आ रही है 'हीरोपंती 2', फर्स्ट लुक भी आया सामने
ऐक्टर टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए गुड न्यूज है। अगले साल उनकी हिट फिल्म 'हीरोपंती' का सेकंड पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है और फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है। टाइगर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पोस्टर्स शेयर किए हैं जिनमें वह फिर से ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहले पोस्टर में वह गन्स के इर्द-गिर्द दिख रहे हैं जबकि दूसरे में वह गन लिए हुए खड़े हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'द वर्ल्ड वॉन्ट्स हिम डेड।' 16 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, 'यह मेरे लिए बेहद स्पेशल है। मेरे मेंटर साजिद सर के साथ एक और फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना मेरी खुशकिस्मती है।' इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है। यह फिल्म 16 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अहमद खान करेंगे डायरेक्शन इस तरह एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला पावर पैक फ्रैंचाइजी के लिए तैयार हैं। फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे। पहले पार्ट का निर्देशन शब्बीर खान ने किया था। कृति होंगी या नहीं, अभी क्लियर नहीं 'हीरीपंती' में टाइगर के ऑपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया था। दूसरे पार्ट में भी लीड ऐक्ट्रेस कृति ही होंगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि मेकर्स को सीक्वल के लिए मजेदार स्क्रिप्ट मिल गई है और मई 2020 से फिल्म पर काम शुरू होगा। बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही 'हीरोपंती' पहले पार्ट में टाइगर और कृति के अलावा प्रकाश राज भी अहम किरदार में थे। केवल 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज ओपनिंग वीकेंड में 21 करोड़ कमा लिए थे। 6 मार्च को रिलीज हो रही 'बागी 3' बता दें, टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बागी 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VpS2ER
Comments
Post a Comment