जैकलिन ने साइन की पवन कल्याण की फिल्म
पिछले साल ऐक्ट्रेस ने कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे करने के बाद उन्हें ब्रेक की जरूरत हैं। इसके बाद जैकलिन ब्रेक लेकर लॉस ऐंजिलिस चली गई थीं जहां वह एक ऐक्टिंग स्टूडियो में अपनी ऐक्टिंग स्किल्स सुधारने के लिए क्लासेज ले रही थीं। अब जैकलिन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वापसी के लिए जैकलिन जॉन अब्राहम के साथ वाली 'अटैक' और सलमान खान की 'किक 2' के अलावा साउथ की फिल्मों की ओर भी देख रही हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलिन ने तेलुगू सुपरस्टार के ऑपोजिट एक ऐक्शन-अडवेंचर फिल्म साइन की है। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसे कृष डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें पवन कल्याण का किरदार रॉबिनहुड टाइप का होगा। कृष ने इससे पहले बॉलिवुड में अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' और कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का डायरेक्शन किया था। इन फिल्मों के अलावा कृष साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि यह फिल्म 1870 की एक कहानी होगी जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट से मिलने के लिए कई बार हैदराबाद भी आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जैकलिन ने इस फिल्म के लिए 40 दिन की डेट्स दी हैं और कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के खत्म होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। खबर तो यह भी है कि इस फिल्म के लिए पवन कल्याण ने फरवरी से ही शूटिंग शुरू कर दी थी। हालांकि बाद में कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। बता दें कि इससे पहले जैकलिन ने प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' में भी एक स्पेशल डांस सॉन्ग में परफॉर्मेंस दी थी। इससे पता चलता है कि जैकलिन ने खुद को साउथ की इंडस्ट्री के लिए भी ओपन रखा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QY9fSR
Comments
Post a Comment