जानें, 'भूत' ने अब तक BO पर की कितनी कमाई
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद विकी कौशल पर्दे पर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि फिल्म लोगों को ज्यादा नहीं लुभा पाई, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने निराश किया है। ड्रॉप हुआ फिल्म का कलेक्शन Box Office India की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मंगलवार को डोमेस्टिक सर्किट में सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी। फिल्म में 10 से 12 फीसदी ड्रॉप के बाद इसकी टोटल कमाई 19.75 करोड़ रुपये पहुंच पाई है। अब डोमेस्टिक सर्किट में इसके संभलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। मेट्रो सिटीज में अच्छी कमाई साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई, पुणे और बंगलुरु जैसी मेट्रो सिटीज में अच्छी कमाई की है। वहीं नॉर्थ और राजस्थान, सीपी बरार, गुजरात के दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया। ' शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से था क्लैश फिल्म '' को भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी कैमियो में हैं। फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/391aU0B
Comments
Post a Comment