रितिक से तलाक, सुजैन खान यह बोली थीं
एक समय था जब बॉलिवुड में और की जोड़ी को सबसे हॉट जोड़ी माना जाता था। यही वजह है कि शादी के 13 बाद अचानक इस कपल ने तलाक का फैसला किया तो हर कोई स्तब्ध रह गया था। इस समय कोरोना की महामारी के कारण सुजैन अपने बच्चों को समय देने के लिए रितिक के घर पर ही रह रही हैं। इन दिनों सुजैन जरूर रितिक के साथ रह रही हैं लेकिन दोनों के बीच रिश्ते खत्म होने के लेकर एक इंटरव्यू में सुजैन ने कहा था, हम अपने जीवन में उस स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां हम दोनों ने मिलकर फैसला लिया था कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा था यह ज्यादा जरूरी है कि हम रिश्तों को लेकर बिल्कुल बेहतर समझ रखें। इसकी जगह की हम झूठ के रिश्ते में बने रहें। 'हम सबसे अच्छे दोस्त हैं' इस इंटरव्यू में सुजैन ने यह भी कहा था कि हम दोनों का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन हम अब भी सबसे अच्छे दोस्त हैं। सुजैन ने कहा था कि इसी कारण से दोनों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है। इस इंटरव्यू में सुजैन ने यह भी खुलासा किया था कि वे मोबाइल चैट के जरिए बहुत बातें करते हैं। इस समय रितिक के घर पर सुजैन सुजैन ने हालांकि यह जरूर कहा था कि बातें होती हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से कहीं जाना वे अक्सर पसंद नहीं करते। सुजैन ने यह माना कि वह दोनों अपने बच्चों को लेकर बेहद गंभीर हैं। यही वजह है कि जब कोरोना का माहौल बना तो सुजैन बिना किसी हिचक अपने बच्चों की देखभाल के लिए रितिक के घर पहुंच गईं। बच्चे हमारी प्राथमिकता सुजैन अब भी कहती हैं कि जहां बात बच्चों की हो तो वहां गिले शिकवे सभी दूर रहकर हमारी प्राथमिकता सिर्फ हमारे बच्चे होते हैं। हम उनके लिए बेहतर माहौल देना चाहते हैं ताकि उन्हें किसी एक की भी कमी महसूस ना हो।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2X05OyA
Comments
Post a Comment