सरॉगेसी पर भड़कीं रंगोली, सुष्मिता को सलाम

हाल में कंगना रनौत की बहन ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की थी कि वह एक बच्ची को जल्द ही गोद लेने वाली हैं। इसके साथ ही रंगोली ने उन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की भी आलोचना की थी जिन्होंने के जरिए बच्चे पैदा किए हैं। बता दें कि हाल में शिल्पा शेट्टी सरॉगेसी के जरिए एक बच्ची की मां बनी हैं। इसी क्रम में अब रंगोली ने एक बार फिर ट्वीट कर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की तारीफ की है जिन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है। ट्विटर पर रंगोली ने लिखा, 'मैं सुष्मिता सेन को सैल्यूट करती हूं। केवल मेरे जीन और क्रोमोसोम टाइप वाली मां नहीं बल्कि एक मां हमेशा किसी भी बच्चे के लिए मां हो सकती है। मीडिया को ऐसे पैरंट्स को प्रोत्साहित करने की जरूरत है जो अपने क्रोमोसोम टाइप इमोशंस से परे जाते हैं और जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचते हैं।' बता दें कि हाल में एक इवेंट में सुष्मिता सेन ने बच्चियों को गोद लिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी। यहां उन्होंने कहा था कि उन्होंने 24 साल उम्र में मां बनने का फैसला लिया था। सुष्मिता ने कहा कि उनके इस फैसले से उनके जीवन में स्थायित्व आया। गौरतलब है कि सुष्मिता ने साल 2000 में रिनी को जबकि 2010 में अलीशा को गोद लिया था। रंगोली ने ट्विटर पर सरॉगेसी का विरोध करते हुए लिखा, 'बढ़ती जनसंख्या और बिगड़ते पर्यावरण के बीच कई युवा महिलाएं और कपल पैरंट्स बनने की अपनी इच्छा को किसलिए छोड़ रहे हैं? ये अमीर और मशहूर लोग जो बच्चों को गोद लेने के बजाय लैब में नए बच्चे तैयार करवा रहे हैं, आखिर क्यों ये लोग ऐसे बच्चों को गोद नहीं ले सकते जो भूख से मर रहे हैं और उन्हें घर की जरूरत है? जाहिर मीडिया इन सवालों को नहीं उठाता है, अब ये लोग बच्चों का लिंग निर्धारण भी करवा रहे हैं। ये रईस और मशहूर लोग अपनी एक फर्जी खुशहाल तस्वीर, फर्जी अफेयर, फर्जी शादियों और फर्जी पैरंटिंग के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।' गौरतलब है कि रंगोली ने हाल में बताया था कि उन्होंने अपने पति के साथ एक बच्ची को गोद लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कंगना ने इस बच्ची का नाम गंगा रखा है। वैसे बता दें कि सरॉगेसी के जरिए पैरंट्स बनने वालों की बॉलिवुड में लिस्ट लंबी है। इन लोगों में शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर, सनी लियोनी, लीजा रे, फराह खान, एकता कपूर और करण जौहर जैसे शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3a4dWl7

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार