सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने डोनेट किए 1.25Cr
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता से लेकर खास लोग तक लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। इस बीच साउथ के सुपरस्टार ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी तिजोरियां खोल दी हैं। संक्रमित लोगों के इलाज और लॉकडाउन से पीड़ितों के लिए सिलेब्रिटीज बढ़-चढ़कर पैसे दान कर रहे हैं। प्रभास और पवन कल्याण के बाद अब अल्लू अर्जुन ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए हैं। आंध्र, तेलंगाना और केरल की मददसोशल मीडिया के जरिए भी तमाम सेलिब्रिटी लोगों को घरों में रहने और सर्तकता बरतने की सलाह दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अपनी इस मदद की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है। इस मुश्किल घड़ी में मैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे।' वीडियो पोस्ट कर दिया यह मेसेज अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'नमस्ते, मैं अल्लू अर्जुन हूं। कोविड-19 की आंधी ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है और हमारी दैनिक जिंदगी बदल दी है। लेकिन इस समय भी, हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, सैनिक, पुलिसवले और बहुत से दूसरे सेक्टर्स के लोगों ने समाज के लिए महान योगदान दिया है। उन सभी से प्रेरणा लेकर मैं भी एक छोटी सा काम कर रहा हूं।' 'हम इसे जल्द खत्म कर देंगे'ऐक्टर ने आगे कहा, 'पूरी मानवता के साथ, मैं 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए देना चाहता हूं। हम सभी जानते हैं कि इस महामारी से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम नियमित तौर पर हाथ धोएं और आइसोलेशन में रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि एकजुट होकर हम इसे जल्द ही खत्म कर देंगे।' प्रभास ने दिए 4 करोड़ रुपयेबता दें कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से प्रभास ने 4 करोड़ रुपये, पवन कल्याण ने 2 करोड़ रुपये दान किए हैं। इनके अलावा महेश बाबू, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर और रजनीकांत ने भी लाखों-करोड़ों रुपये लोगों की मदद के लिए दिए हैं। जनवरी में रिलीज हुई थी फिल्मवर्क फ्रंट पर अल्लू अर्जुन आखिरी बार पूजा हेगड़े के साथ Ala Vaikunthapurramloo फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म जनवरी महीने में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3byb9l0
Comments
Post a Comment