'थप्पड़' के विरोध पर आया तापसी पन्नू का जवाब
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' के रिलीज होने से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया। लोग फिल्म की लीड तापसी पन्नू के ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से फिल्म पर बैन की मांग कर रहे थे। अब इस मामले पर तापसी का बयान आया है। प्रफेशन पर नहीं पड़ना चाहिए पर्सनल व्यू का असर तापसी बॉलिवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बेबाक होकर अपने विचार रखती हैं। उनकी फिल्मों की चॉइस में भी उनकी बोल्ड ओपेनियन की झलक दिखाई देती है। Etimes से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले में कहा, 'मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।' फिल्म से बड़ा नहीं है ऐक्टर तापसी ने कहा, 'किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है। क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे। एक ऐक्टर कभी भी फिल्म से बड़ा नहीं होता। एक फिल्म में सैकड़ों लोग काम करते हैं। किसी एक ऐक्टर की सामाजिक और राजनीतिक विचारधारा पर फिल्म देखना न देखना तय करना मूर्खता है।' शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट में लिया था हिस्सा बता दें कि तापसी ने शांतिपूर्ण तरीके से मुंबई में प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। उन्होंने पहले बताया था कि उन्हें CAA के बारे में पता नहीं है क्योंकि इसे पढ़ा नहीं है लेकिन जेएनयू स्टूडेंट्स के साथ मारपीट के विजुअल्स से उन्हें बुरा लगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2wg9xg0
Comments
Post a Comment