया के उस दावे को भी झूठा बताया, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि सुशांत 2013 में भी डिप्रेशन में गए थे और उस वक्‍त डॉक्‍टर से भी जांच करवाई थी। रिया ने जब यह कहा कि सुशांत को विमान में बैठने से डर लगता था, तो अंकिता ने अगले ही दिन सुशांत का एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें वह विमान उड़ा रहे हैं। रिया का कहना है कि सुशांत 'क्लास्ट्रोफोबिक' थे और इसके लिए दवाई खाते थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ExDlto

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार