सुशांत की बहन श्वेता ने लीक किए ड्रग ग्रुप के चैट्स, पिठानी ने लिखा- SSR को 'डूब' मिल गई है ना?

सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनों से ड्रग चैट्स काफी चर्चा में हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ नए चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इन चैट्स में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती किसी से डूबी (doobie) ऑर्डर कर रहे हैं। गूगल सर्च के मुताबिक, यह गांजे की सिगरेट होती हैं।

Rhea Chakraborty की Drug Chat पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब कुछ और स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं। सुशांत की बहन ने इनको सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया मान चुकी हैं कि ये चैट उनके ही हैं।


सुशांत की बहन श्वेता ने लीक किए ड्रग ग्रुप के चैट्स, पिठानी ने लिखा- SSR को 'डूब' मिल गई है ना?

सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनों से ड्रग चैट्स काफी चर्चा में हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ नए चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इन चैट्स में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती किसी से डूबी (doobie) ऑर्डर कर रहे हैं। गूगल सर्च के मुताबिक, यह गांजे की सिगरेट होती हैं।



रिया ने ऑर्डर की ड्रग्स
रिया ने ऑर्डर की ड्रग्स

स्क्रीनशॉट्स बीते साल 30 जुलाई से हैं। इनमें रिया किसी को डूबी ऑर्डर करती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा है, डूबी की जरूरत है। इस पर जवाब आता है, ला रहा हूं। इस पर आयुष का मेसेज है, रोल कर रहा हूं। इस बीच सिद्धार्थ पिठानी का कॉमेंट है, मिरांडा आ गया है।



सुशांत के साथ काम करने वालों का ग्रुप
सुशांत के साथ काम करने वालों का ग्रुप

श्वेता ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं वो NIFW नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के हैं। इस ग्रुप में आयुष, आनंदी सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा रिया सहित कई नाम हैं। इस चैट में ज्यादातर लोगों की पहचान उनके नाम से हो रही है, लेकिन ये किसके मोबाइल की चैट है ये नहीं पता चल पाया है।



सिद्धार्थ पिठानी का मेसेज
सिद्धार्थ पिठानी का मेसेज

मोबाइल ओनर का जवाब आता है, वॉटरस्टोन की बुकिंग कैंसिल हो गई है। इसमें कई तरह की बातचीत है जैसे, क्या हमारे पास डूब है? SSR को डूब मिल गई है ना?



शोविक ने लिखा- स्पीकर भी ले आना
शोविक ने लिखा- स्पीकर भी ले आना

इसमें शोविक का भी मेसेज है कि जल्दी पहुंचो, आयुष को बोलना कि डूबीज लेता आए। साथ में लिखा है कि स्पीकर्स भी लेकर आना।



रिया ने कुबूला कि उनकी है चैट्स
रिया ने कुबूला कि उनकी है चैट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने कुबूल किया है कि लीक चैट उनकी ही है। सुशांत की बहन श्वेता ने सैमुअल मिरांडा, रिया, सिद्धार्थ, शोविक, आनंदी सहित कई लोगों के बीच हुए चैट के स्क्रीन शॉट्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What was going on...<a href="https://twitter.com/hashtag/ArrestCulpritsOfSSR?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ArrestCulpritsOfSSR</a> <a href="https://t.co/SPcwyA720r">pic.twitter.com/SPcwyA720r</a></p>&mdash; shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) <a href="https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376778603982848?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31AWzXw

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार