पत्रकारिता छोड़ ऐक्टिंग में आईं Nia Sharma, इस खूबी ने बनाया 'खतरों के खिलाड़ी' विनर

इस तरह निया शर्मा के रूप में 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' को अपना विनर मिल गया है। एक्साइटेड निया शर्मा ने ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ-साथ मेकर्स का शुक्रिया अदा किया।

बेहद कम वक्त में ही निया शर्मा (Nia Sharma) ने टीवी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो बहुत ही कम हिरोइनें कर पाती हैं। निया 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी शामिल हुई थीं, लेकिन उस वक्त वह जीत नहीं पाईं। पर अब उन्होंने 'Khatron Ke Khiladi-Made In India' की ट्रॉफी जीत ली है।


पत्रकारिता छोड़ ऐक्टिंग में आईं Nia Sharma, इस खूबी ने बनाया 'खतरों के खिलाड़ी' विनर

इस तरह निया शर्मा के रूप में 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' को अपना विनर मिल गया है। एक्साइटेड निया शर्मा ने ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ-साथ मेकर्स का शुक्रिया अदा किया।



यह है निया शर्मा का असली नाम
यह है निया शर्मा का असली नाम

निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा। लेकिन बताया जाता है कि शोबिज इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। (सभी तस्वीरें: Instagram@niasharma90)



ऐक्टिंग में आने से पहले जर्नलिज्म में थीं निया
ऐक्टिंग में आने से पहले जर्नलिज्म में थीं निया

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ऐक्ट्रेस बनने से पहले निया शर्मा एक पत्रकार थीं। जानकारी के मुताबिक, निया ने नई दिल्ली के एक जर्निलिज्म स्कूल से मास कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल की थी।



2010 में डेब्यू, मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड
2010 में डेब्यू, मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड

निया ने साल 2010 में ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे। टीवी शो 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' में मान्वी के रोल में उन्होंने खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी। यह टीवी शो निया के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो के लिए निया को बेस्ट ऐक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था।



निया ने इन टीवी शोज में किया काम
निया ने इन टीवी शोज में किया काम

इसके बाद निया शर्मा ने 'जमाई राजा' से लेकर 'इश्क में मरजावां', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे दर्जनों की टीवी शोज़ किए। 'नागिन 4' में बृंदा के रोल में निया शर्मा को खूब पसंद किया गया। उनका नागिन अवतार दर्शकों को खूब भाया।



एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में शामिल निया
एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में शामिल निया

साल 2016 में निया शर्मा को एशिया की टॉप 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरा तो 2017 में दूसरा स्थान मिला।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34ID4ym

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार