तापसी पन्नू ने बताया, जब उनका दिल टूट गया था
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की अगली फिल्म '' रिलीज के लिए तैयार है। पिछली बार तापसी पन्नू फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई दी थीं। पिछली कई फिल्मों से तापसी की ऐक्टिंग स्किल्स की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि तापसी पन्नू को अपनी फिल्मों के मिलने वाले रिस्पॉन्स से दिल टूट जाता है। मूवी रिव्यू: एक हालिया इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि अवॉर्ड फंक्शन में कई बार ज्यूरी के लोग उन पर मेहरबान नहीं रहते हैं। तापसी ने कहा कि भले ही ऑडियंस की पसंद को सबसे ऊपर माना जाता हो लेकिन कई बार उनका दिल टूट जाता है जब उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी अवॉर्ड नहीं मिलता है। इस बारे में बात करते हुए तापसी ने एक न्यूज पोर्टल से कहा जब साल 2016 में रिलीज हुई शूजित सरकार की फिल्म 'पिंक' को अवॉर्ड नहीं मिला था तो उनका दिल टूट गया था। तापसी ने आगे कहा कि उन्हें अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी नहीं किया गया था। जहां तक कि उन्हें एक-दो जगह नॉमिनेट भी किया गया तो उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला जबकि लोगों को फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगी थी। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर ने भी मुझसे कहा था कि अवॉर्ड जीतने के लिए तैयार रहो। इस बारे में बात करते हुए तापसी ने आगे कहा कि एक लड़की जो फिल्म इंडस्ट्री में नई है और उसे बहुत सारी उम्मीदें हैं, लेकिन जब उसे प्रोत्साहन नहीं मिलता तो उसके भीतर काफी कुछ टूट जाता है। हालांकि तापसी ने यह भी कहा कि आगे उन्हें इतना बुरा नहीं लगा क्योंकि जब उन्हें अवॉर्ड्स मिले तो आगे फिर कभी उनका दिल नहीं टूटा। वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी की फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह विक्रांत मैसी के साथ 'हसीन दिलरुबा', स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' और क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक 'शाबास मितु' में काम कर रही हैं। इसके अलावा तापसी फिल्म 'लूप लपेटा' में भी काम कर रही हैं जो जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी अडैप्टेशन है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vjBX8Z
Comments
Post a Comment