कोरोना: कमल के घर के बाहर 'नोटिस', दी सफाई
अभिनेता से राजनेता बने के संक्रमित होने की खबर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। हासन के घर के बाहर क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा होने के बाद से ही यह खबर जंगल की आग की तरफ फैली। अब इस पर खुद हासन को सफाई देनी पड़ी है। हासन ने इस सूचना को खारिज करते हुए कहा कि वह क्वारंटाइन (संक्रमण की स्थिति में घर में खुद को अकेला कर लेना)नहीं है। हासन ने अपनी सफाई में कहा, जिस घर पर यह नोटिस चस्पा हुआ है, वहां तो मैं काफी समय से रह ही नहीं रहा हूं। आप सभी जानते हैं कि वहां से मेरा राजनीतिक ऑफिस संचालित है। ऐसे में इस बात में कोई दम ही नहीं है कि मैं क्वारंटाइन हूं। फैंस से की यह अपील कमल हासन ने आगे कहा, जहां तक नियमों की बात है तो मैं हर निर्देश का बखूबी पालन कर रहा हूं। लोगों से दूरी बनाए हुए हूं। इस महामारी को देखते हुए हम सबको सुरक्षित रहने की जरूरत है। ऐसे में मेरी आप लोगों से भी अपील है कि लोगों से उचित दूरी बनाएं और सभी नियमों का पालन करें। बेटी श्रुति हसन भी घर में हैं 'कैद' बता दें कि यह खबर तब सामने आई है जब हाल ही में कमल हासन ने अपने घर को कोरोना पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल बनाने का ऑफर सरकार को दिया था। कमल हासन की बेटी श्रुति हसन कुछ सप्ताह पहले ही लंदन से लौटी हैं। उन्होंने नियमों के मुताबिक खुद को 14 दिन के लिए घर में बंद किया हुआ है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UIQOCE
Comments
Post a Comment