'कैथी' रीमेक में रितिक या सलमान नहीं तो कौन?
बॉलिवुड में इस समय साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। साउथ की रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और बॉलिवुड के बड़े स्टार्स इनमें काम कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक बनाए जाने की काफी खबरें आ रही थीं जो बाद में कन्फर्म हो गई थीं। फिल्म का हिंदी रीमेक बनने की खबर कन्फर्म होने के बाद यह दावा किया जा रहा था कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए या से संपर्क किया जा सकता है। हालांकि 'पिंकविला' की रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी इस फिल्म में कास्ट नहीं किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कार्ती वाले लीड रोल के लिए के नाम पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अजय ने ऑरिजनल तमिल फिल्म देखी है और हिंदी फिल्म का नरेशन भी सुना है। अजय भी इस फइल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अजय देवगन को फिल्म में साइन करने की प्रक्रिया चल रही है और उसके बाद ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा। वैसे बता दें कि अजय की पिछली रिलीज फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। इस समय अजय देवगन फिल्म 'मैदान' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास RRR और 'चाणक्य' जैसी फिल्में भी हैं। माना जा रहा है कि 'कैथी' के हिंदी रीमेक की शूटिंग इसी साल के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2umDyKC
Comments
Post a Comment