2.5 लाख दान, भोजपुरी ऐक्ट्रेस की PM से अपील
भोजपुरी सिनेमा की टॉप ऐक्ट्रेस अब कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आई हैं। आम्रपाली ने 2.5 लाख रुपये मदद की घोषणा की है। इसमें से एक लाख रुपये यूपी सीएम राहत कोष में, एक लाख रुपये बिहार सीएम राहत कोष में और 50 हजार रुपये महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में जमा करने का उन्होंने ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के अन्य स्टार्स के साथ समाज के सभी तबके से अपील की है कि वे जितने सक्षम हैं, इस महामारी के समय देश की मदद जरूर करें। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में आम्रपाली दुबे ने कहा, यह समय यह देखने का नहीं है कि कौन कब मदद कर रहा है। यह समय आगे बढ़कर मदद कर रहा है। जिसके पास जितना भी सामर्थ्य हो, मदद जरूर करे। बता दें कि इससे पहले भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी एक लाख रुपये का दान कर चुकी हैं। 'सबकी मदद जरूर करें' आम्रपाली आगे कहती हैं, 'मैंने अपनी तरफ से छोटी सी मदद की है। इन थोड़े-थोड़े सहयोग से हम बड़ी लड़ाई अक्सर जीतते आए हैं और इस बार भी जीतेंगे। बस हमें घर से बाहर नहीं निकलना है लेकिन अगर कोई भूखा या बेसहारा है तो उसकी मदद जरूर करनी है।' पीएम मोदी और राज्य सरकारों से भी अपील मजदूरों और कामगारों को लेकर आम्रपाली बहुत चिंतित हैं। कहती हैं, 'पीएम नरेंद्र मोदी और सभी राज्य सरकारों से मेरी अपील है कि ये जो मजदूर आज अपने घर जाने के लिए सड़क पर बेहाल स्थिति में दिख रहे हैं। प्लीज इनकी मदद कीजिए। जैसे भी हो इन्हें इनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कीजिए। ये जब तक सड़क पर हैं, खतरा और है। इसके अलावा इनके भोजन, पानी का इंतजाम भी सरकार को देखना होगा।' पीएम मोदी की तारीफ भी आम्रपाली ने पीएम नरेंद्र मोदी के कदमों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने पीएम का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने ऐसे समय पर यह सख्त फैसला लिया जब देश को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। आज अगर हम इटली या अमेरिका के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं तो इसके पीछे पीएम का विजन है। फैंस से की यह अपील फैंस से अपील करते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं, 'हम सभी को यह जंग जीतकर दिखाना है। भारत ने कई बड़े इम्तेहान में खुद को साबित किया है। चुनौतियां जब बड़ी होती हैं तभी देश के लोगों के धैर्य की सबसे बड़ी परीक्षा होती है। मैं तो घर पर रहकर इस लड़ाई में जीत की दुआ कर रही हूं। आप भी घर पर रहिए और देश को जीत दिलाने में मदद कीजिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2wM4Taf
Comments
Post a Comment