सुशांत पर रिया के आरोपों का श्वेता ने दिया तगड़ा जवाब, लिखा- काश भाई तुमसे कभी न मिले होते
Sushant Sister Shweta lashed out at Rhea Chakraborty in a series of tweets: सुशांत की मौत के बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल से बातचीत में ऐक्टर के अपने ही परिवार वालों पर आरोप लगाया, जिसके बाद बहन श्वेता ने ट्वीट कर उन्हें तगड़ा जवाब दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने ऐक्टर के साथ पहली मुलाकात से लेकर आखिरी दिन तक की बातें शेयर की। इस बातचीत में रिया ने कई बातें ऐसी कह दीं हैं कि सुशांत के फैन्स और परिवार को हजम नहीं हो रहीं। सुशांत की बहन श्वेता ने रिया की उन सभी बातों का तगड़ा जवाब दिया है, जिसे सुनकर उनका पूरा परिवार हैरान है। श्वेता ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि काश, भाई इस लड़की से कभी मिलता ही नहीं।
रिया का आरोप- सुशांत के अपने पिता से अच्छे सम्बंध नहीं थे
रिया ने चैनल से बातचीत में कहा कि उन्होंने सुशांत को उनकी फैमिली से अलग नहीं किया। रिया ने कहा कि उन्होंने सुशांत की फैमिली को उनके डिप्रेशन के बारे में बताया था और इसके बाद भी उन्होंने उन्हें (सुशांत) छोड़ दिया था। रिया ने दावा किया कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि शुरुआत से ही उनके पिता के साथ उनके अच्छे सम्बंध नहीं रहे। रिया ने यह भी कहा कि यदि उनकी फैमिली को लगता है कि सुशांत को उनके परिवार से अलग उन्होंने करवाया तो उन्हें चंडीगढ़ से वापस आने क्यों दिया?
श्वेता ने पूछा- यह किस स्तर की चालबाजी है
अब श्वेता ने रिया की सभी बातों का जवाब देते हुए कई ट्वीट किए हैं। श्वेता ने लिखा है, 'काश कि भाई कभी भी इस लड़की से मिलते ही नहीं। बिना किसी की जानकारी के उन्हें ड्रग्स देना और कन्विंस करना कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है और फिर उसे साइकायट्रिस्ट के पास लेकर जाना...यह किस स्तर की चालबाजी है। तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी। तुमने बहुत कुछ कर दिया है।'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I wish Bhai would have never met that girl at all!! Drugging someone without his consent and then convincing him that you are not well, taking him to the psychiatrists... what level of manipulation is this!! How will you ever redeem your soul!!! You are so done!! <a href="https://twitter.com/hashtag/ArrestRheaNow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ArrestRheaNow</a></p>— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) <a href="https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299055578111569926?ref_src=twsrc%5Etfw">August 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
'तुमने जो भी किया वह भगवान नहीं देख रहा'श्वेता ने अपने अगले ट्वीट में कहा है, 'तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत है कि नैशनल मीडिया पर आकर मेरे पवित्र भाई की मौत के बाद उसकी छवि खराब करो। तुम्हें क्या लगता है कि तुमने जो भी किया वह भगवान नहीं देख रहा। मैं भगवान में यकीन रखती हूं और मुझे उनपर विश्वास है। अब मैं यह देखना चाहती हूं कि वह तुम्हारे साथ क्या करते हैं।'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">You have guts to come on National Media and tarnish the image of my pure brother after his death!! You think God is not watching for what you have done! I believe in God and I have faith, now I really want to see what he will do to you. <a href="https://twitter.com/hashtag/Godiswithus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Godiswithus</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JusticeForSushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JusticeForSushantSinghRajput</a></p>— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) <a href="https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299057792574058496?ref_src=twsrc%5Etfw">August 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
कहा- भाई के लिए ही अमेरिका से चंडीगढ़ दौड़ती आई थीश्वेता ने रिया की उस बात का भी जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि फैमिली उनसे प्यार नहीं करती थी। श्वेता ने लिखा है, 'जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमें अपने भाई से प्यार नहीं था! सही है, इसीलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी, क्योंकि मुझे तभी पता चला था कि भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है। मैंने अपना बिज़नस बंद किया और अपने बच्चों को छोड़कर निकल गई! इससे भी दुख की बात यह थी कि जब मैं वहां पहुंची तो अपने भाई से नहीं मिल पाई, क्योंकि रिया के लगातार कॉल्स ने उन्हें परेशान कर रखा था और कुछ काम की वजह से वह वहां से निकल चुके थे।'
'परिवार हमेशा ही उसके साथ मजबूती से खड़ा रहा है'
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम में इसे लेकर विस्तार से बताते हुए आगे लिखा है, 'परिवार हमेशा ही उसके साथ मजबूती से खड़ा रहा है। कोई भी इसमें जरा भी शक करने की हिम्मत न करें।' इसी के साथ श्वेता ने अपने जनवरी वाले फ्लाइट बुकिंग की तस्वीर भी शेयर की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34FfJxj
Comments
Post a Comment