सिर्फ मदद की बाते ही कर रहा है बी-टाउन FWICE

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम पूरी तरह से बंद है। ऐसे में फिल्म फेडरेशन से जुड़े छोटे-मोटे वर्कर्स और मजदूरों के घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा। उनकी मदद के लिए अब तक कोई बड़ा सिलेब सामने नहीं आया। इस बात पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के प्रेजिडेंट अशोक दुबे ने अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। फेडरेशन तक नहीं पहुंची मदद नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में के प्रेजिडेंट अशोक दुबे बताते हैं, 'बॉलिवुड के बड़े-बड़े सितारे, जो सोशल मीडिया में फिल्म फेडरेशन के मजदूरों की मदद के लिए बड़ी-बड़ी बातें लिखकर असल जिंदगी के हीरो बनने की कोशिश करते हैं, उनमें से कोई भी अब तक फेडरेशन के पास या किसी मजदूर के पास मदद पहुंचाने नहीं गया। बॉलिवुड एशिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और हमारी फेडरेशन से 25 लाख लोग जुड़े हैं। इस समय फेडरेशन में डेली वेजेस के हिसाब से काम करने वाले लगभग 25 से 30 हजार मजदूर ऐक्टिव हैं, आज बहुत से मजदूरों के घर मे चूल्हा नहीं जल रहा, क्योंकि काम बंद है। अमिताभ बच्चन की तरफ से नहीं आया जवाब अशोक ने कहा, बॉलिवुड के यह फिल्मी और सोशल मीडिया के हीरो, वैसे तो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज जब मौका पड़ रहा है तब कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा। अमिताभ बच्चन जैसे महानायक ने एक बार मुझे कहा था कि फेडरेशन से जुड़े मजदूरों की मदद करनी हो तो मुझे याद करना। आज जब जरूरत है तो वह चुप्पी साधकर बैठे हैं। अमिताभ बच्चन को फोन पर सूचना दी गई तो मेल करने के लिए कहा, जब मेल किया तो 3 दिन हो गए कोई जवाब नहीं आ रहा। मदद के समय खामोशी छा जाती है। बस ऐसा ही हाल पूरे बॉलिवुड वालों का है। अब तक सिर्फ शशि-सुमित प्रॉडक्शन से 50000 रुपये और फ्रेंम्स प्रॉडक्शन कंपनी से 25 लाख का राशन जरूर आ गया है। बाकी लोग ट्विटर पर सिर्फ मदद की बात कर हीरो कर रहे हैं। अब राशन बांटने का समय नहीं अशोक दुबे ने कहा,अब साउथ की रीजनल फिल्म इंडस्ट्री को देखिए, वहां प्रभास ने 4 करोड़ की मदद की, चिरंजीवी ने 1 करोड़, महेश बाबू ने 30 लाख और रजनीकांत ने 50 लाख की मदद की, लेकिन मुंबई की इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने कोई मदद अब तक नहीं कि है। अब राशन बांटने का समय नही है, अब जो भी मदद की जा सकती है वह पैसों से हो सकती हैं। डायरेक्ट उन मजदूरों के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। फिल्म इंडस्टी की इस मदर फेडरेशन में 32 एसोसिएशन हैं। सलमान खान के यहां से आया था फोन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से मजदूरों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'पिछले 4 दिनों सलमान खान प्रॉडक्शन हाउस की सीईओ समीराजी से बात हो रही है, उन्होंने हमारे 25000 वर्कर्स का अकाउंट नंबर मांगा है, वह डायरेक्ट वर्कर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कर रहे हैं। हमने अब तक वर्कर्स के अकाउंट नंबर नहीं भेजे हैं, क्योंकि हमारा ऑफिस बंद है। आ चुके फोन पर नहीं मिली मदद फेडरेशन के सलाहकार अशोक पंडित से सोनम कपूर, मधुर भंडारकर, तब्बू, साजिद नाडियाडवाला सहित कई और लोगों का फोन जरूर आया, लेकिन मदद के नाम पर कोई रकम नहीं आई है। बॉलिवुड में कई सितारे हैं, जैसे अक्षय कुमार और कपिल शर्मा जो सरकार के रिलीफ फंड में पैसे भेज देते हैं, लेकिन जिनके साथ वह काम कर रहे हैं, उन मजदूरों की मदद डायरेक्ट नहीं करते। अब सरकार का फंड हमारे मजदूरों तक तो पहुंचेगा नहीं। अब तक सलमान खान के अलावा किसी और खुद हमसे संपर्क नही किया है। फ्रेंम्स फिल्म कंपनी ने 25 लाख का राशन और शशि सुमित प्रॉडक्शन ने 50000 की रकम मदद में दी है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WQJmbc

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार