Posts

Showing posts from February, 2020

देखें, BO पर कैसा रहा 'थप्पड़' का दूसरा दिन

Image
तापसी पन्नू की फिल्म '' के चर्चे तबसे हैं जबसे मेकर्स ने इसके बारे में अनाउंसमेंट किया था। फिल्म के ट्रेलर को लोगों से काफी तारीफ मिली। फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई और इसे मिक्स रिव्यूज मिले। वीकडेज में सुधार की उम्मीद Boxofficeindia.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को शुक्रवार को 70% ग्रोथ मिली और इसने कुल 5 करोड़ की कमाई की। फिल्म की पहले दिन की कमाई 7.50 और 7.75 करोड़ रुपये रही। हालांकि यह कमाई कम है लेकिन वीकडेज तक इसमें सुधार हो कता है। यहां मिला सबसे अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म का कलेक्शन दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बेस्ट रहा जबकि मेट्रो सिटीज में इसकी रीच लिमिटेड रही। 'पंगा' की सैटर्डे ग्रोथ 108 फीसदी रही थी वहीं छपाक की में 40 फीसदी बढ़ोतरी दिखाई दी थी। फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन (Apx) शुक्रवार - 2,85,00,000 शनिवार - 4,75,00,000 टोटल - 7,60,00,000 यह है फिल्म की कहानी 'थप्पड़' की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक महिला (तापसी) के इर्द-गिर्द घूमती है। उसका पति उसे थप्पड़ मार देता है तो वह तलाक का केस फाइल कर देती है। from Entertainmen...

ट्रेलर से पहले आया 'सूर्यवंशी' का मोशन पोस्टर

Image
रोहित शेट्टी की फिल्म '' जबसे अनाउंस हुई है, सुर्खियों में है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में एक दिन बाकी है और मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया है। अक्षय ने ऐसे शेयर किया पोस्टर अक्षय ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया है, क्या आप ऐक्शन से भरपूर सुपर कॉप कहानी के सामने आने के लिए तैयार हैं? पोस्टर पर लिखा है, आ रही है पुलिस। फैंस को ट्रेलर का इंतजार फिल्म में अक्षय ऐंटी-टेररिजम स्क्वॉयड (ATS) चीफ एसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल कर रहे हैं। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का होगा। बॉलिवुड फिल्मों में यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर बताया जा रहा है। मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर चुके हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। बम धमाकों पर आधारित है फिल्म फिल्म 'सूर्यवंशी' 1993 बम धमाकों पर आधारित है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में संग्राम भालेराव सिंबा के रोल में रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। from ...

एन्ना सोना क्‍यूं, तैमूर की नई तस्‍वीर हो रही वायरल

Image
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलिवुड के सबसे प्‍यारे स्‍टार किड्स में से एक हैं। कम उम्र में ही उनके कई फैन क्‍लब सोशल मीडिया पर बन गए हैं। तैमूर पपराजियों के फेवरिट स्‍टार किड हैं और वे हमेशा उनकी फोटोज क्‍लिक करने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। हाल ही में एक फैन क्‍लब ने छोटे नवाब की एक तस्‍वीर शेयर की जिसे बिल्‍कुल भी मिस नहीं किया जा सकता है। इस फोटो में वह एप्रन पहने नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह क्‍यूट दिख रहे हैं। उनके एक्‍सप्रेशन को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विडियो हाल ही में तैमूर तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह विडियो के एक ऐड शूट के सेट का था। इसमें वह एक ब्‍लोअर पकड़े दिख रहे थे। 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखेंगी करीना वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्‍द ही इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्‍टीस्‍टारर 'तख्‍त' में दिखेंगी। दूसरी तरफ, सैफ बीते दिनों फिल्‍म 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'जवानी जानेमन...

बायॉपिक करना चाहते हैं आयुष्मान, मगर किसकी?

Image
'विकी डोनर' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यह साबित कर चुके हैं कि अच्छे सब्जेक्ट को अगर कहानी में ढाला जाए तो फिल्म बड़े बजट या बड़े स्टार की मोहताज नहीं होती। 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'ड्रीमगर्ल', '', 'बाला', 'दम लगा के हइशा' जैसी तमाम सफल फिल्में उनके करियर का हिस्सा बन चुकी हैं। गंजेपन से जूझ रहे लड़के का किरदार हो या फिर एक गे का किरदार। पर्दे पर इस तरह के बोल्ड किरदारों को निभाने में आयुष्मान हिचकते नहीं हैं बल्कि उनका कहना है कि वह तो हमेशा ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं जो चैलेंजिंग हो। इन किरदारों के अलावा जब उनसे पूछा गया कि अगर आयुष्मान को करने का मौका मिले तो वह किस इंसान को चुनना पसंद करेंगे? इसपर आयुष्मान ने कहा कि वह लाइफ में की बायॉपिक जरूर करना चाहेंगे। आयुष्मान ने कहा, 'क्योंकि मैं भी एक सिंगर हूं और किशोर दा मेरे चहेते, पसंदीदा सिंगर हैं'। वह आगे कहते हैं, 'किशोर कुमार के गाने सुन-सुन कर बड़ा हुआ हूं और कितने ही गाने मुझे जुबानी याद हैं। अगर मुझे बायॉपिक करने का मौक...

आइटम सॉन्ग और अपनी शादी पर बोलीं मलाइका

Image
बॉलिवुड में डांस की बात हो, तो का जिक्र लाजिमी है। उन्होंने 'छैंया-छैंया', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'माही वे' जैसे गानों को पावरफुल डांस से यादगार बना दिया। अब डांस रिऐलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करने जा रहीं मलाइका से हुई खास बातचीत: आप एक और डांस रिऐलिटी शो जज करने जा रही हैं। क्या खास वजह रही? बाप रे, ऐसे मत बोलो। दरअसल, मैंने पहले जो डांस शो किए हैं, जैसे झलक दिखला जा, वह सिलेब्रिटी बेस्ड शो है। वहीं, इंडियाज गॉट टैलंट में हर किस्म का टैलंट होता है। यह पहली बार है, जब मैं एक प्योर डांस शो, जिसमें आम लोग कंटेस्टेंट्स हैं, जज कर रही हूं। यह एक सोलो डांस का शो है, जिसमें देश के बेस्ट डांसर आएंगे। मैंने ऐसा शो पहले कभी नहीं किया है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। डांस की बात करें, तो छैंया छैंया, मुन्नी बदनाम... जैसे गानों से आपने फिल्मों में डांस के मायने बदले थे? आपका पसंदीदा डांस नंबर कौन सा है? मेरे लिए सारे ही गाने बहुत स्पेशल हैं। इनमें से किसी को बेस्ट चुनना सही नहीं होगा, लेकिन जहां तक छैंया-छैंया की बात है, वह मेरा पहला गाना है, तो निश्चित ...

अपने काम को लेकर यह बोलीं राधिका मदान

Image
ऐक्ट्रेस फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से लोगों के सामने आने वाली हैं। राधिका मदान का कहना है कि उनका उद्देश्य अपनी हर फिल्म के साथ कुछ नया पेश करने का है। इसके पहले वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' और वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को बहुत सराहना मिली थी। 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है यह फिल्म फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' इरफान खान की 2017 की फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। राधिका मदान ने कि मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं। 'पटाखा' , 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अलग थी और वैसे ही 'अंग्रेजी मीडियम' अलग है। मैं खुद को एक तरह के किरदारों में नहीं बांधना चाहती। मैं अपने काम से लोगों को हैरान करना चाहती हूं। 20 मार्च को रिलीज होगी फिल्म फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, रणवीर शौरी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। राधिका मदान ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वे इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ पर्दे पर नजर आएंगी तो...

इन फिल्मों में भी दिखा 93 बम धमाकों का दर्द

Image
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर आगामी 2 मार्च को रिलीज होगा। वहीं, शनिवार को मुंबई में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म का ट्रेलर अपने कुछ करीबी दोस्तों और मीडिया के लोगों को दिखाया। ट्रेलर से पता चला कि 'सूर्यवंशी' की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर बेस्ड है। इस बम धमाके में जो मुंबई पर बीता और पीड़ितों ने जो सहा यह दर्द बॉलिवुड की फिल्मों में कई बार, अलग-अलग तरह से नजर आया। फिल्म से पता चलता है मुंबई की जनता का दर्द बॉलिवुड ने कई बार 1993 ब्लास्ट की घटना और उसके दर्द को कहानी के माध्यम से बड़े पर्दे पर उतार कर आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है। ब्लास्ट पर बेस्ड फिल्मों ने दर्शकों को सोचने और रोने पर मजबूर भी किया है। कई फिल्मकारों ने यह भी दिखाया है कि कैसे मुंबई के लोग आतंक से लड़कर दोबारा खड़े हो जाते हैं और नई उमंग के साथ अपनी जिंदगी जीते हैं। सबसे पहले आई डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' अब तक मुंबई ब्लास्ट पर बनीं फिल्मों में सबसे ऊपर है डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे', यह फिल्म साल 19...

93 ब्लास्ट पर बेस्ड 'सूर्यवंशी', इस दिन देखें ट्रेलर

Image
अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म '' की जब से घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ऑफिसर के रोल में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिनको लोगों ने काफी पंसद किया है। वहीं, अब मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर डेट अनाउंस की है। फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को आउट होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी फिल्ममेकर्स ने ऑफिशल अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार सुपरबाइक पर ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और एक हेलिकॉप्टर क्रैश होते दिखाई दे रहा है। पोस्टर के साथ लिखा, 'आ रही है पुलिस! सूर्यवंशी ट्रेलर दो दिन में आउट होगा'। पहली बार इतना लंबा ट्रेलर फिल्म 'सूर्यवंशी' 1993 ब्लास्ट पर आधारित है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का होगा। आमतौर पर देखा जाता है कि मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को शॉर्ट रखते हैं ताकि लोग सिनेमाघर तक फिल्म की कहानी को देखने को आएं। इसके साथ ऐसा माना जाता है क...

कार्तिक-कियारा की फोटो, एक बार कॉमेंट तो पढ़ो

Image
और इस समय राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग लोकेशन से कई फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन का एक रोमांटिक डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कार्तिक ने शेयर की फोटो कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'प्यार में इतने भी अंधे मत हो जाओ, कि चुड़ैल भी ना दिखें'। उनकी इस फोटो पर फैंस ने कॉमेंट्स की बौछार लगा दी। कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर कियारा आडवाणी ने भी कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'आमही जे तोमार, बाकी सब बेकार' पहले विडियो हो चुका वायरल इससे पहले दो विडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक विडियो में कार्तिक एक ई-रिक्‍शा चलाते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे विडियो में कार्तिक फिल्म के डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनके फैंस उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हैं। पहला पार्ट 2007 में आया बताते चलें कि 'भूल भुल...

अनन्या की पुरानी फोटो में उनकी स्माइल तो...

Image
ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी ऐक्टिंग के दम पर लोगों का ध्यान खींचा। फिल्म 'पति पत्नी और वो' में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। फिल्मी दुनिया के अलावा अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वहीं, अब उनकी मां भावना पांडे ने फैमिली की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। परिवार के चारों मेंबर आ रहे नजर अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली की पुराना तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने पति चंकी पांडे और दोनों बेटियों अनन्या पांडे और रिसा पांडे के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अनन्या पांडे और उनकी बहन काफी क्यूट लग रही हैं। इसके साथ भावना पांडे ने तीन हार्ट इमोजी बनाए। फिल्मफेयर का मिला अवॉर्ड बताते चलें कि अनन्या पांडे को हाल ही में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि वह पांच साल की उम्र से ही इस अवॉर्ड को पाने का सपना देख रही थीं और इसके लिए स्पीच की प्रैक्टिस की थी। अनन्या पांडे का कहना है कि यह अवॉर्ड जीतना उनके लिए ...

आयुष्मान की 'अंधाधुन' ने लता का जीता दिल

Image
बॉलिवुड के टैलंटेड ऐक्टर में से एक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' नजर आए। वहीं, दिग्गज गायिका ने ऐक्टर की फिल्म '' को लेकर तारीफ की है। लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। ऐक्टिंग और गाने की तारीफ लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आप की फिल्म 'अंधाधुन' आज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और आपको भविष्य में और यश मिले ऐसी मंगल कामना करती हूं।' आयुष्मान किया रेप्लाई लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर रेप्लाई करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।' 2018 में आई थी 'अंधाधुन' बताते चलें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' 2018 में रिलीज हुई थी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे और तब...

विकी कौशल ने खोला फ्रिज, देखें, क्या हाथ लगा

Image
बॉलिवुड के चहेते ऐक्ट्रर्स में से एक हैं। कम समय में ही अपनी ऐक्टिंग से वह लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हो चुके हैं। हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म 'भूत' रिलीज हुई है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन लोगों को उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद आया है। रात में 3 बजे लगी विकी को भूख रिलीज के बाद वह अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में विकी ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग विडियो शेयर किया। जिसमें वह रात को 3 बजे फ्रिज खोलते दिखाई दे रहे हैं। फ्रिज में मिला गाजर का हलवा विडियो में फ्रिज में गाजर का हलवा है और वह इसे निकाल रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है, '3 बजे फ्रिज पर रेड मारना सफल रहा। गाजर का हलवा!' देखें तस्वीर... कटरीना से रिलेशन के चर्चे इसी बीच विकी कटरीना कैफ से रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर सा देखे जाते हैं। कटरीना को हाल ही में विकी की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया था। दोनों ने अब तक अपना रिलेशनशिप ऑफिशल भी नहीं किया है और इस पर न भी नहीं कहा है। ये हैं अपकमिंग प्रॉजेक...

'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग को है इस बात का मलाल

Image
पिछले काफी समय से फैन्स सीरीज की अगली फिल्म '' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट 007 के किरदार में अपना जलावा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे डैनियल को एक बात का अभी तक मलाल है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनियल को ऐक्शन सीन्स में जेम्स बॉन्ड की धांसू कार को चलाने की इजाजत नहीं मिली थी। जेम्स बॉन्ड सीरीज की हर फिल्म में 007 की एक खास कार दिखाई जाती है। ये अक्सर काफी महंगी गाड़ियां होती हैं। यूं तो कुछ फिल्मों में जेम्स बॉन्ड को फोर्ड और टोयोटा की गाड़ियां चलाते भी दिखाया गया है लेकिन ज्यादातर फिल्मों में बॉन्ड के पास ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार ऐस्टन मार्टिन दिखाई जाती है। 'नो टाइम टू डाय' में जेम्स बॉन्ड के पास शानदार ऐस्टन मार्टिन डीबी5 दिखाई गई है। इस कार में फिल्म के कई ऐक्शन सीन फिल्माए गए हैं। दरअसल डैनियल ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डैनियल को इस कार को चलाने की इजाजत नहीं थी। एक...

मजबूत फिल्म मगर फीकी रही 'थप्पड़' की ओपनिंग

Image
पिछले काफी समय से की फिल्म '' की चर्चा थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स के काफी पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। फिल्म में तापसी की ऐक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही है। हालांकि यह ओपनिंग 'पंगा' और 'सांड की आंख' जैसी महिला केंद्रित फिल्मों से कुछ बेहतर रही है। मूवी रिव्यू: बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी पन्नू की इस फिल्म ने पहले दिन केवल 2.75-3 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का मेन बिजनस दिल्ली-एनसीआर से हुआ है। फिल्म को मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में दर्शकों की भीड़ नहीं मिली है। हालांकि माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को इसके बिजनस में इजाफा हो सकता है। फिल्म को रिव्यूज भी बहुत अच्छे मिले हैं जिसके कारण आगे इसके बिजनस में इजाफा होगा। तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का डायरेक्शन 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने किया है। तापसी के अलावा फिल्म में पवेल गुलाटी, दीया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, तनवी आजमी, रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार ...

'भूल भुलैया 2' के सेट पर रिक्‍शा चलाते दिखे कार्तिक

Image
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्‍बू की आने वाली फिल्‍म 'भूल भुलैया 2' की तभी से चर्चा है, जब से इसका अनाउंसमेंट हुआ है। यह अक्षय कुमार और विद्या बालन की हिट फिल्‍म 'भूल भुलैया' का दूसरा इंस्‍टॉलमेंट है जिसे उस वक्‍त काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था। अक्षय स्‍टारर फिल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब वे सीक्‍वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, टीम जयपुर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही है। इससे पहले सेट से कियारा और कार्तिक का एक रोमांटिक डांस विडियो सामने आया था जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। कार्तिक के इर्द-गिर्द फैंस अब एक नया विडियो काफी पॉप्‍युलर हो रहा है जिसमें कार्तिक एक ई-रिक्‍शा चलाते दिख रहे हैं। वहीं, एक दूसरे विडियो में कार्तिक अपने डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनके फैंस उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हैं। देखें, विडियोज: तब्‍बू का होगा अहम रोल हाल ही में एक इवेंट में डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी ने बताया था कि 'भूल भुलैया 2' में तब्‍बू का रोल सभी को सरप्राइज करेगा। सूत्रों की मानें तो तब्‍बू 'मेरे ढोलना' गा...

शाहरुख को बनानी चाहिए DDLJ 2: गौरी खान

Image
हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति 2 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हजारों की भीड़ के सामने ट्रंप ने भाषण देते हुए बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म '' का जिक्र किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुंह से इस फिल्म की तारीफ सुन शाहरुख के फैन्स गदगद हो गए थे। अब ट्रंप के इस भाषण के बाद शाहरुख की पत्नी ने भी अपने पति को एक निराली सलाह दे डाली है। गौरी ने मानना है कि शाहरुख को 1995 में रिलीज हुई अपनी इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए। जब ट्रंप के द्वारा फिल्म की चर्चा किए जाने पर गौरी से पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'शायद मेरे ख्याल से उन्हें (शाहरुख को) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए। आगे का यही प्लान है और मेरे ख्याल से वह इस पर काम करेंगे। मैं डीडीएलजे के डायरेक्टर-प्रड्यूसर से कहूंगी कि फिल्म का दूसरा पार्ट बनाएं ताकि जो भी दुनियाभर के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इंडिया में आएं तो इसकी चर्चा जरूर करें।' इस बीच बता दें कि शाहरुख ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले रखा है और उनके फैन्स इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ...

विक्रम की फिल्‍म 'कोबरा' का फर्स्‍ट लुक रिलीज

Image
ऐक्‍टर विक्रम के अगले प्रॉजेक्‍ट 'कोबरा' का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया गया है। पोस्‍टर में 7 कैरक्‍टर्स नजर आ रहे हैं और सभी को विक्रम ने ही निभाया है। सभी में विक्रम अलग-अलग लुक्‍स जैसे प्रफेसर, पॉलिटिशन में नजर आ रहे हैं। बता दें, एक ही फिल्‍म में कई सारे रोल्‍स करना विक्रम के लिए नया नहीं है। इससे पहले वह Anniyan और Iru Mugan में भी ऐसा कर चुके हैं। कमल हासन को चुनौती? हालांकि, 'कोबरा' अब 'दशावतारम' वाले कमल हासन को नए स्तर पर चुनौती दे रही है। विक्रम के अलावा फिल्‍म की कास्‍ट में डायरेक्‍टर केएस रविकुमार, श्रीनिधि शेट्टी, खालिद और पूर्व इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान जैसे नाम भी शामिल हैं। फिल्‍म के अनाउंसमेंट बाद से ही बढ़ीं उम्‍मीदें फिल्‍म को लेकर लोगों की उम्‍मीदें तभी से बढ़ी हुई हैं, जब से यह अनाउंसमेंट हुआ है कि डायरेक्‍टर Ajay Gnanamuthu फिल्‍म के लिए विक्रम के साथ आ रहे हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PwQIfG

अमिताभ ने शेयर की आलिया भट्ट के साथ तस्‍वीर

Image
मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन जल्‍द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्‍टार्स के साथ स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करते नजर आएंगे। डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की यह फिल्‍म 2020 की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍मों में से एक है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये तीनों बड़े पहली बार किसी फिल्‍म में एकसाथ दिखेंगे। हाल ही में बिग बी ने रणबीर के साथ दो अलग-अलग फिल्‍मों के सेट की एक 'then and now' पिक्‍चर शेयर की थी जिसकी रणबीर ने भी काफी तारीफ की थी। आलिया के साथ शेयर की तस्‍वीर अब सीनियर बच्‍चन ने आलिया के साथ एक नई तस्‍वीर शेयर की है और उनकी काफी प्रशंसा की है। फोटो में दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं। सेट की तस्‍वीर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि वह बेहद टैलंटेड हैं। देखें, ऐक्‍टर का पोस्‍ट: 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे ये स्‍टार्स बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ, रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म में शाहरुख खान का भी एक स्‍पेशल रोल होगा। फिल्‍म 4 दिसंबर 20...

मुसलमान हूं और भारत में सुरक्षित हूं: अदनान

Image
सिंगर और म्यूजिशन अब भारत के नागरिक बन चुके हैं। लंदन में जन्मे पाकिस्तानी मूल के अदनान अब भारत को ही अपना घर मानते हैं। हाल में उन्होंने कहा है कि एक मुसलमान होते हुए वह खुद को भारत में ज्यादा सेफ मानते हैं। इसके साथ ही अदनान ने () का भी सपॉर्ट करते हुए कहा कि यह कानून लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने में मदद करेगा और इसका भारत में अभी रह रहे लोगों के साथ कोई संबंध नहीं है। यह सारी बातें अदनान ने एक इवेंट में बोली हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए अदनान ने कहा, 'जो लोग भारत की नागरिकता चाहते हैं, उन्हें यह जल्द से जल्द मिले इसी के लिए नागरिकता संशोधन कानून बना है और यह भारत में रहने वाले भारत के लोगों के लिए नहीं है।' बता दें कि साल 2015 में ऐक्टर आमिर खान ने कॉमेंट किया था कि उनकी पत्नी को भारत में रहना सेफ नहीं लगता है। आमिर के इस कॉमेंट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। इसके जवाब में अदनान ने कहा, 'मैं यहां इस बात का जवाब देने नहीं आया हूं कि आमिर खान ने क्या कहा। जहां तक मेरी बात है, मैं एक मुस्लिम हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मैं मानवता का सम्मान करता हूं च...

तैमूर के इस विडियो पर आया दीपिका का दिल

Image
अभी से ही सुपरस्टार हैं, यह बात तो सब मान चुके हैं। वह बाहर निकलें और सोशल मीडिया पर न छाएं ऐसा पॉसिबल ही नहीं। इस बार उनके एक विडियो पर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को जमकर प्यार आया है। करीना-सैफ के साथ शूट पर पहुंचे तैमूर करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलिवुड के चहेते कपल हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और लोग उनके रिलेशन से सीख लेते हैं। हाल ही में दोनों ने एक कॉमशर्ल ऐड के लिए शूट किया जहां उनके साथ छोटे नवाब तैमूर अली खान भी पहुंचे। इंटरनेट पर छाई है तस्वीर सेट्स पर तैमूर हाथ में ब्लोअर लिए नजर आए उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। उनका एक बेहद प्यारा विडियो वायरल हो रहा है। यह विडियो सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने शेयर किया है। इसमें तैमूर ब्लो ड्रायर को गन मशीन की तरह पकड़े हुए हैं। उन्होंने साथ में कैप्शन दिया है, नए असिस्टेंट या फिर बॉस? दीपिका और आलिया को आया प्यार इस विडियो पर दीपिका ने कॉमेंट किया है, 'इसे चुरा लो' वहीं आलिया भट्ट ने लिखा है, OMG!!! यहां देखें विडियो... वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका शकुन बत्रा की अगली फिल्म में अनन्या पांडे और स...

फिल्म के लिए मैंने गालियां देना सीखा: श्रद्धा कपूर

Image
इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '' को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा की पिछली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' और 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मुलाकात में श्रद्धा हमने अपनी फिल्म, सायना बायॉपिक और सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं। बागी एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी रही है। तीसरे पार्ट को लेकर प्रेशर है? हां, बिलकुल प्रेशर है। क्योंकि लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, उम्मीद है कि फिल्म भी लोगों को पसंद आए। हमारी यह भी कोशिश है कि लोग इसे देखने के बाद इंडस्ट्री के ऐक्शन लेवल पर पसंद करें। हमने तो पूरा लाइव ऐक्शन किया है। लाइव ऐक्शन के दौरान सेट पर कितनी डरी हुई थीं? डरने के बजाय, मैं तो बहुत ही उत्साहित थी। ऐसा लाइव ऐक्शन कभी देखा नहीं, उपर से टाइगर को लाइव ऐक्शन करते हुए देखना मेरे लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। इतने बेहतरीन प्रफेशनल और ऐक्शन टीम थी कि डरने की कोई बात ही नहीं थी। टाइगर के साथ स्क्रीन पर आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी लगती है। रियल लाइफ में कैसी दोस्ती है? टाइगर के बारे में कहूं, तो वह इस दुनिया...

फटॉग्रफर के पैर पर चढ़ा वरुण की कार पहिया

Image
पपराजी सिलेब्स की तस्वीरें लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, की कार का पहिया गलती से एक फटॉग्रफर के पैर पर चढ़ गया। इसके बाद वह जोर से चिल्लाया, 'पैर पे चढ़ाया'। वायरल हुआ विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बाद में वरुण धवन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकलकर आता हूं न तुम लोगों के पास? क्यों हल्ला करते हो? कब नहीं दिया है? रोज तो देता हूं। इसके अलावा ऐक्टर ने फटॉग्रफर का हाल जाना। फटॉग्रफर वरुण धवन से मैडम की फोटो लेने के लिए कहते हैं कि लेकिन वह मना कर दते हैं। शंशाक खेतान की बर्थडे पर गए थे वरुण बताते चलें कि वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फिल्ममेकर शशांक खेतान के बर्थडे पार्टी में गए हुए थे। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह कपल इस साल शादी करने वाला है। वरुण की अपकमिंग फिल्म वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं 1...

ऑनलाइन लीक हुई तापसी पन्नू की 'थप्पड़'

Image
तापसी पन्नू, दिया मिर्जा और पवेल गुलाटी स्टारर शुक्रवार यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं, रिलीज के पहले दिन फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस फिल्म को ऑनलाइन पाइरेसी वेबसाइट 'तमिलरॉकर्स' ने लीक किया है। लीक होने से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभावित सकती है। पहले भी तमिलरॉकर्स ने कई फिल्में लीक कीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 'तमिलरॉकर्स' ने फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के लिए एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक किया है। बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब 'तमिलरॉकर्स' ने किसी फिल्म को लीक किया है। इससे पहले उसने 'छपाक', 'दबंग 3', 'केसरी', 'भारत' जैसी कई फिल्मों को ऑनलाइन लीक किया है। फिल्म की लोगों ने की तारीफ थप्पड़ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। इसके बाद फिल्म को लोगों ने काफी पंसद किया और सराहना की। इससे पहले ने कहा था अनुभव सर के साथ 'मुल्क' (2018) में काम करने के बाद 'थप्पड़' में काम करना रोमांचक है। फिल्म का सोशल मीडिया पर हुआ विरोध बताते चलें कि डायरेक्टर ...

'मैंने प्यार किया': भाग्यश्री से फ्लर्ट करते थे सलमान

Image
और ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' में एक साथ काम किया था। साल 1989 में आई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म से भाग्यश्री ने अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। बताते चलें कि इस फिल्म के दौरान ऐक्ट्रेस हिमालय दासानी के साथ रिलेशनशिप में थी। फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल, सलमान खान फिल्म के शूट के दौरान भाग्यश्री को परेशान करने के लिए उनसे फ्लर्ट करते थे। भाग्यश्री ने बताई शूटिंग के दौरान की बातें भाग्यश्री ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'दिल दीवाना' के दौरान पहली बार हमारे और हिमालय के रिलेशनशिप के बारे में जाना था। वह मेरे पीछे आते थे और मेरे कान में गाना गाते थे। मैंने उन्हें वॉर्निंग देती रहती थी कि लोग हम लोगों के बारे में बात करना शुरू कर देंगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह हिमालय को जानते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं हिमालय को लोकेशन पर बुला लेता हूं। बता दें कि सलमान और हिमालय सिर्फ एक बार मिले हैं। 'मैंने प्यार किया' के रीमेक की कास्ट फिल्म 'म...

स्कूल टाइम में इस ऐक्ट्रेस के दीवाने थे टाइगर

Image
इस समय अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' के सेकंड पार्ट के अनाउंसमेंट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस पर ऐक्टर के फैंस से लेकर उनके को-स्टार अपना रिऐक्शन दे रहे हैं। उधर, टाइगर श्रॉफ और के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' के प्रमोशन में बिजी है। वहीं, टाइगर ने श्रद्धा को लेकर एक खुलासा किया है। टाइगर ने इंटरव्यू में किया खुलासा टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि स्कूल टाइम में श्रद्धा कपूर उनकी क्रश थीं लेकिन वह कभी अपनी फीलिंग्स बता नहीं पाया क्योंकि वह डरते थे। उधर, श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं टाइगर श्रॉफ ने यह भी खुलासा किया कि वह सिर्फ उन्हें दूर से देखते थे और कभी अपनी फीलिंग्स बताने का विचार उनके दिमाग में नहीं आया। 'बागी 3' में अब नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ बता दें कि डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आएंगे। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे...

'हीरोपंती 2': पोस्टर पर दिशा-श्रद्धा का रिऐक्शन

Image
ने बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी ऐक्शन हीरो की पहचान बनाई है। फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे। फिल्‍म का ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है और टाइगर श्रॉफ का फर्स्‍ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर दो पोस्‍टर्स शेयर किए हैं। इसके बाद उनकी फिल्मों में को-स्टार रहीं और ने तारीफ की है। टाइगर श्रॉफ ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पोस्‍टर शेयर किए हैं। पहले पोस्‍टर में वह गन्‍स के इर्द-गिर्द दिख रहे हैं जबकि दूसरे में वह गन लिए हुए खड़े हैं। पोस्‍टर पर लिखा है, 'द वर्ल्‍ड वॉन्‍ट्स हिम डेड।' इसके साथ ऐक्टर ने लिखा, 'यह मेरे लिए बेहद स्‍पेशल है। मेरे मेंटर साजिद सर के साथ एक और फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना मेरी खुशकिस्‍मती है।' यह फिल्‍म 16 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म '' के पोस्टर्स पर इमोजी के साथ अपना रिऐक्शन दिया। दिशा पाटनी के टाइगर श्रॉफ के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में रहती हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर ने एक पोस्टर के लिए लव इट तो दू...

अनारा गुप्ता ने लड़कियों को दी यह नसीहत

Image
पूर्व मिस जम्मू और भोजपुरी ऐक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर हैं, उनके लिए वहां पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। किसी हादसे के बाद टूट जाना या फिर सूइसाइड का विचार करना, आनारा को बिल्कुल भी नहीं पसंद। वह चाहती हैं कि लड़कियां अपनी इज्जत करना सीखें। अनारा कहती हैं कि अगर मुझसे लड़कियां कुछ सीखना चाहती हैं तो सिर्फ इतना सीखें कि खुद को इज्जत दें और हर गलत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में अनारा गुप्ता हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। कहती हैं, 'किसी एक हादसे से आपकी जिंदगी खत्म नहीं होती। लड़कियों को यह समझना होगा। मैं अक्सर पढ़ती हूं कि दिल टूट गया और जान दे दी। मुझे ऐसी लड़कियों से सहानुभूति नहीं होती। मैं चाहती हूं कि वे बोल्ड बनें। अपनी इज्जत करें और अपनी अहमियत समझें। लड़ें गलत के खिलाफ और अपनी आवाज बुलंद करें।' खुद का उदाहरण देती हैं अनारा अपना उदाहरण देते हुए अनारा कहती हैं, 'मुझे देखिए। मैंने सोच लिया था कि कुछ बड़ा करूंगी। दुनिया को दिखाऊंगी। आज मैं सबके सामने हूं। आज सभी मेरी तारीफ करते हैं। क्यों? क्योंकि मैंने खुद के लिए एक अलग मुकाम ब...

रितिक को टाइगर ने बताया तूफान, जानें वजह

Image
रितिक रोशन की साल 2019 में दो बड़ी हिट फिल्‍में आईं। 'सुपर 30' और 'वॉर' में उनकी परफॉर्मेंस को फैंस और क्रिटिक्‍स ने काफी पसंद किया। बैक टू बैक हिट फिल्‍में देने के बाद अब इन दिनों वह दुबई में वकेशन इंजॉय कर रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ यहां चिल आउट कर रहे हैं और ट्रिप से फैंस के साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं। रितिक ने शुक्रवार को इंस्‍टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए जो फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'Looking for the storm. Meanwhile. Enjoy the calm.' सिलेब्‍स ने किए कॉमेंट पिक्‍चर्स में रितिक काफी कूल नजर आ रहे हैं। जैसे ही उन्‍होंने तस्‍वीरें शेयर कीं, सिलेब्‍स समेत तमाम फैंस इन पर कॉमेंट करने लगे। वहीं, ऐक्‍टर के फैन टाइगर श्रॉफ ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, 'आप तूफान हो।' यही नहीं ईशान खट्टर ने भी आग वाला इमोजी पोस्‍ट किया। रितिक की अगली फिल्‍म का इंतजार वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक ने अब तक अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा नहीं की है। उनके अपकमिंग प्रॉजेक्‍ट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं लेकिन कुछ भी क...

SMZS या भूत: जानें, पहले हफ्ते कौन रहा आगे

Image
और जितेंद्र कुमार स्‍टारर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' ने पहले हफ्ते अच्‍छी कमाई की। फिल्‍म ने इस दौरान 42.25 करोड़ का कलेक्‍शन किया। हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्‍म का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। दूसरी तरफ, , भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा स्‍टारर हालिया रिलीज 'भूत' का बॉक्‍स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा। फिल्‍म पहले हफ्ते में सिर्फ 23 करोड़ का ही कलेक्‍शन कर पाई। बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली एनसीआर के बाहर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' को रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ा। फिल्‍म को औसत की श्रेणी में पहुंचने के लिए दूसरे हफ्ते डबल डिजिट में कलेक्‍शन करना होगा। कहां अच्‍छा बिजनस, कहां कमजोर? दिल्‍ली एनसीआर में गुरुवार को फिल्‍म की कमाई में उछाल हुआ। मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में अच्‍छे बिजनस से फिल्‍म को मदद मिल सकती है। गुजरात/सौराष्‍ट्र जैसी जगहों में फिल्‍म कमजोर रही। फिल्‍म की पहले हफ्ते की कमाई कुछ इस तरह है: शुक्रवार: करीब 9,00,00,000 शनिवार: करीब 10,75,00,000 रविवार: करीब 11,00,00,000 सोमवार: करीब 3,50,00,000 मंगलवार: करीब 3,00,00,000 बुधव...

SMZS या भूत: जानें, पहले हफ्ते कौन रहा आगे

Image
और जितेंद्र कुमार स्‍टारर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' ने पहले हफ्ते अच्‍छी कमाई की। फिल्‍म ने इस दौरान 42.25 करोड़ का कलेक्‍शन किया। हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्‍म का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। दूसरी तरफ, , भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा स्‍टारर हालिया रिलीज 'भूत' का बॉक्‍स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा। फिल्‍म पहले हफ्ते में सिर्फ 23 करोड़ का ही कलेक्‍शन कर पाई। बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली एनसीआर के बाहर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' को रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ा। फिल्‍म को औसत की श्रेणी में पहुंचने के लिए दूसरे हफ्ते डबल डिजिट में कलेक्‍शन करना होगा। कहां अच्‍छा बिजनस, कहां कमजोर? दिल्‍ली एनसीआर में गुरुवार को फिल्‍म की कमाई में उछाल हुआ। मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में अच्‍छे बिजनस से फिल्‍म को मदद मिल सकती है। गुजरात/सौराष्‍ट्र जैसी जगहों में फिल्‍म कमजोर रही। फिल्‍म की पहले हफ्ते की कमाई कुछ इस तरह है: शुक्रवार: करीब 9,00,00,000 शनिवार: करीब 10,75,00,000 रविवार: करीब 11,00,00,000 सोमवार: करीब 3,50,00,000 मंगलवार: करीब 3,00,00,000 बुधव...

'मिस्टर इंडिया' पर अब शेखर कपूर से भिड़े जावेद

Image
'' की रीमेक को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही। जबसे अली अब्बास जफर ने इस पर फिल्म अनाउंस की है, फिल्म से जुड़ा हर इंसान निराशा जता चुका है। अब इस मामले में ने डायरेक्टर शेखर कपूर को खरी-खोटी सुना दी है। शेखर कपूर ने किया था यह ट्वीट दरअसल शेखर कपूर ने ट्वीट किया था, ' मिस्टर इंडिया के रीमेक बनने पर बहस यह नहीं है कि किसी ने मेरी इजाजत नहीं ली न ही मुझे बताने की जरूरत समझी। सवाल यह है कि अगर आप किसी फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, जो कि किसी डायरेक्टर के बेहद सक्सेसफुल काम पर आधारित है, क्या डायरेक्टर ने जो बनाया उस पर उसका क्रिएटिव राइट नहीं है?' जावेद ने यूं जताई नाराजगी शेखर के इस ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए मिस्टर इंडिया के राइटर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, 'शेखर साहब कहानी, सिचुएश, सीन, किरदार, डायलॉग, लिरिक्स और यहा तक कि टाइटल भी आपका नहीं था। ये सब मैंने आपको दिया था। हां आपने काफी अच्छी तरह इसको अंजाम दिया लेकिन फिल्म पर आपका दावा मुझसे ज्यादा कैसे हो गया। यह आपका आइडिया नहीं था, यह आपका सपना नहीं था।' सोनम कपूर भी कर चुकी हैं सोशल मीडिया ...

रिलीज से पहले 'सुपरहिट' अजय की 'कैथी'

Image
इस वक्त अपनी फिल्म 'तान्हाजी' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने तमिल फिल्म 'कैथी' के रीमेक में काम करने पर कन्फर्मेशन दिया है। अजय के फिल्म अनाउंस करते ही उनके फैंस ने इसे 'सुपरहिट' भी घोषित कर दिया। अनाउंसमेंट के साथ ही खुश हो गए फैंस अजय ने ट्विटर पर लिखा, 'हां, मैं तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक कर रहा हूं। फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज हो रही है।' उन्होंने जैसे ही फिल्म की घोषणा की उनके फैंस खुश हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'दिन बना दिया सर आपने'। वहीं एक और यूजर ने फिल्म को रिलीज से पहले ही 'सुपरहिट' घोषित कर दिया। यहां देखें उनके फैंस के कुछ ट्वीट्स... रितिक और सलमान को लेने की थीं खबरें पहले खबरें थीं कि रितिक रोशन और सलमान खान को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। बाद में अजय देवगन को फिल्म में लेने पर विचार किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म देखी और इसके हिंदी वर्जन का नरेशन सुनने के बाद ही हां कहा। कैदी की है कहानी फिल्म की बात करें तो यह तमिल फिल्म का रीमे...

तीन बड़ी फिल्में एक ही डेट पर, पूरी डीटेल

Image
बॉलिवुड में बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। पर, बहुत कम होता है, जब तीन बड़ी फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर आ जाएं। जी हां, 2021 में कुछ ऐसा ही ट्रिपल क्लैश बॉलिवुड में देखने को मिल सकता है। यह स्थिति तब पैदा हुई है जब कुछ समय पहले ही ने साउथ रीमेक करने की घोषणा करते हुए यह भी ऐलान किया कि उनकी फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। दरअसल, पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अगले साल वेलेंटाइन डे पर अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' लेकर आएंगे। वहीं, करण जौहर भी दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म को इसी डेट पर रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं। अजय देवगन ने खुद किया ऐलान बता दें कि शुक्रवार को ही अजय देवगन ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वह साउथ की फिल्म कैथी का 'रीमेक' करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी। अतरंगी रे' का सबको है इंतजार आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' इससे पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साउथ स्टार धनुष भी हैं। वहीं, सारा अली खान भी अहम भूमिका में है।...

जब गौरी ने की शाहरुख खान की खिंचाई

Image
बॉलिवुड के ऐसे ऐक्टर हैं, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है। वह लोगों पर मजेदार कॉमेंट्स करते हैं हालांकि उनकी वाइफ भी कम नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने मजाक-मजाक में शाहरुख के लिए दूसरा करियर भी सजेस्ट कर दिया। शाहरुख के डिजाइनिंग सेंस की तारीफ रीसेंटली, शाहरुख खान मुंबई में गौरी खान के डिजाइनिंग स्टोर पर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां गौरी से उनके पति के डिजाइनिंग सेंस के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि शाहरुख का डिजाइनिंग सेंस जबरदस्त है। बताया कि शाहरुख ने घर में कई बदलाव भी सजेस्ट किए। भविष्य के लिए बताया करियर ऑप्शन शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है, गौरी ने इस पर भी मजाक किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख इस समय कोई फिल्म नहीं कर रहे तो वह उनसे सेकंड ऑप्शन के तौर पर डिजाइनिंग चुनने के लिए बात करेंगी। गौरी बोलीं कि वह भविष्य में ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वह काफी अच्छे डिजाइनर हैं। शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब गौरी के इस कॉमेंट पर शाहरुख कहां पीछे रहने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने झट से जवाब दिया ऐसा सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है कि उनकी पिछली कुछ फिल्में चली नहीं। fr...

साउथ की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय

Image
बॉलिवुड स्टार की पिछली फिल्म 'तान्हाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। अभी भी फिल्म की कमाई जारी है और यह अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। अभी अजय देवगन 'तान्हाजी' के सुपरहिट होने का जश्न मना रहे हैं, इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर खबर सामने आ गई है। अजय देवगन अब तमिल की एक सुपरहिट फिल्म के रीमेक का हिस्सा होंगे। ॉ दरअसल, बॉलिवुड में पिछले कई दिनों से यह अटकलें थीं कि अजय देवगन साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' (Kaithi) का हिस्सा हो सकते हैं। अब अजय देवगन ने खुद इस बारे में ऐलान कर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। 12 फरवरी 2021 को आएगी फिल्म अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, हां, 'मैं यह फिल्म (कैथी का रीमेक) कर रहा हूं।' इसके साथ ही अजय देवगन ने यह भी जानकारी दे दी है कि यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। 2021 में भी करेंगे धमाका मतलब साफ है कि 2020 में फिल्म 'तान्हाजी' के जरिए अजय देवगन ने इंडस्ट्री में जो धमाका किया है, वह नए साल की शुरुआत में भी जारी रखना चाहते हैं। साउथ में कैथी बड़ी हिट हुई थी। इस फिल...

आ रही है 'हीरोपंती 2', फर्स्‍ट लुक भी आया सामने

Image
ऐक्‍टर टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए गुड न्‍यूज है। अगले साल उनकी हिट फिल्‍म 'हीरोपंती' का सेकंड पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्‍म का ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है और फिल्‍म से टाइगर का फर्स्‍ट लुक भी जारी हो गया है। टाइगर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पोस्‍टर्स शेयर किए हैं जिनमें वह फिर से ऐक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहले पोस्‍टर में वह गन्‍स के इर्द-गिर्द दिख रहे हैं जबकि दूसरे में वह गन लिए हुए खड़े हैं। पोस्‍टर पर लिखा है, 'द वर्ल्‍ड वॉन्‍ट्स हिम डेड।' 16 जुलाई को रिलीज होगी फिल्‍म इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, 'यह मेरे लिए बेहद स्‍पेशल है। मेरे मेंटर साजिद सर के साथ एक और फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना मेरी खुशकिस्‍मती है।' इसके साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी बता दी गई है। यह फिल्‍म 16 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अहमद खान करेंगे डायरेक्‍शन इस तरह एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला पावर पैक फ्रैंचाइजी के लिए तैयार हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन अहमद खान करेंगे। पहले पार्ट का निर्देशन शब्‍बीर खान ने किया था। कृति होंगी या नहीं, अभी...

प्रियंका के बाद अब रितिक रोशन चले हॉलिवुड

Image
बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बाद अब में अपना टैलंट दिखाने जा रहे हैं। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रितिक को हॉलिवुड टैलंट एजेंसी The Gersh Agency वेस्ट में पैर जमाने में मदद करेगी। डेब्यू फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार वैसे जब रितिक ने 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था तो वह रातोरात सुपरस्टार बन गए थे। इतना ही नहीं उनके लुक्स को देखकर कई लोगों का कहना था कि वह हॉलिवुड में ट्राई कर सकते हैं। अब फाइनली यह बात सच होती दिखाई दे रही है। काफी पुरानी एजेंसी है Gersh Gersh Agency हॉलिवुड की सबसे पुरानी टैलंट फर्म्स में से एक है। अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉलिवुड रितिक के स्वैग और उनके ऐक्टिंग टैलंट को किस तरह से पेश करता है। यह बोलीं रितिक की मैनेजर रितिक के हॉलिवुड जाने की बात पर उनकी मैनेजर अमृता सेन बताती हैं, रितिक हमेशा लिमिट्स को तोड़ने वाले रहे हैं। 20 साल से वह इंडियन सिनेमा में नए जॉनर्स, नए नरेटिव कॉन्सेप्ट्स और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देने में मदद करते रहे हैं। Gersh के साथ पार्टनरशिप के साथ रितिक के ऐंबिशियस विजन को पूरी दुनिया तक ले जाय...

रणवीर संग महेश बाबू की बॉलिवुड में एंट्री?

Image
तमिल सुपरस्टार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि महेश बाबू जल्द ही बॉलिवुड में एंट्री कर सकते हैं। इतना ही नहीं अटकलों पर विश्वास करें तो इस फिल्म में महेश बाबू के साथ बॉलिवुड स्टार भी होंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ने महेश बाबू को अप्रोच किया है। साजिद अपनी एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी मूवी का महेश बाबू को अहम हिस्सा बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह भी होंगे। हालांकि यह कौन सी फिल्म है, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। दोनों को मिलेगा एक-दूजे का फायदा क्या वास्तव में ऐसा संभव होगा? या फिर यह अटकलें ही बनी रहेंगी। पर, अगर यह संभव हो जाता है तो निश्चित रूप से यह एक बेहतर कॉम्बो होगा। जहां महेश बाबू के साथ दर्शक रणवीर सिंह को पर्दे पर देख सकेंगे। निश्चित रूप से रणवीर की भी साउथ में लोकप्रियता बढ़ेगी। वहीं, रणवीर के साथ आना का फायदा महेश बाबू को बॉलिवुड में मिलेगा। महेश बाबू और रणवीर अच्छे दोस्त दरअसल, महेश बाबू और रणवीर सिंह असल जीवन में काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में दोनों ने एक विज्...

प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवाई है, तो क्‍या: श्रुति हासन

Image
ऐक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग करने वालों को बता दिया है कि वह बॉडी शेमिंग को हल्के में नहीं ले सकतीं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें दूसरों की राय से फर्क नहीं पड़ता और लगातार कॉमेंट करना है कि वह पतली हैं या मोटी, वह ध्यान नहीं देतीं। दूसरों की राय पर नहीं चलतीं श्रुति बॉडी शेमिंग के कॉमेंट्स पर गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्जरी करवाई है लेकिन न वह इसे प्रमोट करती हैं और न ही इसके खिलाफ हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं दूसरों की राय पर नहीं चलती लेकिन लगातार कॉमेंट करना कि वह बहुत मोटी है और वह बहुत पतली है, ध्यान देने लायक ही नहीं हैं। ये दो तस्वीरें 3 दिन पहले ली गई हैं। मुझे विश्वास है कि मैं जो कहना चाह रही हूं, महिलाएं उससे रिलेट करेंगी। कई बार मैं मेंटली और फिजिकली अपने हॉर्मोन्स से प्रभावित होती हूं और कई सालों से मैं इनसे सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। यह आसान नहीं है। दर्द आसान नहीं है, शारीरिक बदलाव आसान नहीं है लेकिन जर्नी शेयर करना आसान बन जाता है। कोई इस पोजिशन में नहीं है कि किसी द...

अब 'स्त्री रोग एक्सपर्ट' बनेंगे आयुष्मान, डीटेल

Image
बॉलिवुड में लगातार अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। हाल के दिनों में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धूम मचाई है। हालिया रीलिज फिल्म '' में उनके काम की खूब ज्यादा तारीफ भी हो रही है। उससे पहले 'बाला' के जरिए वह सबका दिल जीत चुके हैं। अभी 'शुभ मंगल' के हिट होने का जश्न में सभी जुटे थे, इसी बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि आयुष्मान ने नई फिल्म साइन कर ली है। 'शुभ मंगल' में गे का किरदार निभाने वाले आयुष्मान इस नई फिल्म में स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे। न्यूज पोर्टल पिंकविला के मुताबिक इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने हामी भी भर दी है। जंगली पिक्चर्स के जरिए यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म का नाम 'स्त्री रोग विभाग' रखा गया है। यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है। इस तरह की फिल्मों के लिए आयुष्मान खुराना अब प्रड्यूसर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अलाया भी होंगी आयुष्मान के साथ बॉलिवुड में आयुष्मान ने अब खुद के लिए विशेष मुकाम बना लिया है। पर, इस फिल्म की एक और खासियत है और वह यह कि इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी...

'थप्पड़' के विरोध पर आया तापसी पन्नू का जवाब

Image
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' के रिलीज होने से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया। लोग फिल्म की लीड तापसी पन्नू के ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से फिल्म पर बैन की मांग कर रहे थे। अब इस मामले पर तापसी का बयान आया है। प्रफेशन पर नहीं पड़ना चाहिए पर्सनल व्यू का असर तापसी बॉलिवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बेबाक होकर अपने विचार रखती हैं। उनकी फिल्मों की चॉइस में भी उनकी बोल्ड ओपेनियन की झलक दिखाई देती है। Etimes से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले में कहा, 'मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।' फिल्म से बड़ा नहीं है ऐक्टर तापसी ने कहा, 'किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है। क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे। एक ऐक्टर कभी भी फिल्म से बड़ा नहीं होता। एक फिल्म में सैकड़ों लोग काम करते हैं। किसी एक ऐक्टर की सामाजिक ...

'थप्पड़' के विरोध पर बोलीं तापसी पन्नू- ऐक्टर की वजह से फिल्म का बॉयकॉट मूर्खता

Image
अनुभव सिन्हा की फिल्म '' के रिलीज होने से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया। लोग फिल्म की लीड के ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से फिल्म पर बैन की मांग कर रहे थे। अब इस मामले पर तापसी का बयान आया है। प्रफेशन पर नहीं पड़ना चाहिए पर्सनल व्यू का असर तापसी बॉलिवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बेबाक होकर अपने विचार रखती हैं। उनकी फिल्मों की चॉइस में भी उनकी बोल्ड ओपेनियन की झलक दिखाई देती है। Etimes से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले में कहा, 'मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।' फिल्म से बड़ा नहीं है ऐक्टर तापसी ने कहा, 'किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है। क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे। एक ऐक्टर कभी भी फिल्म से बड़ा नहीं होता। एक फिल्म में सैकड़ों लोग काम करते हैं। किसी एक ऐक्टर की सामाजिक और राजनीतिक विचारध...

पार्टी में सिलेब्‍स ने कहा- जोर से बोलो हैपी बर्थडे

Image
हाल ही में फिल्‍म 'धड़क' के डायरेक्‍टर में बॉलिवुड के तमाम स्‍टार्स शामिल हुए। इन सिलेब्‍स में , वरुण धवन, आयुष्‍मान खुराना, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, अपारशक्ति खुराना, रोहित धवन, ताहिरा कश्‍यप जैसे बड़े नाम शामिल थे जो शशांक के घर पर पार्टी करने पहुंचे। जैसे ही वे वेन्‍यू पर पहुंचे, पपराजियों ने उन्‍हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इस बीच करण ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें शशांक केक काटते दिख रहे हैं। इस दौरान हैपी बर्थडे गाने के बाद बाकी सिलेब्‍स कहते हैं, 'जोर से बोलो, हैपी बर्थडे।' करण का पोस्‍ट इस पोस्‍ट पर कैप्‍शन देते हुए करण ने लिखा, 'हैपी बर्थडे शशांक खेतान।' इसके साथ उन्‍होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया। देखें, फिल्‍ममेकर का पोस्‍ट: सिलेब्‍स के पहुंचने से पार्टी में रौनक पार्टी में इंडस्‍ट्री के लगभग सारे बड़े सिलेब्रिटीज पहुंचे और इस वजह से बर्थडे की शाम में और भी रौनक आ गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'तख्‍त' को लेकर बिजी हैं। यह है शशांक की अगली फिल्‍म बात करें शशांक खेतान क...

जाह्नवी कपूर को फोटोग्राफरों के मजेदार जवाब

Image
ऐक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने बॉलिवुड डेब्‍यू के बाद से ही चर्चा में हैं। ईशान खट्टर के ऑपोजिट 'धड़क' में दिखीं जाह्नवी पपराजियों की भी फेवरिट हैं। हाल ही में वह फिल्‍ममेकर शशांक खेतान के घर पर उनके बर्थडे बैश में शामिल हुईं। इस दौरान वेन्‍यू से निकलते वक्‍त ऐक्‍ट्रेस अपनी कार की ओर बढ़ने लगीं और तभी वह कैमरों से घिर गईं। कैमरापर्सन्‍स से बातचीत के बीच उन्‍होंने एक से पूछा, 'आप किधर तक चल के आओगे?' इस पर एक पपराजी ने कहा कि 'गाड़ी तक' तो दूसरे ने कहा कि 'आप बोलो, घर तक भी आ जाएंगे।' इस पर जाह्नवी मुस्‍कुरा दीं और कहा, 'आ जाइए।' देखें विडियो: शशांक की पार्टी में पहुंचे ये सिलेब्‍स बता दें, इस पार्टी में आयुष्‍मान खुराना, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना, करण जौहर, ताहिरा कश्‍यप, रोहित धवन, अपूर्वा मेहता जैसे तमाम सिलेब्‍स शामिल हुए। इन फिल्‍मों में दिखेंगी जाह्नवी वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब 'गुंजन सक्‍सेना: द करगिल गर्ल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्‍टीस्‍टारर पीरियड ड्रामा 'तख्‍त', राजकुमार राव के...

साथ नजर आएंगे काजोल और शाहरुख खान?

Image
बॉलिवुड की ऑल-टाइम फेवरिट ऑनस्क्रीन जोड़ी और काजोल बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं। बॉलिवुड गलियारों में चर्चे हैं कि शाहरुख खान के अगले प्रॉजेक्ट में वह काजोल के साथ नजर आ सकते हैं। इन फिल्मों के चर्चे फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख राज और कृष्णा डीके फिल्म करने की खबरें हैं। वहीं राजकुमार हीरानी की फिल्म में भी शाहरुख आने के चर्चे हैं। इन जगहों पर हो सकती है शूटिंग अगर इन रिपोर्ट्स में सच्चाई हुई तो डायरेक्टर शाहरुख के साथ काजोल या करीना कपूर को कास्ट कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात, लंदन और कनाडा में होगी। 'दिलवाले' में साथ दिखी थी जोड़ी हालांकि इस बारे में ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन दोनों को साथ देखना उनके फैंस के लिए तोहफे जैसा होगा। इससे पहले दोनों को रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में देखा गया था। वहीं करीना के साथ वह रा.वन में नजर आए थे। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3988Jsj

Galaxy M31 मार्केट में छा जाने को तैयार

सैमसंग गैलेक्सी M31 आज सैमसंग द्वारा लॉन्च कर दिया गया है और यह 5 मार्च 2020 से Amazon, Samsung Online Store और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। तब तक के लिए आप इस फोन के दमदार फीचर्स को देखें और प्लान करें कि इस #MegaMonster के जरिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HXScLJ

Galaxy M31 मार्केट में छा जाने को तैयार

सैमसंग गैलेक्सी M31 आज सैमसंग द्वारा लॉन्च कर दिया गया है और यह 5 मार्च 2020 से Amazon, Samsung Online Store और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। तब तक के लिए आप इस फोन के दमदार फीचर्स को देखें और प्लान करें कि इस #MegaMonster के जरिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/mega-monster-samsung-galaxy-m31-is-ready-to-set-the-market-on-fire-with-its-64mp-quad-camera/articleshow/74333804.cms 

कॉपी किया गया है 'बागी 3' का 'डू यू लव मी' गाना?

Image
टाइगर श्रॉफ की फिल्म '' का मच अवेटेड सॉन्ग 'डू यू लव' में आउट होते ही कॉन्ट्रोवर्सी में उलझ गया है। अब ब्रिटिश रेकॉर्ड प्रड्यूसर TroyBoi ने टी-सीरीज पर जमकर गुस्सा निकाला है। उनका आरोप है कि यह गाना उनके गाने 'Do You' की नकल है। इंस्टा स्टोरी पर निकाली भड़ास TroyBoi ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जमकर गुस्सा जताया है। उन्होंने लिखा है, कितनी अजीब बात है कि मेरा लेटेस्ट गाना भारत को समर्पित था और यह हो गया... उन्होंने अपने गाने की क्लिप और दिशा वाले गाने का टीजर विडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, यह काफी वायरल हो रहा है। 'सस्ती कॉपी' से की तुलना इतना ही नहीं उन्होंने स्टोरी में यह भी लिखा कि उन्हें माइकल जैक्शन के 'थ्रिलर' विडियो की याद आ गई जिसे चिरंजीवी के एक गाने में कॉपी किया गया था। उन्होंने इसका विडियो भी शेयर किया है। 'बागी 3' टीम का बयान- खरीदे किसी और से राइट्स वहीं 'बागी 3' के मेकर्स ने यह स्टेटमेंट भी जारी किया है कि उन्होंने लेबनीज फैमिली बैंड The Bendaly Family के 2012 के ट्रैक के राइट्स खरीदे हैं। टी-सीरीज ने इ...

प्रियंका से एज गैप पर अब बोले निक जोनस

Image
और उनके पति निक जोनस जब भी साथ होते हैं, उनकी केमिस्ट्री इंटरनेट पर छा जाती है। शादी के बाद से दोनों रिलेशनशिप गोल सेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों की उम्र के अंतर पर अक्सर बातें होती रहती हैं। सिंगिंग रिऐलिटी शो की को-जज को निक ने दिया जवाब निक एक सिंगिंग रिऐलिटी शो को जज र रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने और अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा की उम्र के अंतर पर बात की। को-जज केली ने बातचीत के दौरान उनसे कहा, 'मैं 37 साल की हूं, आप 27 के हैं ना?' इस पर निक जोनस ने जवाब दिया, 'मेरी पत्नी 37 साल की हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता।' प्रियंका ने दिया था यह जवाब शायद यह पहला मौका है जब निक ने अपने एज डिफरेंस पर ऐसे जवाब दिया। वहीं प्रियंका ETimes के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस पर बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा था 'इससे मुझे परेशानी नहीं है। मुझे लगता है कि मीडिया ट्रोल्स को ज्यादा महत्व देती है। मुझे नहीं लगता है कि एक सिलेब्रिटी के तौर पर हम लोग ट्रोल्स पर इतना ध्यान देते हैं। मैं अपनी जिंदगी 150 लोगों की राय पर अपनी जिंदगी नहीं बदल सकती। इससे मुझे फर्क भी नहीं पड़ता।' '...

जैसा है वैसा ही रहने दो 'छैंया छैंया': मलाइका

Image
बॉलिवुड की स्टाइलिश दीवा ने साल 1998 में फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान के साथ आइटम सॉन्ग '' कर रातोंरात तहलका मचा दिया था। आजकल का दौर चल रहा है, हालांकि मलाइका का कहना है कि एआर रहमान के कंपोज किए इस गाने के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए और गाने का केवल ऑरिजनल वर्जन ही रहना चाहिए। बता दें कि इस सुपरहिट गाने को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने अपनी आवाज दी थी और यह आज भी बेहतरीन डांस नंबर में से एक माना जाता है। इस गाने का विडियो इतने सालों बाद अभी भी काफी पॉप्युलर है। हाल में मलाइका ने एक डांस रिऐलिटी शो पर इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि जब भी कोई इस गाने को सुनेगा तो वह तुरंत थिरकने लगता है। यह एक आइकॉनिक गाना है। इस गाने के रिक्रिऐशन के बारे में मलाइका ने कहा, 'आजकल के दौर में रीमिक्स का काफी चलन चल रहा है। मुझे लगता है कि कुछ गाने ऐसे हैं जिनके साथ कभी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। ये गाने खास हैं। साल भर में शायद 5 या 10 गाने ही ऐसे आते हैं जो खास होते हैं और 'छैंया छैंया' उनमें से एक है। इसके साथ छेड़खानी न करें, इसे ऑरिजनल रहने दें और यह ज...

आते ही छा गया 'बागी 3' का आइटम सॉन्ग

Image
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' का गाना 'डू यू लव मी' रिलीज होने के पहले से ही लोगों के दिमाग पर छाया हुआ है। इस गाने में दिशा पाटनी हैं और इसका टीजर आउट होने के बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट है। अब यह गाना भी रिलीज हो चुका है। छा गए टाइगर-दिशा 'बागी 3' के मेकर्स ने इसके ओरिजनल ट्रैक के राइट्स एक लेबनीज बैंड The Bendaly Family से खरीदे हैं। अब इसको तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है। इस गाने में फैंस की पसंदीदा टाइगर और दिशा की जोड़ी भी नजर आ रही है। यहां देखें गाना... काफी स्टनिंग दिख रही हैं दिशा गाने में लोग दिशा के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 'डू यू लव मी' गाना 'दस बहाने 2.0' और 'भंकस' की तरह म्यूजिक चार्ट्स में शामिल हो जाएगा। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया है। फिल्म के ऐक्शन सीन्स के चर्चे फिल्म का ट्रेलर फैंस को पहले ही काफी पसंद आ चुका है। इसमें टाइगर के ऐक्शंस की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। इसमें रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे अहम किरदारों में...