प्रभास को लेकर बड़ा ऐलान, जानें डीटेल
'' फेम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। साउथ में प्रभास को लेकर एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है। निर्माता कंपनी 'वैजयंती मूवीज' ने इसे लेकर ऐलान कर दिया है। बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'महानती' के निर्देशक नाग आश्विन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू हो जाएगी। वैजयंती मूवीज ने इसकी जानकारी देते हुए 28 सेकंड का एक विडियो शेयर किया गया है। इस विडियो में यह जानकारी दी गई है कि वैजयंती के 50 साल पूरे हुए हैं और अब कंपनी मेगास्टार प्रभास के साथ अगली फिल्म करने जा रही है। वैजयंती एंटरटेनमेंट के फाउंडर सी. अश्विन दत्त साउथ में काफी फेमस हैं। उन्हें बड़े बजट की बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। बता दें कि 'बाहुबली' के बाद प्रभास साउथ के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं। वह बॉलिवुड में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी अब प्रभास काफी लोकप्रिय हैं। उनके लाखों फॉलोवर्स हैं और सभी को उनकी फिल्मों का अब बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रभास के साथ नई फिल्म ऐसे में यह एक बड़ा ऐलान है। साउथ में को लेकर काफी चर्चा रही है। इस बीच अब वैजयंती मूवीज ने सभी तरह के अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि प्रभास अब उनके साथ फिल्म करने जा रहे हैं। वैजयंती मूवीज बनाती है बड़ी फिल्में बता दें कि वैजयंती मूवीज के तहत बड़े बजट की कई फिल्में बनी हैं। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रेकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि अभी फिल्म या उसके सब्जेक्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस को अब फिल्म के सब्जेक्ट का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लेकर भी खुलासा कर दिया जाएगा। बॉलिवुड में अभी कुछ खास नहीं कर पाए हैं प्रभास बता दें कि बॉलिवुड में प्रभास की ऐक्शन फिल्म 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि उनकी लोकप्रियता में इससे कोई कमी नहीं आई है। फैंस अब भी चाहते हैं कि प्रभास बॉलिवुड की बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32sVlfL
Comments
Post a Comment