रेप और जबरन ओरल सेक्स, प्रड्यूसर दोषी करार
मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीन्स्टीन पर कई हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस और उनकी सहयोगियों ने जबरन सेक्स करने या छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। सोमवार को न्यू यॉर्क की एक कोर्ट ने वीन्सटीन को और एक यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया है। पिछले 2 सालों से हार्वी पर लगे इन आरोपों की जांच की जा रही थी। क्या था आरोप?67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए संभव है कि उन्हें उम्र कैद की सजा हो। की एक प्रॉडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक उभरती हुई अभिनेत्री ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। कई बड़ी हिरोइनों ने लगाए आरोपहार्वी वीन्सटीन की सजा की घोषणा आने वाली तारीख को की जाएगी। बता दें कि हॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने हार्वी पर रेप या यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन हिरोइनों में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, ऐश्ली जूड, उमा थरमन जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39XjJZF
Comments
Post a Comment