पहले राउंड में रिया से यूरोप ट्रिप, सुशांत संग रिश्ते और पैसों को लेकर सवाल कर रही CBI
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ शुक्रवार को जारी है। सीबीआई की तीन टीमें शुक्रवार पूछताछ कर रही हैं। इनमें पहली टीम कुक नीरज, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। जबकि सीबीआई की एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से पूछताछ कर रही है। रिया से अभी पहले राउंड की पूछताछ हो रही है। समझा जा रहा है कि सीबीआई रिया को आगे भी कई बार पूछताछ के लिए बुला सकती है। अभी तक जो जानकारी समाने आई है, उसमें सीबीआई की टीम रिया से पहले राउंड में यूरोप ट्रिप, सुशांत सिंह उनके रिश्ते और पैसों को लेकर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही रिया से उन हार्ड डिस्क्स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। सीबीआई की पूछताछ 8 जून से 14 जून के घटनाक्रम पर फोकस है, सीबीआई यही जानना चाहेगी कि इस बीच क्या-क्या हुआ? रिया इस दौरान कहां थीं और क्या कर रही थीं? सीबीआई ने रिया के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। उसने कुल 30 सवाल पूछे जाने वाले हैं- 1. सुशांत और आपके बीच ऐसा क्या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं? 2. क्या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी? 3. सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन आप कहां थीं और क्या कर रही थीं? 4. सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्या उन्होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी? 5. क्या आपने सुशांत की किसी डॉक्टर से मुलाकात करवाई थी? 6. सुशांत हिंदुजा अस्पातल में भर्ती क्यों हुए थे? 7. क्या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है? 8. क्या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्म साइन की थी? 9. क्या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था? 10. क्या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं? 11. सुशांत के साथ आपका रिश्ता कैसा था? 12. क्या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया? 13. क्या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं? 14. आप कूपर अस्पताल के मुर्दा घर क्या करने गई थीं? 15. आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की? 16. आपने सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई? 17. लॉकडाउन में आपके घर आपसे मिलने कौन-कौन आया था? 18. क्या सुशांत की बहन से आपका कोई झगड़ा है? 19. आपने अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में किसे-किसे बताया था? 20. आपने डीसीपी (बांद्रा) को फोन क्यों किया था? 21. आपको क्या लगता है सुशांत की मौत कैसे हुई? 22. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं? 23. आपने सुशांत के घर से स्टाफ को नौकरी से क्यों निकाला? 24. क्या आप पिठानी और सैमुअल मिरांडा के संपर्क में है? 25. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? 26. सुशांत के बैंक अकाउंट से पैसे कहां गए, खर्च हुए तो कहां खर्च हुए? 27. आपने हार्ड डिस्क को डिलीट क्यों करवाया, उन हार्डडिस्क्स में क्या था? 28. आपने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे, इसके बारे में आपको कब से जानकारी थी और आपने उन्हें रोकने के लिए क्या किया? 29. क्या आपने या आपने भाई ने कभी सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे? 30. सुशांत के लिए ड्रग्स कौन लाता था, इसके लिए पैसे कौन देता था?
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34FeAG1
Comments
Post a Comment